शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

रेलगाड़ी पश्चिम बंगाल के हावड़ा से मध्य प्रदेश के जबलपुर जा रही थी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के पास गुरुवार को शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेल अधिकारियों के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह करीब छह बजे ओबरा के निकट हुई। रेलगाड़ी पश्चिम बंगाल के हावड़ा से मध्य प्रदेश के जबलपुर जा रही थी। पूर्वी मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने आईएएनएस को बताया कि प्रभावित डिब्बों में फंसे सभी यात्रियों को रेलगाड़ी के अन्य डिब्बों में स्थानांतरित करके मध्यप्रदेश के सिंगरौली पहुंचाया गया है।
बठिंडा के पास सेना के हथियार डिपो में आग
पंजाब के बठिंडा शहर के पास सेना के एक हथियार डिपो में डिपो में गुरुवार सुबह आग लग गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब पांच बजे आग लगने का पता चला। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और सुबह सात बजे तक आग पर काबू पाने लिया गया। सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सेना द्वारा आग से होने वाले नुकसान का आकलन किया जाएगा। घटना की जांच के आदेश दिए जाने की संभावना है।
जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादी नेता के घर पर छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में अलगाववादी नेता एवं शिया मौलवी सईद आगा हसन के घर पर छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर एनआईए ने हसन के घर पर छापेमारी कर तलाशी ली। एनआईए ने बुधवार को कारोबारियों को ध्यान में रखकर कश्मीर और दिल्ली में 24 स्थानों पर छापेमारी की, जिनके आतंकवाद का वित्तपोषण करने के मामले से कथित तौर पर तार जुड़े हैं।
गुजरात में पाकिस्तान के 3 मछुआरे पकड़े गए
सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने गुरुवार तड़के गुजरात तट से पाकिस्तान के तीन मछुआरों को गिरफ्तार किया। मछुआरों की 14 नौकाओं को भी जब्त किया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इन मछुआरों को घुसपैठियों और बीएसएफ की 79 बटालियन के जवानों के बीच मुठभेड़ के बाद भुज जिले से तड़के लगभग 3.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
परमाणु समझौते का कभी उल्लंघन नहीं करेंगे : हसन रूहानी
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी का कहना है कि ईरान प्रमुख देशों के साथ हुए परमाणु समझौते का कभी उल्लंघन नहीं करेगा। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इस्लामिक रिपब्लिक के मुताबिक, रूहानी ने जापान के प्रधानमंत्री के विशेष दूत मासाहिको कोमुरा के साथ बैठक के दौरान यह बयान दिया।
अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्यअड्डे पर आत्मघाती हमला, 3 घायल
पूर्वी अफगानिस्तान में अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सैन्यअड्डे के प्रवेश द्वार पर हुए आत्मघाती हमले में तीन लोग घायल हो गए। नाटो के नेतृत्व में गठबंधन सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह विस्फोट बागराम जिले में बागराम एयरफील्ड के प्रवेश द्वार पर बुधवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5.38 बजे हुआ।
ट्रंप मेरी दुल्हन नहीं : पुतिन
चीन में संपन्न हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनकी राय मांगी गई तो पुतिन ने सवाल को दरकिनार करते हुए कहा कि ट्रंप 'मेरी दुल्हन नहीं है।' समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शियामेन में संपन्न हुए 2017 के शिखर सम्मेलन के मौके पर मंगलवार को पुतिन से जब पूछा गया कि क्या वह ट्रंप से निराश हैं? तो उन्होंने कहा, "मैं न उनकी दुल्हन हूं और न ही उनका दूल्हा।"
बांग्लादेश में 146000 रोहिंग्या शरणार्थी : संयुक्त राष्ट्र
ढाका स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने बुधवार को कहा कि उत्तर पश्चिम म्यांमार में जारी हिंसा से भागकर 25 अगस्त से अबतक करीब 146,000 रोहिंग्या शरणार्थी बांग्लादेश पहुंचे हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र के रेसीडेंट कोऑर्डिनेटर रॉबर्ट वाटकिंस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) के मंगलवार के अनुमानित 123,000 के आंकड़े से यह 23,000 ज्यादा हो गया है।
कोहली, पांडे के अर्धशतक, भारत की 7 विकेट से जीत
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे से अपराजित लौट रही है। टेस्ट और वनडे में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद उसने बुधवार को खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में मेजबान टीम को सात विकेट से शिकस्त दी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने कप्तान विराट कोहली (82) और मनीष पांडे (नाबाद 51) की बेहतरीन पारियों के दम पर चार गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
रियो में ओलम्पिक खेलों के आयोजन लिए रिश्वत दी गई थी : ब्राजील
ब्राजील की ओलम्पिक समिति के चेयरमैन ने पिछले साल रियो डी जनेरियो में ओलम्पिक खेलों के आयोजन के लिए रिश्वत दी थी। अभियोजन पक्ष ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, अभियोजक फैबियाना श्नाइडर ने कहा कि कार्लोस आर्तुर नुजमान ने इसके लिए ब्राजील के व्यापार जगत के दिग्गजों, राजनेताओं को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के सदस्यों से मिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
