बेटिकट यात्रा अब नहीं पड़ेगी महंगी, ट्रेन में ही मिल जाएगी टिकट

ट्रेन के जनरल क्लास में टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार ने टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी-लंबी कतारों से लोगों को होने वाली परेशानी और फिर बिना टिकट यात्रा पर जुर्माने से राहत देने का फैसला किया है।
दरअसल ट्रेन से सफर के दौरान कई बार आपकी ट्रेन बस कुछ ही पलों में प्लेटफॉर्म से चलने वाली होती है और आप हड़बड़ी में टिकट लेने में कामयाब नहीं हो पाते हैं तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप ट्रेन में सफर के दौरान भी टिकट ले सकते हैं।
रेलवे के इस तोहफे से बिना टिकट यात्रा करने वाले अब बहाने नहीं बना सकते हैं, पर ट्रेन छूटने के डर से बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ने वालों के लिए यह बेहद अच्छी खबर है।
बस देना होगा 10 रुपए का अतिरिक्त शुल्क
रेलवे ने अप्रैल से ट्रेनों में ही टिकट देने की व्यवस्था शुरू को लागू कर दिया है। यात्री ट्रेन में टी.टी.ई. से संपर्क कर टिकट ले सकते हैं। बस आपको एक जागरूक नागरिक की तरह टी.टी.ई. को बताना होगा कि किस कारण से आप बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं। उसके बाद टीटीई आपको टिकट काटकर देगा। टीटीई संबंधित यात्री से तय किराए के साथ ही 10 रुपए अतिरिक्त शुल्क लेकर हैंड हेल्ड मशीन से टिकट निकालकर देगा।
अभी सुपरफास्ट ट्रेनों में शुरू हुई है ये सुविधा
आरक्षित टिकट देने की यह सुविधा केवल सुपरफास्ट ट्रेनों में शुरू हुई है जो कि बाद में व्यापक पैमाने पर शुरू हो सकती है। यह हैंड हेल्ड मशीन रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के सर्वर से कनेक्ट होती है। जैसे ही यात्री टिकट मांगेगा, मशीन में नाम और जगह डालते ही टिकट निकल आएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
