चैम्पियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान को रौंद कर भारत का विजयी आगाज

उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क दुर्घटना, 22 मरे
उत्तर प्रदेश के बरेली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिसमें 22 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। यह घटना रात लगभग 2.30 बजे हुई, जब दिल्ली से आ रही बस गोंडा जा रही थी और यह तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में आग लग गई। जिला अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है। घटना के बाद मौके पर दमकल वाहन भी पहुंचे।
कश्मीर में सीआरपीएफ शिविर पर आत्मघाती हमला, 4 आतंकवादी ढेर
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार तड़के बांदीपोरा जिले में एक सैन्यशिविर पर हुए आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया। इस दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के संबल क्षेत्र में तड़के लगभग 3.45 बजे सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन के शिविर पर ग्रेनेड फेंके और फिर भारी गोलीबारी करनी शुरू कर दी। सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक एम. दिनाकरन ने बताया, "आतंकवादी शिविर में घुसने के लिए लगातार गोलीबारी करते रहे लेकिन सीआरपीएफ के जवान और पुलिस ने इस हमले को नाकाम कर दिया।" उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
कतर से 4 देशों ने राजनयिक संबंध तोड़े
सऊदी अरब, बहरीन, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए हैं। इन देशों ने कतर पर आतंकवाद को सहयोग देने और उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए संबंध तोड़े हैं। सऊदी अरब ने कतर के साथ जमीन, वायु और समुद्री संपर्क भी समाप्त कर दिए हैं।
आईएस ने लंदन हमलों की जिम्मेदारी ली
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने लंदन में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। बीबीसी के मुताबिक, आईएस ने अपनी वेबसाइट अमाक के जरिए बताया कि लंदन में हुए हमलों को उनके लड़ाकों ने अंजाम दिया है। आईएस के लड़ाकों ने लंदन ब्रिज पर वाहन से कुचला और बाद में चाकू से पैदल यात्रियों पर हमले किए, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया।
भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से दी करारी मात
भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी का शानदार जीत के साथ आगाज करते हुए रविवार को एजबेस्टन स्टेडियम में हुए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बारिश से बाधित मैच में 124 रनों के बड़े अंतर से करारी मात दी। तीन बार बारिश के कारण रुके मैच में हालांकि पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत संशोधित 41 ओवरों में 289 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 33.4 ओवरों में 164 के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके साथ ही भारत ने 2009 के बाद से आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के सिलसिले को कायम रखा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (91), शिखर धवन (68), युवराज सिंह (53) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81) की नायाब पारियों की बदौलत संशोधित 48 ओवरों के 319 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। युवराज सिंह को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फ्रेंच ओपन : सानिया क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना हारे
भारत की शीर्ष महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने रविवार को क्रोएशिया के अपने जोड़ीदार इवान डोडिग के साथ साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। हालांकि पुरुष युगल वर्ग में भारत को असफलता हाथ लगी। भारत के शीर्ष पुरुष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्ले कुएवास की जोड़ी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई। मिश्रित युगल वर्ग में सानिया-डोडिग की दूसरी वरीय जोड़ी ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और न्यूजीलैंड के आर्टेम सिटाक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया। सानिया-डोडिग पूरी तरह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हावी रहे। उन्होंने एक के बदले पांच एस लगाए और छह में से पांच ब्रेक प्वाइंट हासिल किए। सानिया-डोडिग को यह मुकाबला जीतने में महज एक घंटा चार मिनट का समय लगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
