ईमानदार युवाओं को राजनीति में जाना चाहिए: अन्ना हजारे

देश को आगे ले जाने के लिए युवाओं को राजनीति में जाना चाहिए
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने नई दिल्ली में मंगलवार को कहा कि देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए ईमानदार और सिद्धांतवादी युवाओं को राजनीति से जुड़ने की जरूरत है। अन्ना ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए युवाओं को राजनीति में जाना चाहिए, लेकिन उन्हें सिद्धांतों पर आधारित जीवन जीना चाहिए और आचरण व सोच में ईमानदारी होनी चाहिए। अन्ना ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में 'ब्लैक टाइगर' नामक एक किताब के विमोचन समारोह में कहा, "उन्हें देश के लिए कुर्बानी देने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।" किताब के लेखक सृजन पाल सिंह हैं।
नीति आयोग के ऐक्शन प्लान पर अमल के लिए UP को सख्त डेडलाइन
उत्तर प्रदेश सरकार के पास एजुकेशन, हेल्थ और रूरल डिवेलपमेंट समेत 8 मानकों पर नीति आयोग की समयसीमा को पूरा करने की चुनौती है। केंद्र सरकार के थिंक टैंक ने देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य को पिछड़ेपन के दलदल से निकालने के लिए ये मानक तैयार किए हैं। इनके लिए समयसीमा 3 महीने से लेकर 5 साल तक की है। मई में नीति आयोग की टीम के यूपी दौरे के बाद यह समयसीमा तय की गई है।
योगी सरकार ने लगाई सीएम सामूहिक विवाह योजना पर मुहर
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस विस्तृत एवं महत्वपूर्ण योजना के तहत विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को भी शामिल किया गया है। विवाह करने वाले हर जोड़े पर मुख्यमंत्री की ओर से 35 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शाम को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में उक्त फैसला किया गया।
दाऊद के भाई के खिलाफ तीन करोड़ की वसूली का मामला दर्ज
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके गुर्गों के खिलाफ एक नामी बिल्डर से तीन करोड़ वसूली के मामले में उत्तरी मुंबई में ताज़ा मामला दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि कासकर और उसके साथियों के खिलाफ ये वसूली का तीसरा मामला है। अधिकारी ने बताया, ‘‘उत्तर मुंबई के एक प्रमुख बिल्डर की तरफ से की गई ताजा शिकायत के मुताबिक गोरई इलाके में 38 एकड़ जमीन के एक सौदे में कासकर ने उसे धमकाया था और उससे तीन करोड़ रूपये की हफ्ता वसूली की थी।
रोहिंग्या मुद्दे पर सू ची से वापस लिया गया ऑक्सफोर्ड सम्मान
सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की तरफ से म्यांमार की नेता आंग सान सू की को दिया गया सम्मान वापस ले लिया गया है। उनके देश में रोहिंग्या मुसलमानों की दुर्दशा पर उनकी तरफ से कथित समुचित कदम नहीं उठाने पर वापस ले लिया गया है। ऑक्सफोर्ड सिटी काउंसिल ने म्यांमार की नेता को लोकतंत्र के लिए लंबा संघर्ष करने को लेकर साल 1997 में ‘फ्रीडम ऑफ ऑक्सफोर्ड’ प्रदान किया था। ऑक्सफोर्ड सिटी काउंसिल के नेता बॉब प्राइस ने उनका सम्मान वापस लेने के कदम का स्वागत किया।
नॉर्थ कोरिया ने दी जापान पर न्यूक्लियर अटैक की चेतावनी
उत्तर कोरिया ने मंगलवार को परमाणु हथियारों से जापान को नष्ट करने की चेतावनी दी। उत्तर कोरिया पर अधिक दबाव डालने के लिए बातचीत का विकल्प खारिज करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को रजामंद करने के जापान के कोशिशों के मद्देनजर यह धमकी दी है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की तरफ से जारी आलेख में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन पर प्रतिक्रिया में यह बात कही है। आबे ने अपने संबोधन में उत्तर कोरिया को उसके परमाणु कार्यक्रमों को छोड़ने के लिए ‘वार्ता नहीं दबाव’ का रास्ता अपनाने की सलाह दी थी।
फेसबुक के नकारात्मक प्रभावों के लिए जुकरबर्ग ने माफी मांगी
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने इस सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म के नकारात्मक प्रभावों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और कहा है कि इसका इस्तेमाल लोगों को एकजुट करने के बजाए उनमें फूट डालने के लिए किया रहा है जिसके लिए उन्हें माफ कर दिया जाए। वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार उन्होंने माफी ऐसे समय मांगी है जब इस बात के सबूत सामने आ रहे हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव को डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में लाने के लिए रूस ने प्रचार करने और मतदाताओं की भावनाओं को प्रभावित करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया।
अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार
अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों जैफ्री सी हाल , माइकल रोसबाश और माइकल डब्ल्यू यंग को इस साल के चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। मानव शरीर की ‘‘आंतरिक जैविक घड़ी’’ विषय पर किए गए उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए इन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है। आंतरिक जैविक घड़ी को सर्केडियन रिदम के नाम से जाना जाता है। नोबेल असेम्बली ने कहा है, ‘‘ उनकी खोजों में इस बात की व्याख्या की गई है कि पौधे, जानवर और इंसान किस प्रकार अपनी आंतरिक जैविक घड़ी के अनुरूप खुद को ढालते हैं ताकि वे धरती की परिक्रमा के अनुसार अपने को ढाल सकें।’’
खेल मंत्री राठौड़ ने खेलों के प्रति नजरिया बदलने के लिए लिया बड़ा फैसला
खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को घोषणा की कि अगले साल दिसंबर जनवरी में राष्ट्रीय स्कूल और कालेज खेलों का आयोजन किया जायेगा ताकि देश के हर कोने से प्रतिभाओं की तलाश की जा सके। अंडर 17 विश्व कप में भाग ले रही भारतीय फुटबाल टीम के सम्मान समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये मंच देना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘खेल को देखने का नजरिया हमें बदलना होगा। सभी पक्षों को भारतीय खेलों को नयी उंचाइयों तक ले जाने की मुहिम का हिस्सा बनना होगा। सरकार युवाओं को मंच प्रदान करेगी।
राफेल नडाल चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे
स्पेन के टेनिस स्टार और विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी राफेल नडाल ने मंगलवार को चीन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। नडाल ने दूसरे दौर में फ्रांस के लुकास पाउले को 4-6, 7-6, 7-5 से मात दी। नडाल को इस मैच को जीतने में थोड़ी परेशानी हुई। वह पाउले की तेज सर्विस के कारण परेशान हो रहे थे। हालांकि वह अहम समय पर मैच में अंक लेने और बचाने में कामयाब रहे और दो घंटे 31 मिनट में मुकाबला जीत ले गए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
