अंतरिम बजट 2019 : 12 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसा पहुंचाएगी सरकार

वित्त मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। यह सरकार का अंतरिम बजट है। अरुण जेटली की तबीयत खराब होने की वजह है पीयूष गोयल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बजट में सरकार किसानों और मजदूरों के लिए काफी कुछ खास लेकर आई है।
सरकार ने अंतरिम बजट 2019 में फसलों की एमएसपी को डेढ़ गुना कर दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी दी गई है। अब 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे। किसानों के खाते में 3 किश्तों में पैसे जाएंगे। इसका फायदा 12 करोड़ किसानों को मिलेगा। यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी योजना। किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
अंतरिम बजट 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना के तहत 60 साल की उम्र पार कर चुके मजदूरों को प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से हर महीने 3000 रुपये पेंशन के तौर पर देगी सरकार।
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि गायों के लिए 'राष्ट्रीय कामधेनु योजना' को मंजूरी, छोटे किसानों को 500 रुपये दिए जाएंगे। गौ माता के लिए सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी, जो जरूरत होगी वो प्रावधान करेगी। पशुपालकों और मछली पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण पर 2 फीसदी की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। सभी किसानों को जो प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे है उन्हें 2 फीसदी और अतिरिक्त 3 फीसदी यानी कुल 5 फीसदी ब्याज छूट दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
