तमिलनाडु: शशिकला के विरोध में आए पन्नीरसेल्वम

पन्नीरसेल्वम ने कहा- जबरन लिया गया इस्तीफा
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की महासचिव वी. के. शशिकला के खिलाफ मंगलवार को मोर्चा खोल दिया। पन्नीरसेल्वम ने देर शाम पत्रकारों से कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। मंगलवार को इससे पहले, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पी. एच. पांडियान और पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने भी शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर विरोध व्यक्त किया। पांडियान ने जहां जयललिता को अस्पतला में भर्ती किए जाने की परिस्थितियों पर जांच बिठाए जाने की मांग की, वहीं जयकुमार ने कहा कि राज्य की जनता शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ है।
नोटबंदी के दौरान अनियमितता के कारण 167 बैंक अधिकारी निलंबित
नोटबंदी के दौरान अनियमितता के कारण 167 बैंक अधिकारियों को निलंबित किया गया तथा 41 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। वित्त मंत्रालय द्वारा मंगलवार को संसद को यह सूचना दी गई। वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा, 'सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने सूचित किया है कि नोटबंदी के दौरान अनियमितता के कारण 167 बैंक अधिकारियों को निलंबित किया गया है तथा 41 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।' गंगवार ने कहा, 'जहां तक निजी क्षेत्र का सवाल है, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सूचना दी है कि 11 अधिकारियों को संदेहात्मक आचरण के कारण निलंबित किया गया है।'
बजट में समेकन, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर : लवासा
आम बजट 2017-18 में लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की गई हैं, लेकिन इसमें बेहतर समेकन और सरकारकी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया गया है। यह बात वित्त सचिव अशोक लावासा ने मंगलवार को कही। लवासा ने यहां पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बजट के बाद आयोजित एक संवाद सत्र में कहा, 'बजट में अवसंरचना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण आवास, डिजिटल इंडिया और अन्य क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है और इसमें मुख्य जोर सभी योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन पर है।'
लोकसभा में नोटबंदी विधेयक पारित
लोकसभा में मंगलवार को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट अवैध घोषित करने से संबंधित विधेयक पारित कर दिया गया। इस विधेयक के तहत 500 और 1,000 रुपये के पुराने अवैध करार दिए गए नोटों का भंडारण करने पर दंड का प्रावधान भी रखा गया है। दिसंबर, 2016 में सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश की जगह मंगलवार को विशेषीकृत बैंक नोट (दायित्वों की समाप्ति) विधेयक-2017 पारित किया गया। विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी का फैसला इतना सरल नहीं था। उन्होंने कहा कि सरकार नोटबंदी को लेकर बीते वर्ष फरवरी से ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संपर्क में थी।
कांग्रेस व भाजपा सरकारों के बीच कार्यशैली का अंतर : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार तथा कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों में 'कार्यशैली' का अंतर है और इस बात का उल्लेख किया कि अगर मंशा सही होती तो नीतियां कारगर होती हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए लोगों में निहित ताकत का उन्हें अहसास कराने तथा एक माहौल का निर्माण करने की जरूरत है। मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार लोगों की क्षमता का इस्तेमाल करने और तालमेल बनाने के काम में लगी है।'
भारत ने चीन के समक्ष मसूद अजहर का मुद्दा फिर उठाया
पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को अमेरिका द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची में डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र का रुख करने के साथ ही भारत ने फिर से चीन के समक्ष इस मामले को उठाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'हमें इस पहल (अमेरिका द्वारा संयुक्त राष्ट्र का रुख करने) की जानकारी दी गई है। मामले को चीनी सरकार के समक्ष उठाया गया है।'
कोयला घोटाला : पूर्व कोयला सचिव को जमानत
छत्तीसगढ़ में एसकेएस इस्पात एंड पॉवर लिमिटेड (एसआईपीएल) को कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता के एक मामले में यहां की एक अदालत ने मंगलवार को पूर्व कोयला सचिव एच. सी. गुप्ता और अन्य को जमानत दे दी। विशेष अदालत के न्यायाधीश भरत पाराशर ने गुप्ता, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के. एस. क्रोफा, एसआईपीएल के निदेशकों -अनिल गुप्ता और दीपक गुप्ता- तथा तीन अन्य- अमित सिंह, राकेश सिंह और जगन नाथ पांडा- को जमानत दे दी। अदालत ने सभी को एक-एक लाख रुपये का निजी मुचलका जमा कराने को कहा है तथा इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 मार्च की तिथि तय कर दी।
उप्र में सपा-कांग्रेस गठबंधन की आंधी : राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मेरठ के नौचंदी मैदान में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि उप्र में जैसे ही सपा-कांग्रेस का गठबंधन हुआ, प्रदेश में आंधी आ गई। हवा तेजी से चलने लगी। इससे पता चलता है कि उप्र में गठबंधन की आंधी चल रही है। उन्होंने कहा, 'कुछ समय पहले अखिलेश और मैंने एक गठबंधन खड़ा किया। जैसे ही हमने हाथ मिलाया। एक सेकेंड के बाद आंधी आ गई। यह आंधी प्रधानमंत्री मोदी को, भाजपा को, मायावती को हराने का काम करेगी।'
मोदी ने देश के 50 परिवारों को दिलाया 60 फीसदी धन : राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मंगलवार को मेरठ में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने 50 परिवारों को हिंदुस्तान का 60 फीसदी धन दिलवा दिया है। राहुल ने मेरठ के नौचंदी मैदान में कहा, 'सरकार ने जिनको लाइन में लगाया, उसमें कोई अमीर व्यक्ति नहीं था। कोई सूट बूट वाला भी नहीं था।'
काबुल में आत्मघाती हमले में 20 की मौत
अफगानिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय भवन की पार्किं ग में मंगलवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई। खामा प्रेस के मुताबिक, लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग इस घायल हो गए। एक हमलावर ने खुद को उड़ाकर इस वारदात को अंजाम दिया। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस भीषण हमले की निंदा की है और इसे 'अमानवीय और अक्षम्य' कहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने हत्याओं की निंदा की है।
पाकिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए। पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र ने यह जानकारी दी।
यह तेज झटके तुरबत व पसनी और ग्वादर के तटीय क्षेत्रों सहित पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में तड़के 3.03 बजे महसूस किए गए। निगरानी केंद्र ने बताया कि भूकंप का उपरिकेंद्र मछली पकड़ने के बंदरगाह पसनी से 23 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य हैं पांड्या : कुंबले
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को कहा कि हरफनमौला खिलाड़ी भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के खिलाड़ियों में से एक हैं। बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच से ठीक पहले कुंबले ने कहा कि इसीलिए टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए पांड्या को शामिल करना अहम है। 23 वर्षीय पांड्या को अभी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना है, हालांकि वह हालिया श्रृंखलाओं में लगातार भारतीय टीम के साथ रहे हैं। कुंबले ने कहा, 'पांड्या को हम टीम में इसलिए साथ रख रहे हैं, क्योंकि उनमें टेस्ट क्रिकेट में भी हरफनमौला भूमिका अदा करने की काबिलियत है। यह कम ही देखा जाता है कि कोई 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करे और मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर ले।'
दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप : भारत ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया
अजय कुमार रेड्डी (नाबाद 75) और सुखराम मांझी (56) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने मंगलवार को दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हरा दिया। केआईआईटी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 136 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए बी. डी. विल्सन (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर छह विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने मांझी और रेड्डी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत एक विकेट के नुकसान पर आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
एचआईएल: मिंक ने पंजाब को दिलाई जीत
वान डर वीर्डन मिंक द्वारा किए गए गोल की बदौलत जेपी पंजाब वॉरियर्स ने मंगलवार को कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। शिवाजी स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने मेजबान दिल्ली वेवराइडर्स को 3-2 से मात दी।मेजबान टीम ने इस मैच में मौके तो ज्यादा बनाए लेकिन इन मौकों को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। मौको को भुनाने में नाकाम रहने की वजह से दिल्ली की टीम अपने घर में हुए सीजन के पहले मैच में जीत से महरूम रही। पंजाब के लिए दो गोल वान डर होस्र्ट और मिंक ने किए। दिल्ली के लिए एक गोल ट्रिस्टन व्हाइट ने किया। इस जीत के बाद पंजाब की टीम तीसरे स्थान पर आ गई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
