मैं पूर्वांंचल का विकास चाहता हूं : मोदी

पहले की सरकारों पर मोदी ने जमकर निशाना साधा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए तीन दिन के वाराणसी प्रवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह पूर्वाचल का विकास करना चाहते हैं। वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन रविवार को चुनावी रैली निकालने के बाद मोदी ने काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित किया और राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि देश के इस हिस्से (पूर्वाचल) में विकास के लिए जरूरी प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में हैं, इसके बावजूद देश का यह इलाका अब भी पिछड़ा हुआ है। मोदी ने कहा, 'यहां उपजाऊ खेत हैं और मेहनतकश किसान हैं, लेकिन एक अच्छी सरकार की कमी है।'
मोदी ने वाराणसी में झोंकी ताकत, विपक्षियों पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए तीन दिन के वाराणसी प्रवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पूर्वाचल का विकास और वाराणसी का कायाकल्प करना उनका सपना है। वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन रविवार को चुनावी रैली निकालने के बाद मोदी ने काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित किया और राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि देश के इस हिस्से (पूर्वाचल) में विकास के लिए जरूरी प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में हैं, इसके बावजूद देश का यह इलाका अब भी पिछड़ा हुआ है। मोदी ने कहा, 'यहां उपजाऊ खेत हैं और मेहनतकश किसान हैं, लेकिन एक अच्छी सरकार की कमी है।
जिनका कर्ज माफ किया, उन्हीं से वोट मांगें मोदी : राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के कलवारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चहेते 50 लोगों का एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है तो वोट भी उन्हीं से मांगें, यूपी की जनता से क्यों वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार ने ढाई साल केवल जुमलेबाजी में गुजार दिया। मोदी के पिक्चर में एक्टर, डायरेक्टर, निर्माता व सभी पात्र वह खुद हैं। पीएम ने बनारस और मां गंगा से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया और कहते हैं कि मैं मां गंगा का बेटा हूं। पीएम कैसे बेटे हैं, जो मां से किया एक भी वादा पूरा नहीं कर रहे हैं।'
मोदी ने झूठ बोलकर सरकार बनाई : मुलायम
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के पूर्व मुखिया और पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने यहां रविवार को एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ठग' बताया और कहा कि मोदी ने झूठ बोलकर केंद्र में सरकार बनाई है। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में मुलायम ने कहा, 'मोदी ठग हैं, इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। वह बोलते ज्यादा हैं, कुछ काम नहीं करते और जो कहते हैं, वह करते नहीं। सपा की कथनी और करनी में फर्क नहीं है यह लोग देख रहे हैं। हम जो कहते हैं, उसे करते हैं।'
मुलायम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिर सपा की सरकार बनेगी और चुनावी घोषणापत्र में किए गए सभी वादे प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे।
उत्तर कोरिया ने 4 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं
उत्तर कोरिया ने सोमवार को जापानी सागर में चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिाय के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने बयान जारी कर कहा कि उत्तर कोरिया के डोंगचांग री-लोंग मिसाइल स्थल के पास से सुबह 7.36 बजे चार प्रोजेक्टाइल दागे गए। बयान के मुताबिक, 'हमारा अनुमान है कि उत्तर कोरिया ने चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। हम मिसाइलों का विश्लेषण कर रहे हैं कि वे किस प्रकार की थी। इसका अंतिम विश्लेषण करने में खासा समय लग जाएगा।' इन मिसाइलों को दागे जाने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री हवांग क्यो-आहन ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठका आयोजन किया।
रूस ने आईएस से संबद्ध आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया
रूस के सुरक्षाबलों ने दागिस्तान क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध एक आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी समिति (एनएसी) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संघीय सुरक्षा सेवा और आंतरिक मंत्रालय बलों ने एक संदिग्ध को मार गिराया जबकि आईएस से संबद्ध तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
भारत को इतने दवाब में कभी नहीं देखा : गांगुली
भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में शुमार दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली ने रविवार को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा कि आस्ट्रेलिया के दो स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर इतना दबाव बना रखा हो। उल्लेखनीय है कि भारत को पुणे टेस्ट में हार के लिए मजबूर करने वाले स्टीव ओकीफ और बेंगलुरू में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी समेटने वाले नाथन लॉयन के बारे में कह रहे थे। स्टीव ओकीफ ने जहां पुणे टेस्ट में 12 विकेट चटकाए, वहीं लॉयन ने बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में आठ विकेट चटकाए। बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज शिबशंकर पॉल की क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के अवसर पर गांगुली ने पत्रकारों से कहा, 'मैंने आस्ट्रेलिया के दो-दो स्पिन गेंदबाज दोनों छोर से इतना दबाव बनाते कभी नहीं देखा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।'
वापसी करेगा भारत : पुजारा
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को विश्वास व्यक्त किया है कि भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी करेगी। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 237 रन बनाते हुए भारत पर पहली पारी के आधार पर 48 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। रविवार का खेल खत्म होने के बाद पुजारा ने कहा, 'यह मैच जीतने की हमारी अभी पूरी संभावना है। एकबार हम अच्छा स्कोर कर लें, और हम देख रहे हैं कि विकेट पर गेंद अभी से नीची रहने लगी है। हमें पहले आस्ट्रेलिया के शेष चार विकेट चटकाने हैं। इसके बाद हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।'
पुजारा ने दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की, खासकर तेज गेंदबाजों उमेश यादव और इशांत शर्मा की।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
