भूकंप से हिला पूरा उत्तर भारत, सभी सुरक्षित

दिल्ली सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाके में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार को देर शाम 10.35 बजे के करीब दिल्ली में 30 सेकेंड तक लगातार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पीपलकोटी में बताया जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई।
उत्तराखंड में भूकंप से कोई हताहत नहीं
उत्तराखंड में सोमवार देर रात आए भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में रात 10.33 बजे 15 सेंकड तक रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र रुद्रप्रयाग जिला था। कई जिलों में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए। भूकंप के कारण चमोली और देहरादून के घरों की दीवारों और छतों पर मामूली दरारों की खबर मिली है। एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कार्यालय राज्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। सोमवार रात आया यह भूकंप पर्वतीय राज्य में पिछले तीन महीनों में छठा भूकंप है।
कोहरे के कारण 22 ट्रेनें देरी से चल रहीं
उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे के कारण 22 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और 13 के समय में परिवर्तन किया गया है। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। इस बीच, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) का संचालन करने वाले दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि चार अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के आगमन और चार घरेलू उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई।
विपक्ष ने लोकसभा में नोटबंदी पर सरकार को घेरा
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोमवार को विपक्ष ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक लोकतंत्र को बचाए रखा। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के इस बयान की आलोचना की, जिसमें उसने बार-बार कहा है कि कांग्रेस ने वर्षो तक सत्ता में रहने के बाद भी कुछ नहीं किया। खड़गे ने नोटबंदी पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को नोटबंदी के कारण हुई मौतों के लिए माफी मांगनी चाहिए। विपक्षी नेता ने कहा कि नोटबंदी के बाद एटीएम व बैंकों के बाहर कतार में खड़े 125 लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस नेता ने कहा, 'कई लोगों की मौत हो गई। कम से कम प्रधानमंत्री को लोगों से माफी मांगनी चाहिए थी। आप अब भी माफी मांग सकते हैं।'
बजट में कर अनुपालन पर जोर : सीबीडीटी
आम बजट 2017-18 में कर अनुपालन में वृद्धि पर जोर दिया गया है, साथ ही एक ही समय में ईमानदार करदाताओं को उत्पीड़न से बचाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने सोमवार को यह बात कही। बजट के बाद भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक संवाद सत्र को संबोधित करते हुए चंद्रा ने कहा, 'इस साल के बजट में कर कानूनों में स्पष्टता और निश्चितता के साथ ही एक ही वक्त पर देश को अधिक कर अनुरूप बनाने तथा ईमानदार करदाताओं को सम्मानित करने का प्रयास किया गया है।'
सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा की एंबी वैली संपत्ति कुर्क की
सर्वोच्च न्यायालय ने निवेशकों के 14,799 करोड़ रुपये बकाया मामले में सहारा समूह की लोनावला स्थित एंबी वैली टाउनशिप को सोमवार को कुर्क करने का आदेश दिया। सहारा समूह की दो कंपनियां रियल एस्टेट के कारोबार में हैं जिन्हें निवेशकों के पैसे लौटाने हैं। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई तथा न्यायमूर्ति ए.के.सीकरी की पीठ ने सहारा को निर्देश दिया कि वह 20 फरवरी तक अपनी उन संपत्तियों की सूची न्यायालय को सौंपे, जिन पर कोई विवाद नहीं है। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 फरवरी की तारीख मुकर्रर की।
मोबाइल उपयोगकर्ताओं के सत्यापन संबंधी तंत्र जल्द : केंद्र
केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि 'प्री-पेड' मोबाइल उपयोगकर्ताओं के सत्यापन के लिए वह एक साल के अंदर एक प्रभावी तंत्र बनाएगी, जिनकी संख्या कुल मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं का 90 फीसदी है। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर और न्यायमूर्ति एन.वी. रमना की पीठ ने सत्यापन की मांग करने वाली याचिका के अनुरूप हुए काम पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि एक प्रभावी तंत्र मूर्त रूप लेगा। खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा, 'हम संतुष्ट हैं कि याचिकाकर्ताओं (एनजीओ लोकनीति फाउंडेशन) की मांग पर पहचान सत्यापित करने का प्रभावी तंत्र बनाया जा रहा है।' महान्यायवादी मुकुल रोहतगी ने कहा कि सत्यापन तंत्र वर्तमान और नए दोनों ग्राहकों पर लागू होगा।
कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाया, इसीलिए मोदी प्रधानमंत्री बन सके : खड़गे
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए कांग्रेस का शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए, जिसकी बदौलत गरीब परिवार से आने वाले नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन पाए। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक लोकतंत्र को बचाए रखा। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के इस बयान की आलोचना की, जिसमें उसने बार-बार कहा है कि कांग्रेस ने वर्षो तक सत्ता में रहने के बाद भी कुछ नहीं किया। खड़गे के लगभग एक घंटा 40 मिनट लंबे भाषण के दौरान सरकार पर हमले को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों की कांग्रेस के सदस्यों के साथ कई बार नोकझोंक हुई।
राष्ट्रपति के अभिभाषण में प्रमुख मुद्दों की अनदेखी : तृणमूल
तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय ने सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण की तुलना ओम पुरी की फिल्म 'अर्ध सत्य' से की और कहा कि इसमें देश के प्रमुख मुद्दों की अनदेखी की गई। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए रॉय ने नोटबंदी और सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की कड़ी निंदा की और कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन को खत्म करने के लिए संघर्ष करेंगे। धन्यवाद प्रस्ताव का विरोध करते हुए रॉय ने कहा, 'बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कश्मीर में छह महीने से अधिक समय तक गतिरोध बना हुआ था। इस अवधि में करीब 100 लोग मारे गए, लेकिन राष्ट्रपति के अभिभाषण में इस मुद्दे का उल्लेख नहीं किया गया।'
शशिकला के शपथ ग्रहण की तारीख तय नहीं : एआईएडीएमके
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के.शशिकला के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। आगामी नौ फरवरी को शपथ ग्रहण की अटकलों के बीच सी.आर.सरस्वती ने आईएएनएस से कहा, 'शपथ ग्रहण की तारीख के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।' राजभवन के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव वर्तमान में दिल्ली में हैं और उनके राज्य की राजधानी पहुंचने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
उबेर की उबेरहायर सेवा लांच
वैश्विक ऑनलाइन कैब कंपनी उबेर ने सोमवार उबेरहायर सेवा की शुरूआत की, जो एक शहर से दूसरे शहर तक कैब सेवा मुहैया कराएगी। कंपनी ने कोच्ची में पायलट लांचिंग के बाद यह सेवा नई दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, विजाग और नागपुर में शुरू कर दी है और जल्द ही नए शहरों में भी इस सेवा की शुरुआत की जाएगी।
उबेर इंडिया की इंजीनियरिंग प्रमुख अपूर्व दलाल ने एक बयान में कहा, 'उबेरहायर भारत के यात्रियों की विशिष्ट यातायात जरूरत को ध्यान में रखकर शुरु की गई है। इसमें विशेष रूप से पर्यटकों, व्यापारिक यात्रियों, वरिष्ठ नागरिकों और कार्यरत पेशेवरों की जरुरतों का ध्यान रखा गया है जो बुकिंग के बाद 12 घंटों तक उबेर कैब का प्रयोग कर सकेंगे।'
मुलायम के लिए आजम गोली खाने को भी तैयार
समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक बार फिर अपनी जबान खोल भाजपा के प्रति आग उगली है। इस बार उनके निशाने पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज रहे। आजम ने साक्षी महाराज को बलात्कारी बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी शिष्या का दुष्कर्म किया था और इस मामले पर वह जमानत पर चल रहे हैं। वहीं मुलायम सिंह यादव के लिए आजम अपनी जान कुर्बान करने लिए के लिए तैयार दिखे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए आजम खान ने कहा कि देश के बादशाह ने जनता को ठगा है। पहले चरण के लिए 40 फीसदी भाजपा के वो लोग उम्मीदवार हैं, जिन्होंने अपने अपराध का हलफनामा दिया है। वहीं आजम सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए अपनी जान देने को भी तैयार हो गए।
सपा-कांग्रेस गठबंधन जनता की उम्मीदों का आईना : राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने शामली पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। वहीं गठबंधन पर राहुल ने कहा कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन उप्र के लोगों की उम्मीदों का आइना है। (23:01)
वैश्य इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में राहुल ने कहा कि पूरे देश में किसान परेशान है। लेकिन मोदी जी ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन किसानों का उन्होंने एक रुपये भी माफ नहीं किया। राहुल ने कहा, 'पूरे देश में किसान डरा हुआ है और आत्महत्याएं कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री को किसानों की परवाह नहीं है। मैंने प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों का कर्ज माफ करने को कहा, लेकिन उन्होंने किसानों को भीख मांगने के लिए छोड़ दिया। मैंने उप्र में तीस दिन तक रोड शो किया। इस दौरान किसानों की समस्याओं को सुना। लेकिन किसानों के हित में प्रधानमंत्री ने कुछ भी नहीं किया।'
दिल्ली के आईटी आयुक्त के खिलाफ सीबीआई में मामला दर्ज
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के आयकर (अपीलीय) आयुक्त, उनकी पत्नी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अवैध तरीके से 4.28 करोड़ रुपये अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने आईटी आयुक्त 1988 बैच के अधिकारी हरिबंश चौधरी, उनकी पत्नी अनुपमा चौधरी और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सीबीआई के प्रवक्ता आर. के. गौर ने बताया, 'आईटी अधिकारी पर अपने नाम से और अपने परिवार वालों के नाम से चल और अचल संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, जो उनकी आय से कहीं अधिक है।'अधिकारी ने बताया कि आईटी आयुक्त पर विभिन्न पदों पर रहते हुए यह संपत्ति अर्जित की है।
अंडर-19 क्रिकेट : भारत ने इंग्लैंड को 230 रनों से दी करारी शिकस्त
शुभम गिल (160) और पृथ्वी शॉ (105) की दमदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने सोमवार को इंग्लैंड अंडर-19 टीम को 230 रनों से करारी मात दे दी। इसी के साथ भारत ने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाजों ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 382 रनों का बेहद चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। इंग्लैंड की टीम इस विशाल लक्ष्य के आगे 37.4 ओवरों में 152 रन बनाने में ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों शुरू से कसी हुई गेंदबाजी की और मेहमानों को विकेट पर टिकने नहीं दिया। तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी, विवेकानंद तिवारी और शिवम मावी ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
विलियमसन ने भारत दौरे के लिए आस्ट्रेलिया को चेताया
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने आस्ट्रेलिया को भारत के आगामी दौरे को लेकर चेतावनी दी है। विलियमसन ने भारतीय पिचों के प्रति आस्ट्रेलियाई टीम को सजग रहने के लिए कहा है। आस्ट्रेलिया इसी महीने के आखिर में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने भारत का दौरा करने वाली है। 23 फरवरी को पुणे में पहला टेस्ट शुरू होगा।
विलियमसन ने आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में हराने के बाद कहा, 'बाहर के दौरे के लिहाज से भारत बेहद चुनौतीपूर्ण जगह है। आस्ट्रेलियाई टीम अच्छी है और वे बहुत जल्द परिस्थितियों के अनुकूल खुद को बेहतर तरीके से ढाल लेते हैं।'
सैंडर्स ने ट्रंप के बारे में कहा, यह आदमी फ्रॉड है
अमेरिका में वेरमोंट के सीनेटर व राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रत्याशी बनने का असफल अभियान चला चुके बर्नी सैंडर्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'धोखेबाज' करार दिया है। सैंडर्स ने कहा कि ट्रंप मध्यवर्ग के मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने ट्रंप की कैबिनेट और वरिष्ठ सलाहकारों के वॉल स्ट्रीट से संबंधों का भी मुद्दा उठाया। सैंडर्स ने सीएनएन से रविवार को ट्रंप के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'यह आदमी धोखेबाज है।' उन्होंने कहा,'इस आदमी ने यह कहकर अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा था कि 'मैं, डोनाल्ड ट्रंप वॉल स्ट्रीट को ठीक कर दूंगा--यह लोग हत्या कर बच जा रहे हैं' और फिर अचानक उन्होंने (ट्रंप ने) इन तमाम अरबपतियों को पदों पर नियुक्त कर दिया।'
कराची में अफगान राजनयिक की हत्या
पाकिस्तान के कराची शहर में सोमवार को अफगानिस्तान के वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी की एक सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी आजाद खान ने संवाददाताओं से कहा कि वाणिज्य दूतावास में थर्ड सेकेट्ररी मोहम्मद जकी की ओल्ड क्लिफ्टन इलाके में स्थित वाणिज्य दूतावास में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
पाकिस्तान में 'रईस' पर प्रतिबंध
शाहरुख खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'रईस' रविवार को पाकिस्तान में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म में 'मुसलमानों के अनुचित चित्रण' के लिए सोमवार को इसे प्रतिबंधित कर दिया गया। पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म की रिलीज की चर्चा पिछले सप्ताह से ही थी। लेकिन, डॉन न्यूज के अनुसार, केंद्रीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया है।
अपने एजेंट को हटाकर दुखी हैं डेप?
हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप कथित तौर पर वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं, जिस वजह से उन्होंने लंबे अर्से से अपने साथ काम करने वाली हॉलीवुड एजेंट को हटा दिया और प्रतिद्वंद्वी एजेंसी के साथ सौदा कर लिया। पिछले साल अक्टूबर में डेप को यूनाइटेड टैलेंट एजेंसी (यूटीए) की ट्रेसी जैकब को हटाना पड़ा। ट्रेसी, डेप के साथ फिल्म '21 जंप स्ट्रीट' के दौरान जुड़ी थीं। वेबसाइट 'पेजसिक्स डॉट कॉम' को एक सूत्र ने बताया, 'डेप ने ट्रेसी को बताया और यूटीए से कहा कि वह उनको कमीशन नहीं देना चाहते हैं।' अभिनेता इसलिए क्रिएटिव आर्टिस्ट्स एजेंसी (सीएए) के साथ जुड़ गए, जो उनके लिए बेहतर सौदा साबित हुआ। डेप के यूटीए छोड़ने पर सूत्र ने कहा कि अभिनेता लंबे अर्से से ट्रेसी के साथ जुड़े हुए थे और दोनों के बीच अच्छे रिश्ते थे। वह बदलाव चाह रहे थे।
फीफा विश्व कप-2018 की तैयारियों के लिए रूस ने बढ़ाई धनराशि
रूस ने फीफा विश्व कप-2018 की तैयारियों के लिए पूर्व निर्धारित धनराशि में 19.1 अरब रुबल की बढ़ोतरी की है। विश्व कप की तैयारियों से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने के लिए बनाई गई वेबसाइट पर सोमवार को यह जानकारी दी गई। फीफा विश्व कप के लिए पहले 619.7 अरब रुबल या 10.5 अरब डॉलर का धनराशि निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 638.8 अरब रुबल या 10.8 अरब डॉलर कर दिया गया है। इस धाराशि में संघीय सरकार 5.9 अरब डॉलर का योगदान देगी, जबकि 1.6 अरब डॉलर स्थानीय सरकार मुहैया कराएगी। इसके अलावा फीफा 3.3 अरब डॉलर प्रदान करेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
