पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम एक और रिकॉर्ड, यहां भी मारी बाजी

ओमिडयार नेटवर्क द्वारा जारी वर्ष 2017 रिपोर्ट के अनुसार भारत में मोबाइल यूजर्स अपने मोबाइल का 70 प्रतिशत यूज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करता है। अगर बात आंकड़ों की करें तो देश की सवा अरब जनसंख्या में लगभग 70 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास फ़ोन हैं। जिसमें सर्वाधिक युवा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे कई ऐप का यूज करते हैं। इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए राजनेता और राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ रही हैं। ट्विटर की सालाना रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में ट्विटर पर देश के 10 सबसे चर्चित शख्सियतों में से छह राजनेता है।
पीएम मोदी नंबर एक व योगी चौथे नंबर पर
ट्विटर की सालाना रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 की भांति इस वर्ष 2018 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर एक पर है, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता बढ़ी है जिस वहज से वे दूसरे नंबर पर है और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तीसरे पायदान पर हैं। हम चौथे नंबर की बात करें तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौथे नंबर पर हैं और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पांचवे स्थान पर हैं।

पवन कल्याण से पीछे हैं शाहरुख खान
रिपोर्ट के अनुसार बाकी स्थान पर फिल्मी सितारों ने कब्जा कर रखा है। चर्चा में रहने वाले शीर्ष 10 व्यक्तियों में तीन दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार हैं जबकि किंग खान शाहरूख खान बालीवुड के अकेले स्टार हैं जिनका क्रेज ट्विटर पर मजबूत होता जा रहा है, लेकिन वे पवन कल्याण से पीछे हैं।

ये मुद्दे ट्विटर पर रहे हावी
ट्विटर पर चर्चित मुद्दों की बात करें तो यहां भी फिल्मी दुनिया दूसरे क्षेत्रों पर काफी हावी दिखती हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा प्रचार जिस 10 हैशटैग को मिली है उनमें से सात फिल्मों से जुड़े हैं और ये सारी फिल्में दक्षिण भारतीय हैं। वर्ष 2018 में विजय अभिनित दक्षिण भारत की फिल्म 'हैशटैग सरकार' को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है वहीं 'हैशटैग मीटू' आठवें नंबर पर है।
ट्विटर पर सर्वाधिक पसंद की जाने वाली फोटो विराट-अनुष्का की
पूरे वर्ष के लिए ट्विटर ने भारतीय फुटबाल के कप्तान सुनील छेतरी की तरफ से ट्विटर पर जारी की गई अपील को गोल्डन ट्विट घोषित किया गया है। इसे 60 हजार बार रिट्वीट किया गया है। जबकि ट्विटर पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फोटो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली व उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का रहा है। यह फोटो कोहली ने करवाचौथ के मौके पर ट्विट किया था। इसे 2.16 लाख लोगो ने पसंद किया है।
ये भी पढ़ें:- 7 फेरों की रस्म ने प्रियंका के दूल्हे को किया इंप्रेस, बोली ये बात
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
