राज्यसभा में EVM पर हंगामा, कांग्रेस ने कहा- मशीनों से 'छेड़छाड़ संभव'

कांग्रेस ने की EVP पर प्रतिबंध की मांग
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल के मुद्दे पर राज्यसभा में बुधवार को जोरदार हंगामा हुआ, वहीं कांग्रेस ने इन मशीनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और कहा कि इन मशीनों से 'छेड़छाड़ संभव' है। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल बंद होना चाहिए। इन ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल दिल्ली में 23 अप्रैल को होने वाले निगम चुनाव तथा गुजरात व अन्य राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं होना चाहिए।' सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यह मुद्दा उठाया, जिसके बाद शुरू हुए हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। समाजवादी पार्टी (सपा) के राम गोपाल यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती और अन्य विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर सिंह का समर्थन किया।
रिटर्न फाइल करने के लिए 1 जुलाई से अनिवार्य होगा आधार
वित्त अधिनियम-2017 के तहत एक जुलाई से देश में आय कर रिटर्न भरने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो जाएगा। बुधवार को एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर इसकी घोषणा की गई। इसके अलावा पैन कार्ड बनवाने के लिए भी एक जुलाई से आधार अनिवार्य हो जाएगा। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, 'वित्त विधेयक-2017 के अनुसार, आयकर अधिनियम-1961 की धारा 139एए के तहत आयकर रिटर्न भरने और पैन कार्ड के लिए आधार नंबर अनिवार्य होगा, जो एक जुलाई से लागू हो जाएगा।' बयान में कहा गया है कि आधार नंबर या आधार पंजीकरण नंबर उन्हीं व्यक्तियों के लिए अनिवार्य होगा जो आधार पाने के योग्य होंगे।
दलाई लामा का अरुणाचल दौरा गैरराजनीतिक : भारत
भारत ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे को कोई राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले से जब चीन की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मंगलवार को जारी एक बयान का जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि दलाई लामा एक सम्मानित धर्मगुरु हैं और वह इसके पहले भी छह बार अरुणाचल का दौरा कर चुके हैं। बागले ने कहा, 'हमने यह आग्रह भी किया कि उनकी धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों को व भारतीय राज्य के उनके दौरे को कोई राजनीतिक रंग न दिया जाए, तथा उनके इस दौरे को लेकर कोई कृत्रिम विवाद न पैदा किया जाए।'
मप्र : मकान में विस्फोट, एक ही परिवार के 6 की मौत
मध्य प्रदेश में दतिया जिले के सेवढ़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मकान में विस्फोट हो गया, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग मकान के मलबे में दबे बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिक्षक (एसपी) इरशाद बली ने बताया, 'दतिया जिले के सेवढ़ा थाना क्षेत्र में एक मकान में रखे विस्फोटक फट गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।' पुलिस ने कहा कि घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचने वाली है। जांच के बाद घटना के कारणों का पता चल पाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट राशिद खान नामक व्यक्ति के मकान में हुआ है। बताया जाता है कि घर में कुछ पटाखे व विस्फोटक रखे हुए थे।
ट्रंप, मर्केल के बीच अफगानिस्तान-यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष और अफगानिस्तान की स्थिति पर फोन पर बातचीत की। समाचार एजेंसी एफे ने जारी बयान के हवाले से बताया, 'ट्रंप और मर्केल ने बुधवार को फोन पर बात की और इन मुद्दों पर सहयोग और समन्वय की प्रतिबद्धता जताई।' मर्केल ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ फोन पर हुई बातचीत में भी यूक्रेन मुद्दे को उठाया था। मर्केल ने मार्च में ट्रंप से मुलाकात की थी।
सीरिया में रासायनिक हथियारों का कथित इस्तेमाल खतरनाक : डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सीरिया हमले में कथित तौर पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा करते हुए इसे खतरनाक बताया है। डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपातकाल कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक पीटर सलामा के हवाले से बताया, 'इदबिल से आ रही रिपोर्टे और तस्वीरों ने आज मुझे अचंभे में डाल दिया। मैं बहुत ही उदास और गुस्से में हूं। इस तरह के हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है।' गौरतलब है कि सीरिया के इदलिब में विद्रोहियों के कब्जे वाले खान शेखौन क्षेत्र में मंगलवार को विषाक्त रासायनिक हमले किए गए जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई और हजारों घायल हो गए।
दलाई लामा के अरुणाचल दौरे पर बिफरा चीन
भारत में स्व-निर्वासन पर रह रहे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के हालिया अरुणाचल दौरे पर चीन ने बुधवार को नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि मामले पर बीजिंग की चिंताओं को नजरअंदाज कर नई दिल्ली ने द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर क्षति पहुंचाई है। वहीं भारत ने अपनी बात दोहराते हुए कहा है कि दलाई लामा के अरुणाचल दौरे को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। बीजिंग ने मामले पर अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए चीन में भारत के राजदूत विजय गोखले से जवाब तलब किया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस बीच मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश पहुंचे दलाई लामा ने कहा कि भारत ने उन्हें कभी भी चीन के खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया।
सीरिया में गैस हमले में 70 मरे, दुनिया भर में निंदा
सीरिया में हुए रासायनिक हमले पर बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई, वहीं संयुक्त राष्ट्र ने हमले की जांच का आह्वान किया और इसे एक युद्ध अपराध करार दिया। हमले में 70 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 20 बच्चे शामिल हैं। सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र के जांच आयोग ने एक बयान में कहा कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल तथा जानबूझकर चिकित्सकीय सुविधाओं को निशाना बनाना युद्ध अपराध की श्रेणी में आता है और यह मानव अधिकार कानूनों का गंभीर उल्लंघन है। ब्राजील के विशेषज्ञ पाउलो पिनहिरो के नेतृत्व वाली स्वतंत्र जांच समिति ने कहा, 'इस तरह के हमलों के जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उन्हें इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना जरूरी है।' अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए रासायनिक हमले की निंदा करते हुए इसके लिए देश में बशर अल-असद की सरकार को जिम्मेदार ठहराया और रूस तथा ईरान से इस तरह की पुनरावृत्ति को रोकने का आह्वान किया। ट्रंप ने घटना को एक 'जघन्य' कृत्य करार देते हुए कहा कि इसे सभ्य दुनिया नजरअंदाज नहीं कर सकती।
युवराज की बदौलत सनराइजर्स ने जीत के साथ किया आगाज
मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को यहां उप्पल में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले मैच में युवराज सिंह (62) की धुआंधार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को 35 रनों से हरा दिया। सनराइजर्स से मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चैलेंजर्स टीम दो गेंद पहले ही में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। युवराज को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। युवराज ने आईपीएल के इतिहास में अपना सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैलेंजर्स को मंदीप सिंह (24) और क्रिस गेल (32) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10 के करीब औसत से 52 रन जोड़े। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने लगातार अंतराल पर अपने-अपने विकेट गंवा दिए। मंदीप छठे ओवर की चौथी गेंद पर अफगानिस्तान के राशिद खान का शिकार हुए, जबकि गेल सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुडा का शिकार बने। 21 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर अपने चिर-परिचित विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे गेल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा के पास सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर के हाथों लपके गए।
बैडमिंटन : सायना, सिंधु मलेशिया ओपन के पहले दौर से हारकर बाहर
भारत की दोनों स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल बुधवार को मलेशिया ओपन के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं। मलेशिया ओपन के पहले दिन अजय जयराम के रूप में भारत को एकमात्र सफलता मिली। बीते सप्ताह इंडिया ओपन जीतने वाली छठी वरीय सिंधु को चीन की चेन यूफेई ने हराया, जबकि सायना को जापान की अकाने यामागुची को हाथों हार मिली। हाल ही में रियो ओलम्पिक-2016 की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन को इंडिया ओपन के फाइनल में मात देने वाली सिंधु का चेन से मुकाबला काफी कड़ा रहा। चेन ने सिंधु को तीन गेम के मैच में 18-21, 21-19, 21-17 से मात दी।
स्टोक्स ने अपनी टीम में कोहली को नहीं दी जगह
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में सबसे महंगे बिके इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपनी ड्रीम टीम में विज्डेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं दी है। स्टोक्स ने हालांकि महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया है। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी स्टोक्स ने बुधवार को अपनी ड्रीम टीम का एलान किया। उन्होंने अपनी ड्रीम टीम में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों रिकी पोंटिंग, विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और लेग स्पिनर शेन वार्न को चुना है। उन्होंने अपनी टीम में अपने देश से सिर्फ दो खिलाड़ियों एलिस्टर कुक और जेम्स एंडरसन को शामिल किया है। वेस्टइंडीज के गारफील्ड सोबर्स और कर्टली एम्ब्रोस और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला तथा डेल स्टेन को भी स्टोक्स ने अपनी टीम में चुना है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
