त्रिपुरा में विप्लव कुमार देव होंगे सीएम, आदिवासी जिष्णु बर्मन होंगे डेप्युटी सीएम

त्रिपुरा में विप्लव कुमार देव होंगे सीएम, आदिवासी जिष्णु बर्मन होंगे डेप्युटी सीएम
त्रिपुरा में बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष विप्लव कुमार देव को सीएम बनाने का फैसला लिया है। इसके अलावा जिष्णु देव बर्मन को डेप्युटी सीएम बनाने का फैसला लिया गया है। त्रिपुरा में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए नितिन गडकरी ने विप्लव को सीएम की जिम्मेदारी दिए जाने का ऐलान किया। आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जिष्णु देव राज्य में बीजेपी के जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं। मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में विप्लव को सीएम और जिष्णु को डेप्युटी सीएम बनाने का फैसला लिया गया। माना जा रहा है कि बीजेपी ने सूबे में आदिवासी समुदाय को संतुष्ट करने के लिए जिष्णु को डेप्युटी सीएम बनाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि राज्य की 60 में से जनजाति समुदाय के लिए आरक्षित 20 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 18 पर जीत हाथ लगी है।
मेघालय में कोनराड संगमा ने ली सीएम पद की शपथ, सेरेमनी में शाह-राजनाथ हुए शामिल
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता कोनराड संगमा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह और राजनाथ सिंह शामिल हुए। मेघालय की गठबंधन सरकार में बीजेपी, एनपीपी, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी), हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) शामिल हैं। 21 सीटें जीतने वाली कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। बीजेपी को 2 सीटें मिली हैं।
दंगों के बाद श्रीलंका में 10 दिन के लिए इमरजेंसी, टीम इंडिया कोलंबो में मौजूद
श्रीलंका में लगातार हिंसा के बाद स्थानीय सरकार ने देशभर में 10 दिनों के लिए आपातकाल लगाने का ऐलान कर दिया है। तनाव के हालात उस समय पैदा हो गए जब सोमवार को कैंडी शहर में एक बौद्ध समुदाय का व्यक्ति मारा गया और मुस्लिम व्यापारी को आग लगा दी गई, इससे वहां सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस का कहना है कि कैंडी जिले में सप्ताहांत से ही हिंसा और आगजनी जारी है। इसके बाद से हिंसा देश के अन्य हिस्सों में भी फैलने लगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है और टी-20 सीरीज का पहला मैच आज शाम को खेला जाना है। हालांकि टीम अभी कोलंबो में है जबकि हिंसा कैंडी में भड़की है। टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग में विराट अपने स्थान पर मौजूद, अश्विन नीचे फिसले
आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे और चेतेश्वर पुजारा छठे नंबर पर बरकरार हैं जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन छठे स्थान पर फिसल गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे मिचेल स्टार्क अपने करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। स्टार्क गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। स्टार्क ने द. अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 109 रन देकर 9 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग यानी 16वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं मिचेल मार्श बल्लेबाजी रैंकिंग 56वें स्थान से 43वें नंबर पर आ गए हैं जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में वो 58वें स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के बल्लेबाज मार्करम ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 32 और 143 रन की पारी के दम पर 28 स्थानों का छलांग लगाते हुए अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग यानी 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
