4 अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के लिए रेलवे ने की ये बड़ी तैयारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam 2020) 4 अक्टूबर को ही आयोजित की जाएगी। कोविड-19 (Covid-19) का हवाला देते हुए अभ्यर्थियों की तरफ सिविल सेवा परीक्षा को स्थगित किए जाने की जा रही मांग इंकार कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam 2020) को स्थगित किए जाने से इंकार कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद अब आयोग (UPSC) की तरफ से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। आगामी 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। यूपीएससी (UPSC) की होने वाली इस परीक्षा के लिए रेलवे (Railway) ने भी तैयारी पूरी कर ली है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam 2020) देने वाले परीक्षार्थियों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है।
UPPCS Result 2018: यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर की गोल्ड मेडलिस्ट बिटिया बनी डीएसपी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। आयोग (UPSC) ने कहा, ''सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य है। बिना मास्क (Mask) के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षार्थियों को पारदर्शी बोतलों में अपना सैनिटाइजर लाने की अनुमति होगी।'' यही नहीं यह भी कहा गया है कि परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। उन्हें परीक्षा हॉल/कमरों के साथ परिसरों में भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। बता दें, सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam 2020) 31 मई को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के वास्ते लगाये गये लॉकडाउन (Lockdown) के कारण इसे टाल दिया गया था। आयोग ने अपनी नई डेटसीट में चार अक्टूबर की तारीख तय की है। अब पूरे देश में रविवार को चार अक्टूबर को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 (UPSC Civil Services Prelims Exam 2020) आयोजित करेगा। यही नहीं, अभ्यर्थियों को अपने साथ में प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए, परीक्षार्थियों को अपने फोटो आईडी कार्ड, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड पर दिया गया है, साथ लाना होगा।
UPPCS 2018 Result: सबके लिए मिसाल बना दिव्यांग छात्र, जो करते थे आलोचना, आज दे रहे शाबाशी

रेलवे ने की खास तैयारी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से आयोजित होने वाली परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam 2020) को लेकर जहां आयोग ने तैयारी कर ली है तो वहीं साउथ सेंट्रल रेलवे जोन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। इस खास मौके पर विजयवाड़ा डिविजन ने खास तैयारी की है। यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam 2020) के अभ्यर्थियों के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस खास परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam 2020) को लेकर रेलवे ने तैयारी की है। बता दें, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam 2020) देश के 72 शहरों में 2569 केद्रों पर 4 अक्टूबर को आयोजित होगी। विजयवाड़ा की तरफ से चलने वाली ट्रेन इलुरू, तादेपल्लिगुदेम, निदादावोलू, राजामुंद्री, समालकोट, तुनी, अनाकापल्ली और दुव्वाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।
नगर विकास विभाग में जल्द निकलेंगे हजारों पद, शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
