दिल्ली में घना कोहरा, 80 ट्रेनें चल रही हैं लेट

केजरीवाल वाराणसी में नोटबंदी की हकीकत बताएंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक रैली को संबोधित करेंगे और नोटबंदी के पीछे की हकीकत लोगों को बताएंगे। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि रैली का आयोजन बेनिया बाग में की गई है, जिसमें केजरीवाल नोटबंदी के पीछे के वास्तविक कारणों से लोगों को अवगत कराएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोट अमान्य करने की घोषणा की थी।
जेटली ने मानहानि के मुकदमे में बयान दर्ज कराया
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मानहानि के मामले में मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी (आप) के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली का बयान दर्ज किया। जेटली बयान दर्ज कराने के लिए अदालत पहुंचे थे। जेटली का बयान एक संयुक्त निबंधक ने दर्ज किया।
दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती
ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता अभिनेता दिलीप कुमार को एक पैर में सूजन आने के कारण बुधवार सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सायरा बानो के प्रबंधक मुर्शीद ने बताया, "उन्हें आज (बुधवार) सुबह अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनके दांए पैर में सूजन आ गई है।" दिलीप कुमार को चिकिस्तकों की निगरानी में रखा गया है।
पीएसएलवी रॉकेट की उल्टी गिनती जारी : इसरो
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को कहा कि 1,235 किलोग्राम के पृथ्वी अवलोकन उपग्रह रिसोर्ससैट -2 ए को ले जा रहे ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) की उलटी गिनती जारी है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, वास्तविक समय अनुकरण जांच और डेटा प्रसारण की जांच पूरी हो चुकी है और उपग्रह को चालू कर दिया गया है। इसरो ने कहा कि रॉकेट और उसके तंत्र की आंतरिक जांचों को पूरा कर लिया गया है। उनके बताया, "रॉकेट की उलटी गिनती जारी है।" रॉकेट के लिए 36 घंटों की उल्टी गिनती 5 दिसंबर रात 10.25 बजे से शुरू हुई थी।
दिल्ली में घना कोहरा, 80 ट्रेनें चल रही हैं लेट
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई। विभाग के अनुसार आने वाले कम से कम दो और दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। दिल्ली आने वाली 80 ट्रेनें लेट हुई हैं। जबकि दिल्ली से जाने वाली 16 ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है।
इंडोनेशिया में भूकंप, 20 की मौत
इंडोनेशिया के आचेह क्षेत्र में बुधवार सुबह आए भूकंप के कारण 20 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई। प्रांत के एक प्रेस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डीआरएस से खुश हैं अनिल कुंबले
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) से खुश हैं। कुंबले ने यह बात मंगलवार को चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कही। भारतीय कोच ने कहा, "यह (डीआरएस) काफी अच्छा रहा है। यह इस श्रृंखला में किया गया एक प्रयोग है। लेकिन अभी तक इसके परिणाम से खिलाड़ी खुश हैं।" उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानता कि यह रन गिनने जैसा मामला है कि किसी टीम ने कितना अच्छा किया। हमने सही फैसला लिया है या नहीं, यह सिर्फ यही बताता है और हमने अंतिम तीन टेस्ट मैचों में यही किया है।"
टी-20 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 श्रंखला के लिए मंगलवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए इयोन मोर्गन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपनी वेबसाइट से इस बात की जानकारी दी है। मोर्गन के अलावा एलेक्स हेल्स की भी टीम में वापसी हुई है। यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के घरेलू सत्र की समाप्ति के बाद टीम से जुड़ रहे हैं। मोर्गन ने इससे पहले बांग्लादेश दौर पर सुरक्षा कारणों से जाने से इनकार कर दिया था। बांग्लादेश दौर पर आराम दिए जाने के बाद चयनकर्ताओं ने जोए रूट को एक बार फिर टीम में शामिल किया है। बेन डकेट, स्टीवन फिन और जेम्स विंसे टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
