सरकार जारी करेगी 100 रुपये का सिक्का

इस बारे में वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना भी जारी की है।
सरकार की तरफ से 100 रुपये का सिक्का और 5 रुपये का नया सिक्का जारी किया जाएगा। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी पर सरकार की तरफ से यह घोषणा की जाएगी। इस बारे में वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना भी जारी की है। फिलहाल चलन में चल रहे 10 रुपये और 5 रुपये के सिक्कों से यह सिक्का कई मामलों में अलग होगा। सिक्के पर एमजी रामचंद्रन की आकृति होगी और इसके नीचे 'DR M G Ramachandran Birth Centenary' भी लिखा होगा।
आज अहमदाबाद पहुंचेंगे जापानी पीएम शिंजो आबे
जापान और भारत के बीच रिश्तों को नई गर्माहट देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष शिंजो आबे की आज अहमदाबाद में अगवानी करेंगे। पीएम अपने गृह राज्य में हो रहे इस कार्यक्रम के जरिए पुरानी परंपरा को भी तोड़ेंगे। यानी मोदी जापानी पीएम की राजधानी दिल्ली के बजाए अहमदाबाद में मेजबानी करेंगे। आबे दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। वह यहां गांधीनगर के महात्मा मंदिर में गुरुवार को होने वाले 12वें भारत-जापान एनुअल समिट में भी हिस्सा लेंगे।
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1% बढ़ा
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 1 प्रतिशत बढ़ाकर 5 पर्सेंट कर दिया गया है। इसका लाभ 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई यूनियन कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया। आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'महंगाई में बढ़ोतरी को देखते हुए भत्ते की अतिरिक्त किस्त में बेसिक पे/पेंशन पर मौजूदा 4 पर्सेंट के डीए में 1 पर्सेंट बढ़ोतरी की गई है।' नई दरें 1 जुलाई से लागू होंगी।
नीतीश के खिलाफ लड़ाई में शरद को दोहरा झटका
महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ दोबारा से मिलकर बिहार में नयी सरकार के गठन के नीतीश कुमार के फैसले से नाराज चल रहे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को बुधवार को दोहरा झटका लगा है। एक ओर चुनाव आयोग ने जहां जनता दल यूनाइटेट पर शरद यादव के दावे काे खारिज करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू को ही असली करार दिया है। वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सचिवालय ने जदयू के बागी सांसदों शरद यादव और अली अनवर से स्पष्टीकरण मांगा है और पूछा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में क्यों न दोनों सांसदों की सदस्यता रद्द कर दी जाएं।
73% पीओके वासी चाहते हैं पाकिस्तान से आजादी
हाल ही में पाक अधिकृत कश्मीर में सबसे अधिक बिकने वाले एक अखबार को बंद करवा दिया गया। यह अखबार पाक अधिकृत कश्मीर के शहर रावलकोट में प्रकाशित होता था। दरअसल मामला यह था कि इस अखबार ने लोगों का सर्वे किया। इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि वह पाकिस्तान में रहना चाहते हैं या भारत में। एक अंग्रेजी चैनल के अनुसार करीब 73% लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ मतदान किया।
उत्तर कोरिया से बातचीत संभव नहीं: शिंजो अबे
बढ़ते परमाणु खतरे के चलते जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने हाल ही में कहा कि जब तक उत्तर कोरिया परमाणु हथियार का इस्तेमाल बंद नहीं कर देता तब तक उससे किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके तहत उत्तर कोरिया पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। इन प्रतिबंधों से उत्तर कोरिया के बड़े निर्यातों को निशाना बनाने के साथ ही उसे तेल की आपूर्ति में 30 फीसदी की कटौती की जाएगी।
रूस ने गिराया 'फादर ऑफ ऑल बॉम्ब', 40 आतंकी ढेर
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(IS) को इस बार जोरदार धक्का लगा है। दरअसल रूसी सेना ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के शीर्ष कमांडरों पर दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम 'फादर ऑफ ऑल बॉम्ब' गिराया है। हमले में इस्लामिक स्टेट के 4 नेता मारे गए।
ICJ में कुलभूषण जाधव मामले की आज होगी सुनवाई
पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में बुधवार को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस सुनवाई करेगा। भारत के एक बीजेपी नेता एस प्रकाश ने कहा कि भारत सरकार अपने नगारिक को वापस लाने में जरूर कामयाब होगी। उन्होंने कहा, हम पूरी कोशिश कर रहे है कि आईसीजे में कुलभूषण के ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा साबित कर सकें। गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने जासूसी के आरोप के चलते फांसी की सजा सुनाई है।
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टीम इंडिया का पलड़ा भारी: वीवीएस लक्ष्मण
भारत के पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भारत का पलड़ा बहुत भारी है। टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर नौ मैच जीते हैं और उन्हें घरेलू कंडीशन्स का लाभ मिलेगा। लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताक़त उसके युवा खिलाड़ी हैं और इस टीम की बल्लेबाज़ी में बहुत गहराई है। केदार जाधव और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज़ों को मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने की ज़िम्मेदारी उठानी होगी।
पाकिस्तान ने वर्ल्ड XI को 20 रन से हराया
पाकिस्तान ने कड़ी सुरक्षा के बीच हुए इंडिपेंडेंस कप के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में विश्व एकादश को 20 रन से हराकर देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। आईसीसी ने टी20 मैच को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया है। मार्च, 2009 में श्रीलंकाई टीम के बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेज़बानी की है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
