यूपी में आज से BJP की परिवर्तन यात्रा शुरू

सपा का लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर शनिवार को लखनऊ में रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया है। इस रजत जयंती समारोह में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। समारोह में लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और देवेगौड़ा मौजूद हैं। इनकी मौजूदगी से महागठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई है।
यूपी में आज से BJP की परिवर्तन यात्रा शुरू
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिशन 256 प्लस के लिए आज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है। सहारनपुर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भाजपा की परिवर्तन यात्रा 5 नवंबर को सहारनपुर, 6 नवंबर को झांसी, 7 नवंबर को सोनभद्र और 8 नवंबर को बलिया से शुरू होगी।
PAK ने रेंजर्स को हटा तैनात किए सेना के जवान
भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने रेंजर्स को हटाकर सेना को तैनात कर दिया है। खबर है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के 190 किमी के दायरे में पाक रेंजर्स की जगह सेना को तैनात किया जा रहा है। बॉर्डर पर हो रहे इस बदलाव की जानकारी बीएसएफ ने दी है। बीएसएफ के अनुसार, पाकिस्तानी सेना को हथियार के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया गया है।
'रक्का' में इराकी सेना से जंग लड़ रहे भारतीय लड़ाके
आईएसआईएस से जुड़े तमिलनाडु के सुबाहानी हाजा मोइदीन ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मोइदीन ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि आईएस के कब्जे वाले सीरियाई शहर रक्का में ज्यादातर भारतीय लड़ाके आईएस की ओर से जंग लड़ रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
