विश्व स्वास्थ्य दिवस: यूपी में कोरोना से लड़ने के लिए ऐसे दी जाएगी डोज

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामले के बाद अब प्रदेश में खास नीति बनाई जा रही है। कोरोना के बढ़ते कारण को ध्यान में रखते हुए विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर खास नीति बनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित प्रसाद ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर 03 अप्रैल तक जिन व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली है, उन्हें लॉटरी के माध्यम से उपहार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1.50 से पौने 02 लाख कोविड टेस्ट करने का लक्ष्य प्रदेश में रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की डोज को आगे बढ़ाने के लिए और 45 साल से ऊपर उम्र के लोगों को दवा तक पहुंचाने के लिए खास नीति बनाई जा रही है।
कोरोना का कहर : डीयू और जेएनयू ने बनाए खास नियम, लगाई ये पाबंदियां
उन्होंने कहा कि अब कोविड संक्रमण को देखते हुए अत्यधिक सावधान रहना जरूरी है। सभी लोग मास्क पहने, सुमन-के फार्मूले का उपयोग करते हुए हाथ धोना चाहिए। ये। इस फार्मूले में हाथ को सीधा, उल्टा, मुट्ठी, नाखून, कलाई को 30 से 40 सेकेण्ड तक धोना आवश्यक है। मास्क का प्रयोग समाज के प्रति जिम्मेदारी व सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन है। इसे जन आंदोलन बनाना होगा।
कोरोना की लहर: यूपी में 11 अप्रैल तक 8वीं क्लास तक के स्कूल बंद, इन राज्यों में बढ़ी पाबंदियां

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित प्रसाद ने बताया कि इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। अपने हाथ को साबुन-पानी से निरन्तर धोते रहें। कम से कम 30 सेकण्ड तक हाथ धोते रहें, जिससे विषाणु नष्ट हो जायें और अन्य लोगों से दो-गज की दूरी अवश्य बनाएं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि घर के बड़े-बुजुर्गों का टीकाकरण अवश्य कराएं। संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करना चाहिए।
नक्सलियों को उनके ही घर में घेरकर मारने की तैयारी, गृह मंत्रालय ने रचा चक्रव्यूह
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
