लखनऊ मुठभेड़ में आईएसआईएस का आतंकी सैफुल्लाह ढेर

कानपुर से आईएस के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास काकोरी इलाके में मंगलवार को छिपे आईएसआईएस के एक आतंकवादी के साथ मध्य प्रदेश पुलिस (मप्र) व उप्र एटीएस की मुठभेड़ हुई। देर रात तक चली मुठभेड़ में आखिरकार आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया गया। एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि घर में छिपे आतंकी को मार दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि उज्जैन यात्री रेलगाड़ी में मंगलवार सुबह हुए धमाके में एमपी पुलिस ने होशंगाबाद के पिपरिया से तीन संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा था। इनसे मिली जानकारी यूपी पुलिस से साझा की गई। इस आधार पर कानपुर से आईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनकी सूचना पर एटीएस ने लखनऊ के काकोरी स्थित हाजी कॉलोनी में घेराबंदी की गई।
मणिपुर चुनाव : अंतिम चरण में 22 सीटों पर मतदान जारी
मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण में बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 22 सीटों पर मतदान शुरू हुआ। दूसरे चरण के तहत 7.59 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में 98 उम्मीदवार हैं जिसमें से चार महिलाएं हैं। दूसरे चरण में पांच जिलों थौबल, उखरुल, चंदेल, तामेंगलोंग और सेनापती में 1,643 मतदान केंद्र हैं। सभी की नजर थौबल विधानसभा सीट पर हैं जहां से मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। मणिपुर में लागू सशस्त्रबल विशेषाधिकार अधिनियम (विशेष शक्तियां) 1958 के खिलाफ 16 वर्षो तक अनशन करने वाली मानवाधिकार कार्यकर्ता शर्मिला ने राजनीति में प्रवेश कर लिया है।
उप्र चुनाव : अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान जारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में 40 सीटों के लिए सात जिलों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। अब तक 14,458 मतदान केंद्रों पर कुछ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं तो सैकड़ों मतदाता हाथ में पहचानपत्र लिए कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। इस चरण में वाराणसी की सात, जौनपुर की नौ, गाजीपुर की सात, चंदौली की पांच, भदोही की तीन, मिर्जापुर की पांच व सोनभद्र की चार सीटों के लिए मतदान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का जिला गाजीपुर व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का गृह जनपद चंदौली इस चरण में मतदान वाले महत्वपूर्ण जिले हैं। चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित तीन सीटों पर मतदान के समय में एक घंटे की कटौती की है। वहां सुबह सात से अपराह्न् चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे।
मोदी ने नोटबंदी के आलोचकों पर तंज कसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की आलोचना करने वालों पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि देश अप्रत्याशित आर्थिक विकास की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा, 'नवंबर में जब हमने भ्रष्टाचार तथा काले धन से लड़ने की घोषणा की थी, तो कई तरह की अफवाहें उड़ीं। यहां तक कहा गया कि इससे सबकुछ तहस-नहस हो जाएगा, अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'कुछ लोगों को परेशानी हुई। लेकिन अंतिम तिमाही की रिपोर्ट कहती है नवंबर में शुरू किए गए कदम ने भारत को आगे बढ़ने में मदद की।' प्रधानमंत्री दक्षिण गुजरात के भरूच में ओएनजीसी पेट्रो एडिशंस लिमिटेड (ओपीएएल) संयंत्र को जनता को समर्पित करने को लेकर एक आयोजन के दौरान बोल रहे थे। उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनाव रैलियां करने के बाद मोदी ने मंगलवार को अपने गृह प्रदेश गुजरात की दो दिवसीय यात्रा शुरू की। मोदी ने कहा कि अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था के बावजूद भारत एक चमकता सितारा है।
मप्र ट्रेन विस्फोट में आतंकी साजिश, 3 संदिग्ध गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के जबड़ी स्टेशन के पास भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार की सुबह हुए बम विस्फोट में आतंकी साजिश की बात सामने आई है। विस्फोट में 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने साजिश में शामिल रहने के संदेह में तीन लोगों को गिफ्तार किया है। पैसेंजर ट्रेन 59320 में मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे विस्फोट हुआ। शुरुआत में इसे मोबाइल में हुआ विस्फोट बताया गया, मगर कुछ ही देर बाद डिब्बे में आग लग गई और बारूद की गंध महसूस की गई। डिब्बे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने डिब्बे से बारूद की गंध आने की बात कहते हुए विस्फोटक के इस्तेमाल की पुष्टि कर दी और इस वारदात में आतंकियों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया। देर शाम उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों से मिले इनपुट के आधार पर होशंगाबाद जिले के पिपरई में बस से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
नक्सलियों से संपर्क के दोषी प्रोफेसर साईंबाबा को उम्रकैद
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जी.एन. साईंबाबा को महाराष्ट्र की एक अदालत ने नक्सलियों से संपर्क रखने के जुर्म में मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। गढ़चिरौली सत्र न्यायालय ने व्हीलचेयर के सहारे चलने वाले साईंबाबा साहित कुल पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, जबकि एक अन्य अपराधी को 10 वर्ष की जेल दी गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध रामलाल आनंद कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर रहे साईंबाबा निलंबित थे। उन्हें मई, 2014 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। अभियोजन पक्ष ने दावा किया था कि साईंबाबा के पास से बरामद दस्तावेजों, सीडी और पेन ड्राइव से प्रतिबंधित संगठन 'भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)' से जुड़े दस्तावेज पाए गए थे। अदालत ने सजा सुनाते हुए कहा, 'आरोपियों ने हिंसा फैलाने, कानून-व्यवस्था भंग करने और केंद्र तथा राज्य सरकारों के प्रति विद्रोह भड़काने की साजिश रची।'
अध्यात्म भारत की ताकत : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत का अध्यात्म उसकी ताकत है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अध्यात्म को धर्म के साथ जोड़ते हैं। योगदा सत्संग सोसाइटी (वाईएसएस) के शताब्दी समारोह के अवसर पर एक स्मारक टिकट जारी करने के बाद उन्होंने कहा, 'दोनों में काफी फर्क है।' भारतीय अध्यात्म के संदेश को विदेशों तक प्रचार-प्रसार के लिए परमहंस योगानंद ने 100 साल पहले वाईएसएस की स्थापना की थी, जिसका मुख्यालय रांची में है। योगानंद सन् 1920 से लेकर 1952 तक अमेरिका में रहे। उन्होंने पुस्तक 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी' लिखी। सन् 1952 में उनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने विदेशी धरती पर भारत के आध्यात्म के संदेश के प्रचार-प्रसार के लिए वाईएसएस के संस्थापक स्वामी परमहंस योगानंद की सराहना की।
चीनी उत्पादन में इस साल 19 फीसदी गिरावट
देश में चीनी उत्पादन में इस साल 19 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है, जिसका मुख्य कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे सूखा प्रभावित राज्यों में गन्ने की पैदावार में कमी की आशंका है। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (आईएसएमए) के मुताबिक, अक्टूबर से शुरू होने वाले 2016-17 के पेराई सत्र में उत्पादन 2.03 करोड़ टन होगा, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 2.51 करोड़ टन थी। प्रसंगवश, आईएसएमए ने जनवरी में 2.13 करोड़ टन उत्पादन का अनुमान लगाया था। आईएसएमए ने कहा कि इन राज्यों के कुछ क्षेत्रों में, इस साल फरवरी में प्रति हेक्टेयर उपज पिछले वर्ष की तुलना में 40 से 50 फीसदी तक कम थी। ईएसएमए ने एक बयान में कहा, 'इसके अलावा, बुआई के इलाकों में हुई बढ़ोतरी के कारण इस साल ज्यादा बीज की जरूरत थी, खासतौर से महाराष्ट्र जैसे राज्यों में, लेकिन इसके बावजूद इस साल गन्ने की उपलब्धता कम हुई है।'
अमेरिकी रेटिंग एजेंसी भारत के जीडीपी आंकड़े पर हैरान
अमेरिकी रेटिंग एजेंसी 'फिच रेटिंग्स' ने भारत सरकार द्वारा जारी किए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के अग्रिम अनुमान के आंकड़ों पर आश्चर्य जताया, जिसमें दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में जीडीपी दर 7 फीसदी होने का अनुमान लगाया गया है। एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी के कारण वास्तविक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, इसलिए सरकार का यह आंकड़ा वस्तुस्थिति से मेल नहीं खाता। फिच ने अपने नवीनतम वैश्विक आर्थिक परिदृश्य (जीईओ) रिपोर्ट में कहा, 'ये आंकड़े आश्चर्य में डालनेवाले हैं, क्योंकि नोटबंदी के बाद वास्तविक गतिविधियों के जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसमें मांग और सेवा गतिविधियों के कमजोर होने की बात कही गई है, ये मुख्यत: नकदी पर आधारित हैं। इसके विपरीत, आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि अक्टूबर-दिसंबर में निजी खपत में मजबूती आई थी (हालांकि सेवाओं के उत्पादन में काफी हद तक वृद्धि हुई है)' रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इस विसंगति का कारण आधिकारिक आंकड़ों में अनौपचारिक क्षेत्र पर पड़े नकारात्मक प्रभाव को दर्ज करने की अक्षमता हो सकती है।
मेरी कप्तानी में मिली 'सबसे अच्छी' जीत है यह : कोहली
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 75 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह जीत उनके कप्तानी करियर की 'सबसे अच्छी' जीत है। इस मैच को जीत कर भारत ने श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है। कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी जीत है। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता कि हमारी रणनीति क्या थी, वह हमारे लिए कामयाब रही। यह हमारे लिए भावनात्मक मैच था। हमने टीम भावना दिखाई। यह किसी एक व्यक्ति की जीत नहीं है। यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी जीत है।' उन्होंने कहा, 'हमने 75 रनों से मैच जीत खुद को ही हैरान कर दिया। हमने सोचा था कि यह करीबी मैच होगा। पहला मैच हारने के बाद हम वापसी करना चाहते थे। हम किसी और को नहीं बल्कि खुद को साबित करना चाहते थे।' बेंगलुरू टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में महज 189 रन बना पाई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 276 रन बनाते हुए भारत पर 87 रनों की बढ़त भी ले ली थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 274 रन बना ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 112 रनों पर ढेर हो गई।
अगले दो मैचों में टॉस होगा अहम : गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने मंगलवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बाकी के दो टेस्ट मैचों में टॉस अहम रोल अदा करेगा। पुणे में हार के बाद भारत ने बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, 'यह विशेष जीत है। भारत की वापसी शानदार रही। लेकिन अगर पिचें इसी तरह रहीं तो जो टीम टॉस जीतेगी वह मैच जीतेगी।' श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच 16 मार्च से रांची में शुरू होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
