भारत ने बंगलुरु टेस्ट में कंगारुओं को दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

मेघालय में गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाने में आग लगाई
मेघालय में पुलिस फायरिंग में तीन व्यक्तियों के घायल होने के बाद हिंसा भड़क गई और गुस्साई भीड़ ने राज्य के उत्तरी गारो हिल्स जिले में स्थित एक पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कालडंग इलाके में स्थित चौकी पर तैनात पुलिस टीम ने सोमवार रात को एक वाहन को रुकने का आदेश दिया। वाहन के नहीं रुकने पर पुलिस को गोली चलानी पड़ी। इसके बाद हिंसा भड़क गई। मेघालय के पुलिस प्रमुख एस.बी. सिंह ने बताया, "इलाके में उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पिछले एक सप्ताह से हमने जिले में वाहनों की तलाशी तेज कर दी है।" तीनों घायलों को असम के गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर के धमाके वाले डिब्बे में बारूद की गंध : गृह मंत्री
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा है कि भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन के जिस डिब्बे में धमाका हुआ है, उसमें बारूद (गन पाउडर) की गंध आ रही है। घटना के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री ने कहा, "यह घटना गंभीर है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इस पर नजर रखे हुए हैं, पुलिस महानिदेशक व राज्य की गुप्तचर शाखा के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। प्रारंभिक जानकारी में जो बात सामने आई है, उसमें पता चला है कि डिब्बे में गन पाउडर की गंध आ रही है।"
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका, 4 घायल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में मंगलवार सुबह धमाका हो गया, जिसमें चार यात्री घायल हो गए। इसके कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इंदौर रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया, "भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 59320 के एक डिब्बे में जबड़ी रेलवे स्टेशन के पास धमाका हुआ, जिसमें चार यात्री घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए कालापीपल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।"
मलेशियाई नागरिकों के उत्तर कोरिया छोड़ने पर अस्थाई रोक
उत्तर कोरिया ने मलेशिया में अपने शीर्ष नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नम की मौत के बाद दोनों देशों के बीच उपजे कूटनीतिक तनाव के बीच देश में रह रहे मलेशियाई नागरिकों के उत्तर कोरिया छोड़ने पर अस्थाई रोक लगा दी है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' (केसीएनए) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि विदेश मंत्रालय ने प्योंगयांग स्थित मलेशियाई दूतावास को सूचित किया है कि जब तक मलेशिया में उत्तर कोरियाई राजनयिकों और नागरिकों की सुरक्षा और 'मामले (नम हत्याकांड) के निष्पक्ष निपटारे की गारंटी' नहीं मिलती तब तक मलेशियाई नागरिकों को देश छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया में रह रहे मलेशियाई इस प्रतिबंध के बावजूद पहले की तरह ही बगैर किसी परेशानी के देश में रहेंगे।
शीर्ष नेता की देखरेख में हुआ मिसाइलों का परीक्षण : उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर कहा कि उसने सोमवार को चार मिसाइलों का परीक्षण किया और यह सब शीर्ष नेता किम जोंग-उन की देखरेख में हुआ। उत्तर कोरिया की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, सेना की जिस इकाई ने मिसाइलों का परीक्षण किया, उसे जापान में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उत्तर कोरिया ने सोमवार को जापान के पश्चिमोत्तर सागर में चार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था। इससे पहले उसने अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास की 'प्रतिक्रिया' देने की प्रतिबद्धता जताई थी। उत्तर कोरिया अमेरिका व दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास को युद्ध की तैयारी के तौर पर देखता है।
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रसारक में 200 नौकरियों की कटौती
आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह आगामी दिनों में 200 नौकरियों में कटौती करेगा। इसकी मदद से कंटेंट फंड बनाया जाएगा और क्षेत्रीय इलाकों में नए पद भी सृजित किए जाएंगे। प्रबंध निदेशक मिशेल गुथिरी ने कहा कि एबीसी पूरे संगठन से प्रबंधक पदों में 20 प्रतिशत की औसत कटौती करेगा। कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा कि एक ही पद पर कई कर्मचारियों की संख्या को कम करने के लिए भी कटौती की जाएगी। मिशेल ने कहा कि प्रबंधन, सहायकों तथा एक ही पद पर कई कर्मियों की भूमिका में कटौती के कदम के तहत एबीसी से करीब 200 कर्मचारी जून तक जाएंगे।
चीन के राष्ट्रपति की कंबोडिया के नरेश से मुलाकात
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कंबोडिया के नरेश नोरोडम सिहामोनी और उनकी मां व पूर्व रानी नोरोदम मोनीनीथ से मुलाकात कर कूटनीतिक संबंधों पर चर्चा की। शी ने सोमवार को हुई इस मुलाकात के दौरान चीनी व कंबोडियाई लोगों के बीच की गहरी मित्रता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह मित्रता बहुत ही कीमती है क्योंकि इसे चीन की पुरानी पीढ़ियों के नेताओं और कंबोडिया के पूर्व नरेश नोरोडोम सिहानुक द्वारा शुरू और बढ़ावा दिया गया था। सिहामोनी और उनकी मां चीन यात्रा के तहत शुक्रवार को बीजिंग पहुंचे थे।
दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 75 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। बंगलुरु टेस्ट भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 112 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी में आर. अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने 41 रन देकर 6 विकेट झटके। बता दें कि पुणे में पहला मैच टीम इंडिया 333 रनों से हार गई थी।
ऑस्ट्रेलियाई पारी
ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत के लिए 188 रनों की जरूरत थी। मेहमान टीम अश्विन की फिरकी में फंस गई और 35.4 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
नाथन लॉयन के आठ विकेटों के दम पर ऑस्ट्रेलियाने मेजबान टीम को पहली पारी में 189 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद मेहमान टीम ने शॉन मार्श के 66 और मैट रेन शॉ के 60 रनों के दम पर अपनी पहली पारी में 276 रन बनाते हुए 87 रनों की बढ़त ले ली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (92) और अजिंक्य रहाणे (52) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 118 रनों की साझेदारी के अलावा लोकेश राहुल के 51 रनों के दम पर अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों का लक्ष्य दिया था। राहुल ने पहली पारी में भी 90 रन बनाए थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 24 रन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बनाए।
ओप्पो ने संभाली भारतीय क्रिकेट टीम के नए प्रायोजक की जिम्मेदारी
ओप्पो मोबाइल इंडिया कंपनी अब भारतीय क्रिकेट टीम की नई प्रायोजक होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह घोषणा की। बीसीसीआई ने कहा, "यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि ओप्पो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारतीय क्रिकेट टीम की नई प्रायोजक होगी।" बोर्ड ने बताया कि ओप्पो की बीसीसीआई के साथ यह नई साझेदारी इस साल अप्रैल से शुरू होगी और अगले पांच साल तय कायम रहेगी।
बोपन्ना की डेविस कप टीम में वापसी
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने सोमवार को उजबेकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप के एशिया/ओसीनिया ग्रुप के दूसरे दौर के मुकाबले के लिए भारत की संभावित टीम का ऐलान कर दिया। एकल खिलाड़ी साकेत मायनेनी और सुमीत नागल चोट के कारण इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। युवा खिलाड़ी प्राजनेश गुन्नेस्वरन और एन. श्रीराम बालाजी को टीम में जगह मिली है। मुकाबले के लिए अंतिम चार खिलाड़ियों की टीम का ऐलान सात अप्रैल को होने वाले मुकाबले से दो दिन पहले किया जाएगा। महेश भूपति के टीम का गैर-प्रतिस्पर्धी कप्तान चुने जाने के बाद भारत का यह पहला मुकाबला होगा। भूपति ने कहा, "मौजूदा खिलाड़ियों को देखते हुए मैं आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह भारत की सबसे मजबूत टीम है।" उन्होंने कहा, "अंतिम टीम का चयन मैं खिलाड़ियों के अगले तीन सप्ताह में उनके प्रदर्शन और फिटनेस को देखकर करूंगा।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
