कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क यूपी, सरकार ने बढ़ाई सख्ती

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की वजह से उत्तर प्रदेश में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। कोरोना वायरस के नए स्वरुप से देश ही नहीं बल्कि दुनिया के वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है। दक्षिण अफ्रीका सहित तीन अन्य देशों में कोरोना वायरस का नया स्वरूप (वेरिएंट) मिला है। जीनोम सीक्वेसिंग को निगरानी करने वाले इन्साकॉग का मानना है कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट बी.1.1.529 अगर डेल्टा से मिश्रित होता है, तो इसकी वजह से गंभीर संकट के हालात पैदा हो सकते हैं। इस नए वेरिएंट भारतीय वैज्ञानिकों ने चेताया है और कहा है कि भारत में नया स्वरूप बिल्कुल ही प्रवेश नहीं करना चाहिए। ऐसे में सरकार की तरफ से सख्ती बढ़ा दी गई है।
उत्तर प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत 45 लाख लोगों को मिले आवास
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि महामारी अधिनियम-1897 तथा आपदा मोचन अधिनियम 2005 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुप्रयोग में निर्गत किया जा रहा है। आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार के शिथिलता अक्षम्य एवं सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय होगा। अब आदेश के मुताबिक सभी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक उड़ानों से आने वाले यात्रीगण को कोविड धनात्मक पाए जाने की दशा में नियमानुसार कोविड चिकित्सालय में भर्ती होने व क्वारंटाइन अवधि का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।
कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति, मुख्य अतिथि के तौर पर एचबीटीयू के शताब्दी वर्ष समारोह में करेंगे शिरकत
अन्तर्राष्ट्रीय टर्मिनल हेतु निर्धारित प्रोटोकॉलः-
1-सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी।
2-सभी यात्रियों के आगमन पर शत-प्रतिशत निःशुल्क आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट कराया जाएगा।
3-सभी यात्रियों के आगमन पर नाम, मोबाइल नंबर, स्थानीय पता एवं अंतिम गंतव्य का पूर्ण पता नोट किया जाए तथा इसकी एंट्री निर्धारित पोर्टल पर इंटरनेशनल ट्रैवल्र्स कैटेगरी के अंतर्गत किया जाए।
4-सभी यात्रियों को 8 दिनों के होम क्वारंटाइन का अनुपालन करने की हेतु सूचित किया जाए। जिसका फॉलोअप आई0सी0सी0सी0 द्वारा फोन से किया जाये।
5-8 दिन पश्चात आर0टी0पी0सी0आर0 टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का पुनः निःशुल्क आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट किया जाए। प्रथम अथवा द्वितीय आर0टी0पी0सी0आर0 में धनात्मक पाए गए व्यक्तियों का उपचार निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार करना सुनिश्चित किया जाए।
नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट वर्ष 2023-24 में जनता को हो जाएगा समर्पित
डोमेस्टिक टर्मिनल हेतु निर्धारित प्रोटोकॉलः-
1- सभी यात्रियों की थर्मल स्टैंडिंग की जाए।
2-थर्मल स्कैनिंग में लक्षण युक्त पाए गए सभी यात्रियों की आर0टी0पी0सी0आर0 जांच कराई जाए।
3-उपरोक्त के अतिरिक्त रेंडम आधार पर प्रत्येक डोमेस्टिक फ्लाइट से आने वाले यात्रियों में से 10 प्रतिशत यात्रियों की रेंडम आर0टी0पी0सी0आर0 जांच कराई जाए।
4-सभी यात्रियों के आगमन पर नाम, मोबाइल नंबर, स्थानीय पता एवं अंतिम गंतव्य का पूर्ण पता नोट किया जाए तथा इसकी एंट्री निर्धारित पोर्टल पर डॉमेस्टिक ट्रैवल कैटेगरी के अंतर्गत किया जाए।
कोरोना के नए स्वरूप को लेकर वैज्ञानिकों में चिंता, भारत में प्रवेश न करने देने की सलाह
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
