UP Unlock: उत्तर प्रदेश के 61 जिलों में एक जून से खुलेंगे बाजार, अभी यहां रहेगी पाबंदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना केसों में कमी आने के बाद सरकार की तरफ से अब कोरोना कर्फ्यू में ढिलाई दी गई है। यूपी सरकार ने एक्टिव केस 600 से कम वाले जिलों से कोरोना कर्फ्यू को हटा लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से रविवार को 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू को हटाने का निण्र्य लिया गया था, लेकिन एक जून से पहले इस लिस्ट में छह जिलों को और जोड लिया गया है। यहां पर आज एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम हो गई है। इस तरह से अब प्रदेश में सिर्फ 14 जिलों में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।
उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोगों का टीकाकरण करने के लिए तैयार स्वास्थ्य विभाग
सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार ने बताया कि आज आए आंकड़ों के आधार पर उत्तर प्रदेश के देवरिया, बागपत, बिजनौर, प्रयागराज, सोनभद्र व मुरादाबाद जिले में भी एक जून मंगलवार से कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि यहां पर भी एक्टिव केस 600 से कम हैं। ऐसे में अब यहां पर भी सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से राहत मिलेगी। वहीं, 600 से अधिक एक्टिव केस वाले लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य 14 जिलों में अभी कोराना कर्फ्यू जारी ही रहेगा।
यूपी में पहली से आठवीं तक के बच्चों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई!

सीएम की तरफ से दी गई राहत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जून से कोरोना कफ्र्यू में छूट देने का ऐलान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी जिले में 600 से कम एक्टिव केस होंगे तो वहां पर छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि सक्रिय कोरोना केस 600 से अधिक हो जाते हैं तो सम्बन्धित जनपद में छूट समाप्त हो जाएगी और अनुमन्य समस्त गतिविधियों पर पुनः रोक लागू हो जाएगी। जिन जनपदों में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 600 से अधिक है, वहां फिलहाल कोई छूट अनुमन्य नहीं होगी। जब इन जनपदों में स्वास्थ्य विभाग की प्रतिदिन कोरोना रिपोर्ट के आधार पर सक्रिय कोरोना केस की कुल संख्या 600 से कम हो जाएगी, तब इन जनपदों में भी सभी छूट स्वतः लागू हो जाएंगी।
उन्होंने कोविड नियंत्रण अभियान से जुड़े फ्रण्टलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी। शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित किये जाएं। कर्मचारियों को रोस्टर निर्धारित कर कार्यालय बुलाया जाए। निजी प्रतिष्ठानों के कार्यालय भी कोविड गाइडलाइन्स के पालन के साथ खुल सकेंगे। सभी सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों के कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित की जाए।
अगर नहीं आईडी तब भी लगेगा टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस

यह रहेंगे अभी भी बंद
कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए काम कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभी कुछ चीजों को पूर्णरूप से बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब एवं शॉपिंग मॉल्स पूर्णतः बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे। माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं, कोचिंग संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति विभागीय आदेशों के अनुरूप होगी। इसके अलावा बेसिक/माध्यमिक/उच्च शिक्षा के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यों हेतु विद्यालय आने-जाने की अनुमति दी गई है। इसके लिए विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यालय तद्नुसार खोलने की अनुमति होगी। यही नहीं, सरकार की तरफ से रेस्टोरेन्ट से होम डिलीवरी की ही केवल अनुमति दी गई है। इसके अतिरिक्त, हाई-वे तथा एक्सप्रेस-वे के किनारे ढाबे तथा ठेले और खोमचे वालों को खोलने की अनुमति, दो गज की दूरी तथा मास्क के साथ दी गई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
