सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर लगाया बैन

पटाखों के कारण होने वाले प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
दिवाली के मौके पर पटाखों के कारण होने वाले प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 1 नवंबर तक के लिए दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कोर्ट से गुहार लगाई गई थी कि कोर्ट 12 सितंबर के अपने उस आदेश को वापस ले जिसमें कोर्ट ने शर्तों के साथ दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक हटाई थी।
भारतीय सैनिक हर दिन पांच-छह आतंकवादी मार रहे हैं : राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सैनिक हर दिन कम से कम पांच-छह आतंकवादियों को मार रहे हैं। उन्होंने सैनिकों से कहा कि अगर पाकिस्तान गोलीबारी करे तो वे उसे मुंहतोड़ जवाब दें। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश जघन्य गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत में आतंकवादी भेज रहा है और भारतीय सैनिक हर रोज उनमें से कम से कम पांच-छह को मार रहे हैं। सिंह ने कहा कि उन्होंने सीमा पर तैनात सैनिकों को पहले पाकिस्तान पर गोली चलाने को नहीं कहा है, बल्कि उनकी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है।
सिर्फ मां-बेटे ही बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्षः मणिशंकर
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की कवायद के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान से बड़ा बम फोड़ दिया है। अय्यर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। कसौली में एक कार्यक्रम में अय्यर ने कहा है कि जब तक कांग्रेस मंर मां (सोनिया गांधी) और बेटे (राहुल गांधी) की सत्ता है, तब तक किसी और का भला नहीं हो सकता है।
देशभर में आज से ट्रकों की हड़ताल
जीएसटी और डीजल के दामों में लगातार होती बढ़ोतरी के खिलाफ आज से देशभर के ट्रक ट्रांसपोर्टरों ने दो दिन की हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल का असर देखने को भी मिल रहा है। रोजमर्रा की चीजों की सप्लाई ठप होनी शुरू हो गई है। हड़ताल में देशभर के करीब 80 लाख ट्रक सड़कों पर नजर नहीं आएंगे। इस ट्रक हड़ताल को कई प्रदेशों के बस संचालकों ने भी समर्थन दिया है। बस संचालक भी जीएसटी और डीजल के बढ़ती कीमतों से परेशान चल रहे हैं।
अमेरिका आईएस को कर रहा हथियारों की आपूर्ति : करजई
करजई ने रसियन टूडे (आरटी) चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि आईएस को हथियारों की आपूर्ति के लिए अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना और खुफिया एजेंसियों की निगरानी में पिछले तीन से चार साल में अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह उभरा है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी अड्डों का इस्तेमाल आईएस को सहायता पहुंचाने के लिए किया जाता था।
तुर्की में अमेरिकी मिशन ने सभी गैर आव्रजन सेवाएं रोकीं
तुर्की में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों ने सभी गैर आव्रजन वीजा सेवाओं पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी। अमेरिकी दूतावास ने यह जानकारी दी। नाटो सहयोगियों के बीच हालिया विवाद में अमेरिकी मिशन में काम करने वाले तुर्की के कर्मियों में से एक की गिरफ्तारी के बाद यह कदम उठाया गया है। दूतावास ने बताया कि हालिया घटनाक्रम ने अमेरिकी सरकार को अमेरिकी मिशन सेवाओं और उसके कर्मियों की देश में सुरक्षा के बारे में तुर्की की प्रतिबद्धता का फिर से आकलन करने के लिए मजबूर कर दिया है।
8 भारतीयों की लगी करोड़ों की लॉटरी
अबु धाबी के मेगा ड्रॉ में 10 लोगों ने जैकपॉट जीता जिसमें से 8 भारतीय हैं। ड्रॉ जीतने वाले हर प्रतियोगी को अब 1।78 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस 'बिग टिकट ड्रॉ' का आयोजन अबु धाबी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर बीते गुरुवार को किया गया था। यह यूएई का सबसे बड़ा रैफल ड्रॉ है जिसमें हर महीने लोगों को कैश प्राइज के अलावा लग्जरी गाड़ियां तक मिलती हैं।
किम ने बहन को अहम पद दिया
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अपनी बहन को सत्तारुढ़ पार्टी में एक वरिष्ठ पद सौंपा और देश के परमाणु हथियार कार्यक्रम की तारीफ की जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित हुआ। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जोंग-उन ने अपनी बहन किम यो-जोंग को सत्तारुढ़ पार्टी के शक्तिशाली पोलितब्यूरा का एक वैकल्पिक सदस्य बनाया है।
दादा की कुर्बानी की वजह से ही बड़े खिलाड़ी बन पाए धोनी
टीम इंडिया के अब तक के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम यूं तो कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं और देश-दुनिया में उनके लाखों प्रशंसक हैं। लेकिन एम एस धोनी के बारे में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक खुलासा किया है। सहवाग ने बताया कि धोनी आज जहां पहुंचे हैं उसमें सौरव गांगुली का योगदान सबसे अहम है। पूर्व कप्तान एम एस धोनी के गृह नगर रांची में आयोजित एक टीवी कार्यक्रम में सहवाग ने कहा कि कप्तान रहते हुए सौरव गांगुली ने प्लान बनाया था कि नंबर तीन पर नए खिलाड़ियों का आजमाया जाएगा।
भारत कोलंबिया से भिड़ने को तैयार
अमेरिका से बहादुरी से भिड़ने के बाद अब हमारी टीम सोमवार को कोलंबिया के खिलाफ ग्रुप-ए मुकाबले के लिए तैयार हैं। ये बातें भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम के कोच लुइस नोर्टन दे मातोस ने कही हैं। भारत को फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अमेरिका के हाथों 0-3 से हार मिली थी। दूसरा मैच भी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। दूसरी ओर, कोलंबिया की टीम भी अपना पहला मैच हार चुकी है। उसे घाना ने 1-0 से हराया था। इस लिहाज से अंकों के आधार पर कोलंबिया और भारत बराबरी पर हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
