शशिकला बनेंगी तमिलनाडु की अगली मुख्यमंत्री

एआईएडीएमके विधायकों ने शशिकला का नाम प्रस्तावित किया
तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों ने रविवार को पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला को विधायक दल का नेता चुन लिया, जिसके बाद उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। शशिकला (59) ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने उनसे सरकार का नेतृत्व करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह पन्नीरसेल्वम ही थे, जिन्होंने यह आग्रह किया कि वह पहले एआईएडीएमके प्रमुख बनें। जयललिता के दिसंबर में निधन के बाद पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद संभाला था। शशिकला ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु सरकार जयललिता के पद्चिह्नों पर चलेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने एआईएडीएमके विधायकों की बैठक में शशिकला का नाम प्रस्तावित किया और विधायकों ने शशिकला के चुनाव का फैसला एकमत से लिया।
विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण में उमड़े मतदाता
पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। नई सरकार के गठन के लिए हुए इस मतदान में बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों से निकले। पिछले साल नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके गठबंधन सहयोगियों के लिए यह पहली परीक्षा है। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए जहां 1.99 करोड़ मतदाता अपने घरों से निकले, वहीं गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए 11 लाख मतदाता नई सरकार के गठन में अपनी भागीदारी निभाने के लिए घरों से निकले। पंजाब में जहां 72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, वहीं गोवा 83 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अन्ना द्रमुक ने रविवार को बुलाई विधायकों व सांसदों की बैठक
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर ओ. पन्नीरसेल्वम को हटाकर वी. के. शशिकला की नियुक्ति की अटकलों के बीच अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) ने रविवार को पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। पार्टी नेताओं को हालांकि यह नहीं बताया गया है कि बैठक किस मुद्दे पर बुलाई गई है। पार्टी महासचिव शशिकला ने एक दिन पहले ही कुछ पूर्व मंत्रियों को पार्टी में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया है। गौरतलब है कि ये वही मंत्री हैं जिन्हें पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने बर्खास्त कर दिया था।
निर्वाचन आयोग ने मोदी के आगे घुटने टेके : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग को 'रीढ़ विहीन' करार देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं। केजरीवाल की टिप्पणी उन खबरों के प्रतिक्रियास्वरूप आई है, जिनमें कहा गया है कि लोग पार्टी के चुनाव चिह्न और अन्य प्रचार सामग्रियों के साथ चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं और मतदान के दिन सोशल मीडिया और टीवी पर प्रचार कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, 'आरबीआई और सीबीआई की तरह ही निर्वाचन आयोग ने भी मोदीजी के समक्ष पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं।'
अर्थव्यवस्था की रफ्तार 7 फीसदी से अधिक होगी : शशिकांत दास
भारतीय अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का प्रभाव अस्थायी है। वित्त वर्ष 2017-18 में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की रफ्तार 7 फीसदी से अधिक होगी। आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने शनिवार को ये बातें कही। दास ने यहां फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में कहा, 'अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का प्रभाव अस्थायी है और अगले साल तक इसका असर दूर हो जाएगा और हम 7 फीसदी से अधिक की विकास दर देखेंगे और उसके बाद भी अर्थव्यवस्था की रफ्तार में बढ़ोतरी जारी रहेगी।'
उत्तराखंड चुनाव : अरुण जेटली ने भाजपा का घोषणा-पत्र जारी किया
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणा-पत्र जारी कर दिया। जेटली ने उत्तराखंड और भाजपा के बीच विशेष संबंध को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य का गठन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा के ही शासनकाल में हुआ था। जेटली ने कहा, 'एक पार्टी के तौर पर हम राज्य के चहुंमुखी विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि राज्य की जनता भाजपा को एक बार फिर सरकार बनाने का मौका देगी और राज्य को उसका वाजिब हक प्रदान करेगी।'
देश को मोदी व शाह से बचाना है : अखिलेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का माहौल धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में जहां एक ओर 'स्कैम' का जिक्र कर अखिलेश यादव व राहुल पर हमला बोला, वहीं दूसरी ओर कुछ मिनटों के भीतर ही अखिलेश ने भी 'स्कैम' का मतलब समझाते हुए कहा कि देश को मोदी और शाह से बचाना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कैम वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'देश को 'स्कैम' से बचाना है। जिनके नाम में 'ए' और 'एम' आता है, देश को उनसे बचाना है। एक का नाम अमित शाह और दूसरे का नाम मोदी है।' अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पलायन किया है। गुजरात से शायद प्रधानमंत्री नहीं बन सकते थे, इसलिए उत्तर प्रदेश आए। उत्तर प्रदेश के लिए वह खुद बाहरी हैं, लेकिन पंजाब में जाकर वह दूसरों को 'बाहरी' कहते हैं।
मेरठ रैली में अखिलेश व राहुल पर बरसे प्रधानमंत्री
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार भाजपा के लिए प्रचार करने मेरठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधी युवा नेता राहुल गांधी व अखिलेश यादव के प्रति आक्रामक रुख अख्तिायार किया। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और जनता से भ्रष्टाचार व 'माफियाराज' के खिलाफ मतदान करने की अपील की। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कटाक्ष किया। मोदी ने कहा, 'पहले कई गठबंधन देखे, लेकिन ऐसा गठबंधन नहीं देखा कि जो पहले एक दूसरे पर हमला बोलते थे, अब गले मिल रहे हैं। जो खुद को नहीं बचा सकते, वो उप्र को क्या बचाएंगे।'
शेयर बाजार : आरबीआई की बैठक, आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर
आगामी सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में बड़ी उथल-पुथल रहने वाली है। आरबीआई बैठक के नतीजे, घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों, विधानसभा चुनाव, वैश्विक बाजारों के रूझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू पोर्टफोलियो निवेशको (डीआईआई) के निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों से बाजार की दिशा तय होगी। आगामी सप्ताह में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की छठी द्वैमासिक मौद्रिक बैठक होने जा रही है जो आठ फरवरी यानी बुधवार को होगी।
उप्र : समाजवादी किसान बीमा योजना में मात्र 242 का बीमा
उत्तर प्रदेश की सरकार ने तीन करोड़ गरीब किसानों का बीमा कराने के दावे के साथ जिस समाजवादी किसान और सर्वहित बीमा योजना की शुरुआत की थी, अब तक इस योजना के अंतर्गत मात्र 242 व्यक्ति ही लाभान्वित हुए हैं। इसका खुलासा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में दी गई जानकारी से हुआ है। अखिलेश यादव की सरकार ने बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ब्रांड एंबेसेडर बनाते हुए बड़े धूम-धाम से 14 नवंबर, 2016 को यह योजना लागू की। संस्थागत वित्त महानिदेशालय द्वारा दिए गए आरटीआई उत्तर के अनुसार, 14 सितंबर से 31 दिसंबर, 2016 के बीच इसे प्रदेश के सभी प्रमुख हिंदी और अंग्रेजी अखबारों तथा अधिकतम टीआरपी वाले इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया गया था, जिसमें अब तक मात्र 242 व्यक्ति लाभान्वित हुए थे। नूतन ने इसे सीधे-सीधे सरकारी धन का अपव्यय बताते हुए इस प्रकार भारी सरकारी धन का अपव्यय करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
ईरान आंतकवाद का सबसे बड़ा सरकारी प्रायोजक : मैटिस
ईरान द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण के बाद ट्रंप प्रशासन द्वारा उस पर लगाए गए ताजा प्रतिबंधों के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को ईरान को दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा सरकारी प्रायोजक बताया। मैटिस ने अपनी जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा के अंतिम चरण में टोक्यो में संवाददाताओं से कहा कि मध्य पूर्व में फिलहाल सेना की संख्या में इजाफे की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'जहां तक ईरान का सवाल है, यह दुनिया में आतंकवाद को मदद मुहैया करानेवाला अकेला सबसे बड़ा प्रायोजक देश है।'
ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध पर अदालती रोक, व्हाइट हाउस चुनौती देगा
वाशिंगटन राज्य में एक संघीय न्यायाधीश ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सप्ताह भर पुराने आव्रजन आदेश के देश में लागू करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। इसके साथ ही सात मुस्लिम बहुल देशों के वीजाधारी लोगों के अमेरिका आगमन का रास्ता साफ हो गया है। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार के इस अदालती कदम के बाद सरकारी अधिकारियों ने तत्काल विमानन कंपनियों से संपर्क साधना और ऐसे कदम उठाने शुरू कर दिए ताकि उन लोगों को यात्रा की अनुमति दी जा सके, जिन्हें पूर्व में रोक दिया गया था।
आईसीसी ने खराब पिच होने पर दी प्रतिबंध की चेतावनी
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को उन स्टेडियमों को दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित किए जाने की चेतावनी दी, जिन्हें किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान खराब पिच और मैदान के लिए 10 डिमेरिट अंक दिए जाते हैं। आईसीसी ने तीन दिन से चल रही बोर्ड की बैठक में पिचों और मैदान की निरीक्षण प्रक्रिया में बदलाव पर सहमति जताई है। आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों को अपने पिचों और मैदान की स्थिति के लिए अधिक जवावदेह होने की बात कही। आईसीसी का कहना है कि यदि कोई स्टेडियम किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए ऐसी स्थिति बनाता है, जो मैच के लिए असुरक्षित है, स्थिति में सुधार नहीं करता या अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लगातार खराब पिचें और मैदान मुहैया कराता है तो उसके इसका परिणाम भुगतना होगा।
एचआईएल : रांची-विजार्ड्स ने गोलरहित ड्रॉ खेला
पूर्व चैम्पियन रांची रेज और उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के बीच शनिवार को हुआ कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का मैच गोलरहित ड्रॉ रहा। दोनों ही टीमों को गोल करने के मौके मिले। विजार्ड्स को मैच में कुल पांच पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जबकि मेजबान रांची को तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले। लेकिन दोनों ही टीमें एक भी मौक नहीं भुना सकीं। दोनों ही टीमों ने मैच की आक्रामक शुरुआत की, हालांकि गोल का पहला मौका विजार्ड्स ने बनाया। बेल्जियम के फ्लोरेंट वैन ऑबेल रांची के दो डिफेंडरों को छकाते हुए तेजी से गोलपोस्ट की ओर बढ़े और नेट को निशाना बनाकर गोल दाग दिया, लेकिन गोलकीपर टायलर लोवेल ने उनका शॉट रोक लिया।
सुपर फाइट लीग : गोवा ने मुंबई को 26-4 से पटखनी दी
देश की एकमात्र मार्शल आट लीग टूर्नामेंट 'सुपर फाइट लीग' के आठवें मैच में शनिवार को गोवा पाइरेट्स ने मुंबई मैनिएक्स को 26-4 के विशाल अंतर से पटखनी दे दी। सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे सुपर फाइट लीग के इस मैच को देखने बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय अभिनेता गोविंदा भी पहुंचे। मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने अपरकट, लेक किक, चोक और जैब के बेहतरीन इस्तेमाल का नजारा पेश किया। गोविंदा ने सुपर फाइट लीग देखने पहुंचे दर्शकों से भी बातचीत की। मुंबई सिर्फ तीसरा बाउट ही 4-0 से जीतने में सफल रही। शेष पांचों बाउट में उसे गोवा के हाथों हार झेलनी पड़ी। गोवा एकतरफा मुकाबले में मुंबई को 26-4 से हराने में सफल रहा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
