अब नहीं भरना पड़ेगा ITR फॉर्म, सरकार ला रही ये खास सुविधा
लोगों को हर साल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन सरकार ने अब आपकी इस परेशानी को दूर करने की तैयारी कर ली है। सरकार एक नई योजना ला रही है। इस नई योजना के तरत ITR फाइल करने के लिए आपको सिर्फ एक दस्तखत करने की जरूरत पड़ेगी और इसके आगे का सारा काम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने यह जानकारी दी है।
सुशील चंद्रा ने कहा कि अब लोगों को पहले से भरे हुए ITR फॉर्म मिलेंगे, जिससे उनका काफी समय बच जाएगा। इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तैयारी कर रहा है और एंप्लॉयर या किसी दूसरी संस्था द्वारा काटे गए टीडीएस के आधार पर पहले से भरे फॉर्म की प्रणाली तैयार कर रहा है। इस फॉर्म में अगर कुछ संशोधन करने की जरूरत होगी तो एडिट का विकल्प भी मिलेगा। इसके बाद आपके द्वारा किए गए बदलवा के साथ रिटर्न फाइल हो जाएगा। आयकर विभाग की यह कोशिश टैक्स पेयर्स को आसान प्रक्रिया उपलब्ध कराने के प्रयासों का भी हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : यूपी शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों को मिली राहत, मिलेगा ज्यादा मौका
खबरों के मुताबिक, सुशील चंद्रा ने बताया, इस व्यवस्था से ऐसे लोग भी इनकम टैक्स भरने के लिए प्रेरित होंगे, जो इसकी कठिन प्रक्रिया के चलते नहीं भरते हैं। हालांकि इस काम में करीब एक साल का समय लग सकता है, लेकिन इससे करदाताओं को काफी आसानी हो जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
