
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित Z-Morh टनल का उद्घाटन किया। 8,650 फीट की ऊंचाई पर बनी यह टनल सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने के साथ-साथ लद्दाख को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल Manoj Sinha, मुख्यमंत्री Umar Abdullah और केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “Z-Morh टनल न केवल भौगोलिक बाधाओं को समाप्त करती है, बल्कि यह विकास और सुरक्षा का प्रतीक भी है। यह टनल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
Tunnel की उपयोगिता
Jammu & Kashmir: Prime Minister @narendramodi ji inaugurates the Z-Morh tunnel in Sonamarg today. pic.twitter.com/kOwEMd65tr
— Prathap Simha (@mepratap) January 13, 2025
Tunnel में 7.5 मीटर चौड़ा एक समानांतर आपातकालीन मार्ग है, जो किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में राहत कार्यों में मदद करेगा। Z-Morh टनल लद्दाख क्षेत्र को हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान करने के साथ-साथ देश की सैन्य जरूरतों को भी मजबूत करेगा। यह टनल क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी एक अहम कड़ी साबित होगी।
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई, प्रमुख चौराहों पर चेक-प्वाइंट्स बनाए गए और गाड़ियों की सघन जांच की गई। इसके अलावा नियमित गश्त सुनिश्चित की गई ताकि कार्यक्रम निर्बाध और सुरक्षित रहे।
टनल के निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन को नई गति मिलेगी। Sonmarg और Gagangir जैसे लोकप्रिय स्थलों तक बेहतर कनेक्टिविटी स्थानीय समुदाय को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी। साथ ही यह टनल राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम है, क्योंकि यह सालभर सैन्य परिवहन को सुगम बनाए रखेगी।