Udit Raj की विवादित टिप्पणी पर सियासी बवाल, Akash Anand ने दी 24 घंटे में गिरफ्तारी की चेतावनी

कांग्रेस नेता Udit Raj द्वारा बसपा प्रमुख मायावती पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद यूपी में सियासी माहौल गरमा गया है। बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने उदित राज की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बहुजन समाज विरोध के लिए तैयार रहेगा। इस बीच मायावती ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस और अवसरवादी नेताओं पर निशाना साधा है।

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मायावती पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “बसपा प्रमुख मायावती ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है, अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है।” इस बयान के सामने आते ही सियासी बवाल मच गया।

बसपा नेता आकाश आनंद ने इस बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए यूपी पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं यूपी पुलिस से साफ कहना चाहता हूँ कि 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर क़ानून के तहत कड़ी कार्यवाही करें, नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है।”

मायावती ने भी दिया जवाब

बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ दल-बदलू और स्वार्थी दलित नेता अपने आकाओं को खुश करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जिनसे बहुजन समाज को सतर्क रहने की जरूरत है।

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस कभी भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की सोच और नीतियों पर खरी नहीं उतर सकती। वे ‘जय बापू, जय भीम’ के नाम पर जितने भी कार्यक्रम करें, लेकिन बाबा साहेब के अनुयायी उनके बहकावे में नहीं आएंगे।”

क्या होगी अगली कार्रवाई?

इस विवाद के बाद बसपा समर्थकों में गुस्सा है और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है। अब देखना होगा कि यूपी पुलिस आकाश आनंद की चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेती है और उदित राज के बयान पर क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.