माल्या का किंगफिशर विला बेचने में कामयाब हुए बैंक

किंगफिशर विला 73.01 करोड़ में बिका
शराब कारोबारी विजय माल्या को कर्ज देने वाले बैंकों ने स्टेट बैंक की अगुवाई में गोवा का किंगफिशर विला 73.01 करोड़ रुपये में बेच दिया। इससे पहले बैंकों ने इस विला के बेचने की तीन कोशिशें हुईं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। मूवी प्रॉडक्शन कंपनी विकिंग मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट ने यह विला एक प्राइवेट डील के तहत खरीदा। मामले से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बैंकों ने यह विला बेचकर माल्या को दी गई कर्ज की राशि का एक हिस्सा वसूल लिया। माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए कर्ज लेते वक्त अपनी जिन संपत्तियों को आधार बनाया था, उनमें गोवा का यह विला भी शामिल था।
कमल हासन के घर में आग लगी, बाल-बाल बचे
अभिनेता एवं निर्देशक कमल हासन ने शनिवार को बताया कि उनके घर में शुक्रवार रात को आग लग गई थी जिसमें वह बाल-बाल बच गए। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। हासन ने शनिवार तड़के ट्वीट कर कहा, 'मेरे स्टाफ का शुक्रिया। घर पर लगी आग से बाल-बाल बचा। फेफड़ों तक धुआं पहुंच गया था। मैं तीसरी मंजिल से नीचे आया। अब सुरक्षित हूं, किसी को भी चोट नहीं आई है।' उन्होंने प्यार और शुभकामानाओं के लिए अपने प्रशंसकों का आभार भी जताया।
मानसरोवर यात्रा के लिए 4,000 से अधिक आवेदन : सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 4,000 आवेदन आए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 1,400 अधिक हैं। आवेदनों की संख्या बढ़ने के कारण इस साल नाथुला र्दे से तीर्थयात्रियों के एक अतिरिक्त जत्थे को भेजा जाएगा और यात्रा के लिए 49 और सीटें बची हुई हैं। सुषमा स्वराज ने कहा, 'बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की यात्रा में सहूलियत प्रदान करने के लिए एक ही जत्थे में परिवार के दो सदस्यों की जगह अब चार सदस्यों को यात्रा करने की मंजूरी होगी।' तीर्थयात्रियों का चयन कंप्यूटरीकृत ड्रॉ से करने लिए एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने ये बातें कहीं। मंत्री ने कहा, 'हमें नहीं लगता कि इस साल कोई सीट बची रह जाएगी। इससे पहले, सीटें खाली रह जाती थीं।'
तरुण विजय ने विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी
पूर्व भाजपा सांसद तरुण विजय ने शुक्रवार को दक्षिण भारतीय लोगों पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी। तरुण ने यह टिप्पणी भारत में नस्लवाद के आरोपों के खंडन के दौरान की थी। उन्होंने कहा कि उनके बयान की गलत व्याख्या की गई। विजय ने अलजजीरा न्यूज चैनल से कहा कि भारत में अफ्रीकी लोगों पर हुए हमलों का नस्लवाद से कुछ लेना-देना नहीं है। विजय ने कहा, 'यदि हम नस्लवादी होते तो हमारे साथ पूरा दक्षिण क्यों होता..अगर हम नस्लवादी होते तो हम उनके साथ क्यों रहते। हमारे आसपास अश्वेत लोग हैं।' अपनी इस विवादास्पद टिप्पणी को निशाने पर लिए जाने के बाद विजय ने ट्वीट कर माफी मांगी। विजय ने कहा, 'मेरे शब्द शायद सही संदेश देने के लिए पर्याप्त नहीं थे। मुझे बुरा लग रहा है, वास्तव में मुझे खेद है। मैं उनसे क्षमा मांगता हूं जिन्हें मैंने जो कहना चाहा, मेरी बात उससे अलग लगी।' विजय ने कहा उनकी बात की गलत व्याख्या की गई। उन्होंने कहा, 'मैं कभी भी..कभी भी..भूले से भी दक्षिण भारत को काला नहीं कह सकता। नाराजगी व्यक्त करने से पहले धीरज के साथ शो को देखिए।'
मौजूदा जीएसटी जन विरोधी : कांग्रेस
संसद द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली पारित किए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को इसे जन विरोधी बताया और कहा कि इस प्रणाली को जिस तरह कांग्रेस चाहती थी, यह वैसी नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने यहां मीडिया से कहा, 'हम जिस जीएसटी को चाहते थे, यह वह नहीं है।' उन्होंने कहा, 'हम एक पूर्ण जीएसटी चाहते थे। जबकि एक आम आदमी विरोधी कानून बनाया गया है।' उन्होंने इसके लागू होने के बाद व्यापारियों, किसानों और अन्य को होने वाली संभावित समस्याओं का जिक्र किया। सिब्बल ने कहा, 'हम महंगाई को नीचे लाना चाहते थे, लेकिन मौजूदा जीएसटी उस दिशा में मददगार नहीं होगी, क्योंकि इसमें कर प्रतिशत दर बहुत ऊंची है।'
500, 2000 के नोटों में 141.13 करोड़ रुपये जब्त किए गए : जेटली
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी एजेंसियों ने कुल 141.13 करोड़ रुपये नए 500 और 2000 के नोटों में जब्त किए गए हैं। जेटली ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा, 'प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो, आयकर विभाग और राजस्व खुफिया निदेशालय ने 141.13 करोड़ रुपये मूल्य के नए नोट जब्त किए हैं।' उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त 2,000 रुपये और 500 रुपये के सभी नए नोटों को भारतीय स्टेट बैंक या किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा कराया जाता है, ताकि वे प्रचलन में वापस आ सकें। उन्होंने कहा, 'आयकर विभाग अपनी खोज और जब्ती कार्रवाई के दौरान जब्त की गई नकदी को जल्द से जल्द राष्ट्रीयकृत बैंकों में बनाए गए सार्वजनिक जमा खातों में जमा करता है।'
स्टॉकहोम हमले में 4 की मौत
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में शुक्रवार को हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। घायलों में से एक के अस्पताल में दम तोड़ने के बाद यह संख्या बढ़कर चार हुई है। इस हमले में 15 लोग घायल हुए हैं। स्वीडन के टेलीविजन ने अस्पताल सूत्रों के हवाले से बताया कि हमले में घायलों की संख्या 15 है जिसमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें दो बच्चे भी हैं। स्टॉकहोम पुलिस प्रवक्ता लार्स बाएस्ट्रॉम ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 घायल हो गए हैं। हमले में संदिग्ध भागीदारी के संदेह पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
म्यांमार में नौकाओं की टक्कर में 20 मरे
म्यांमार नदी में दो नौकाओं के टकराने की घटना में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 को बचा लिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, म्यांमार नदी में शुक्रवार रात को दो नौकाओं के पथेन में टकराए जाने की घटना में 20 लोगों की मौत हो गई जिसमें तीन बच्चे भी हैं। पथेन जल परिवहन पुलिस का कहना है कि नौका में सवार 60 लोगों में से 40 को बचा लिया गया है। दोनों नौकाएं रात आठ बजे आपस में टकरा गई थीं।
चीन की प्रथम महिला पेंग ने अमेरिकी आर्ट स्कूल का जायजा लिया
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पत्नी पेंग लियुआन ने अमेरिका के पाम बीच के आर्ट स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ मेलानिया ट्रंप भी रहीं। पेंग ने शुक्रवार को बाक मिडल स्कूल ऑफ द आर्ट्स की कक्षाओं का जायजा लिया। कुछ छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियां देखीं और उनसे बात भी की। उन्होंने राजनीतिक और अर्थव्यवस्था की कक्षाओं में भी शिरकत की और एक छात्र संवाददाता के प्रश्न का जवाब दिया। पेंग ने कहा कि चीन और अमेरिका को संचार और सहयोग क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि आर्ट स्कूल दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
आईपीएल : गंभीर-लिन ने कोलकाता को दिलाई रिकॉर्ड जीत
क्रिस लिन (नाबाद 93) और कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 76) की सलामी जोड़ी के बीच हुई रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शुक्रवार को गुजरात लायंस को 10 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की है। गुजरात ने कोलकाता के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कोलकाता ने 14.5 ओवरों में बिना विकेट खोए ही हासिल कर लिया। यह टी-20 क्रिकेट इतिहास में 10 विकेट रहते हुए हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गंभीर और लिन ने कोलकाता के लिए 12.40 की औसत से रन जोड़े। मैन ऑफ द मैच लिन ने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए छह छक्के और आठ चौके लगाए। वहीं कप्तान गंभीर ने 48 गेंदें खेलीं और 12 चौके लगाए। लिन ने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में कोलकाता की तरफ दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। यह आईपीएल में कोलकाता की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड गंभीर और जैक कालिस के नाम था जिन्होंने 2011 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
