दो बच्चों की मां ने पास की यूपीएससी की परीक्षा, अब बनेगी आईपीएस अफसर

संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से शुक्रवार की शाम को घोषित किए गए परिणाम में दो बच्चों की मां ने भी परीक्षा पास की है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर सच्ची लगन और मेहतन से कोई भी काम किया जाए तो उसे जरूर हासिल किया जा सकता है। परिवार और नौकरी की जिम्मेदारी संभालते हुए जिस तरह से संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा सर्विसेज को पास किया है, उसकी अब हर तरफ तारीफ हो रही है। यूपीएससी की परीक्षा को पास करने वाली और कोई नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत एसडीएम डॉक्टर बुशरा बानो हैं।
मुश्किलें भी नहीं रोक सकीं विशाखा यादव का रास्ता, यूपीएससी में पाई छठवीं रैंक
फिरोजाबाद जिले की टूंडला तहसील में एसडीएम के पद कार्यरत डॉक्टर बुशरा बानो ने इस बार 234वीं रैंक की हासिल की है। बुशरा बानो इससे पहले भी साल 2018 में सिविल सेवा की परीक्षा कर चुकी है। उन्होंने उस समय 277वीं रैंक हासिल की थी। इससे पहले साल 2017 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके वे एसडीएम के पद चयनित हुई थी। एसडीएम के पद कार्यरत डॉ. बुशरा बानो ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ पति को दिया है। उन्होंने कहा कि सबको संभालते हुए यह परीक्षा की है। यूपीएससी 2020 में 234वीं रैंक आने के बाद वह यहां पर ज्वाइनिंग करेंगी या फिर नहीं यह बाद की है। लेकिन उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का पद लगभग मिलना तय है।
BPSC में टॉपर रहे ओम प्रकाश गुप्ता ने UPSC में पाई सफलता, पिता चलाते हैं किराना स्टोर
बुशरा बानो ने यहां से की पढ़ाई
फिरोजाबाद जिले में इस समय एसडीएम के पद कार्यरत डॉ. बुशरा बानो ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से पीएचडी मैनेजमेंट की पढ़ाई की। इस दौरान बुशरा बानो की शादी कर दी गई थी। शादी के बाद बुशरा बानो अपने पति के साथ में सऊदी अरब चली गई थीं। उनके पति अरशद दुबई में प्रोफेसर थे। साल 2016 में सऊदी अरब से अलीगढ़ वापस आने के बाद में यूपीएससी की की परीक्षा तैयारी की शुरू की थी। उन्होंने यूपीपीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद एसडीएम के पद पर चयनित हुई। साल 2018 में सफलता मिलने के बाद वह टूंडला एसडीएम पद पर कार्यरत हैं। बुशरा बानो ने यूपीएससी की परीक्षा में दूसरी बार सफलता हासिल की है। बुशरा बाना ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 की परीक्षा में उन्होंने 234वीं रैंक हासिल की। बुशरा बानो दो बच्चों की मां है। उन्होंने बताया कि नौकरी के साथ-साथ में मां का रोल भी निभाया। उन्होंने बताया कि दोनों ही बच्चों और नौकरी की जिम्मेदारी संभालने के बाद में प्रतिदिन लगभग 6 घंटे पढ़ाई के लिए समय निकाला था। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है।
UPSC 2020 Exam Final Result: यूपीएससी ने जारी किया परिणाम, बिहार के शुभम कुमार बने टॉपर
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
