लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मणिपुर में हुई हिंसा के बाद मणिपुर में 11 बूथों के मतदान को रद्द कर दिया गया गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि इन 11 बूथों पर फिर से मतदान कराये जाएंगे। मतदान के दौरान मणिपुर के कई स्थानों पर हिंसा कि घटनाएँ हुई थी। अब सोमवार को इन 11 बूथों पर फिर से मतदान कराया जाएगा।
संघर्षग्रस्त राज्य मणिपुर के दो जिलों-इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में फैले इन केंद्रों पर 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मणिपुर के कार्यालय ने शनिवार रात एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। इस प्रेस रिलीज में लिखा है, ”भारत के चुनाव आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 58 (2) और 58 ए (2) के तहत निर्देश दिया है कि आईएमपीसी के 11 मतदान केंद्रों के संबंध में 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को जो मतदान हुए हैं, उसे रद्द कर दिया जाएगा और उक्त मतदान केंद्रों पर नए सिरे से मतदान कराने की तारीख 22 अप्रैल 2024 (सोमवार) निर्धारित की गई है, जिसमें मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।”