बैलून में बैठकर अंतरिक्ष से निहारेंगे नीला ग्रह, एक करोड़ होगा किराया

अब अंतरिक्ष से नीले ग्रह को निहारने का सपना सच होने वाला है। फ्लोरिडा की अंतरिक्ष पर्यटन कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव ने हाइड्रोजन बैलून से अंतरिक्ष की सैर कराने वाली नेप्च्यून कैप्सूल का सफल परीक्षण पूरा कर लिया। यान की उड़ान अगले साल शुरू होने की तैयारी है।

परीक्षण में एक लाख फीट ऊपर तक गया यान

परीक्षण में अंतरिक्ष यान नेप्च्यून ने छह घंटे की यात्रा की। वह पृथ्वी के वायुमंडल के 99 फीसदी से ऊपर (लगभग एक लाख फीट) गया, फिर पैराशूट से धीरे-धीरे नीचे उतरकर समुद्र में गिर गया।

यात्रा के लिए मिलेंगे छह घंटे

* हाइड्रोजन बैलून दो घंटे में धरती से एक लाख फीट की ऊंचाई तक पहुंचेगा।

*वहां पहुंचने पर केबिन से दृश्यों का आनंद लेने के लिए दो घंटे मिलेगा।

* अगले दो घंटे में बैलून लैंड करेगा।

लग्जरी सुविधाओं से लैश होगा यान

स्पेस पर्सपेक्टिव की सीईओ जेन पोयंटर ने कहा कि पहली चालक दल परीक्षण उड़ानें 2025 में शुरू होंगी। यात्रा में वाई-फाई, खाने-पीने की सुविधा, बैठने की जगह तथा लग्जरी सुविधाएं होंगी।

1800 लोगों ने पहले ही बुक करा ली सीट

यह कैप्सूल अत्याधुनिक सुविधाओं से भरा है। इसमें कुल 9 लोगों के बैठने की सुविधा है। यात्रा के लिए करीब 1800 लोगों ने पहले ही बुकिंग करा ली है। इसका किराया एक करोड़ रुपये हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.