लोकसभा में बुधवार को बड़ी मशक्कत के बाद दोपहर के बाद कार्यवाही चली तो आपदा प्रबंधन संशोधन बिल 2024 पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में जबरदस्त तू-तू, मैं-मैं हो गई।
दरअसल, कल्याण बनर्जी ने सिंधिया को लेडी किलर तक कह दिया। इसके बाद संसद में हंगामा हो गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बनर्जी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये निजी हमला है। बवाल बढ़ता देख कल्याण बनर्जी ने माफी मांग ली, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ।
बिल पर हो रही थी चर्चा
मामला तब शुरू हुआ, जब लोकसभा में आपदा प्रबंधन संशोधन बिल 2024 पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें टोकते हुए कहा कि सदन में केवल आवाज उठाकर झूठ को सच में बदलने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।
पढ़िए दोनों नेताओं के बीच पूरी बहस को…
सिंधिया– किसके चेहरे पर खलबली है और किसके चेहरे पर मुस्कुराहट है आप खुद देख सकते हैं।
बनर्जी- अरे सुन लीजिए न…सिंधिया जी! आप बहुत सुंदर दिखते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप सुंदर आदमी हैं, आदमी विलेन भी हो सकता है। आप बहुत बड़ा फैमिली से हैं हमको छोटा करेंगे। क्या सोचते हैं आप सुंदर हैं तो सबकुछ हैं, सिंधिया फैमिली से हैं तो राजा हैं क्या?
सिंधिया- इनके कमेंट पर मैं ऑब्जेक्शन लेता हूं, इन्होंने व्यक्तिगत टिप्पणी की है। मेरे परिवार पर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे तो उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।
स्पीकर ओमबिरला- सदस्य विधेयक पर चर्चा करें, एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी न करें।
बनर्जी- उन्होंने मुझ पर पहले व्यक्तिगत हमला किया…जरा मैं खलबला गया। ड्यूटी है बोलके जो मर्जी बोल देंगे। आप बहुत ब्यूटीफुल हैं, बहुत हैंडसम बहुत सुंदर हैं, आप लेडी किलर हैं। (इसके बाद शोर होने लगता है) आप महाराजा की फैमिली से हैं तो जो मर्जी बोल देंगे।
सिंधिया- यहां आकर व्यक्तिगत टिप्पणी करेंगे तो इनको बोलने नहीं देंगे, बिल्कुल बोलने नहीं देंगे…।
इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर टीएमसी सांसद बनर्जी ने सिंधिया से माफी मांगी, लेकिन सिंधिया ने कहा कि बनर्जी को महिलाओं से भी माफी मांगनी चाहिए।
बनर्जी- मैं सिंधिया या किसी और को आहत नहीं करना चाहता था इसलिए मैं माफी मांगता हूं।
सिंधिया– टीएमसी सांसद बनर्जी ने माफी मांगी है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम सब इस सदन में देश के विकास में योगदान देने की इच्छा से आते हैं। सभी का आत्मसम्मान है, इससे कोई समझौता नहीं करेगा। हमारी नीतियों और विचारों पर आप सवाल कर सकते हैं, लेकिन पर्सनल अटैक नहीं करें। उन्होंने माफी मांगी है, लेकिन मैं उन्हें माफ नहीं करूंगा क्योंकि उन्होंने व्यक्तिगत टिप्पणी की है। उन्होंने सिर्फ मेरा ही नहीं देश की महिलाओं का भी अपमान किया है।