उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच अचानक तेज हवाऐं चलीं। इससे लोगों ने गर्मी से राहत मेहसूस की। धूल भरी आंधी का यातायात पर असर रहा और वाहनों की रफ्तातर कुछ देर के लिए थम गई। अब लखनऊ मौसम विभाग ने शनिवार से लेकर अगले तीन दिन आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। तो वहीं प्रदेश के एक जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को धूल भरी आंधी चलने के साथ ही तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई। प्रदेश में 11 मई से लेकर 13 मई तक बारिश की संभावना जताई जा रही है।
यहां होगी बारिश
प्रदेश में 12 मई को पूर्व और पश्चिम के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लखनऊ आईएमडी ने सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मरेठ, मुरादाबाद, बदायूं, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, ज्योतिबाफुले नगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खैरी, सीतापुर, हरदोई, श्रावस्ती बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गौरखपुर, कुशीनगर, संत कबीरनगर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।