उप्र में छठे चरण में करीब 60 फीसदी मतदान

यूपी में 49 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत सात जिलों की 49 सीटों पर शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में करीब 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के समय तक करीब 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। हालांकि यह आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि पांच बजे मतदान केंद्रों पर कतार में लोग वोट डालने के लिए मौजूद थे। कतार में लगे सभी लोगों को वोट डालने दिया जाना था। अधिकारियों ने बताया कि कुशीनगर में 58.67 फीसदी, आजमगढ़ तथा गोरखपुर में 58 फीसदी और बलिया में 57.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई। पहले मतदान करने वालों में गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यानाथ भी रहे, जिन्होंने राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया।
दूसरे चरण के लिए मतदान आठ मार्च को होंगे
मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शनिवार को 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। अधिकारियों ने कहा कि मतदान के अंतिम आंकड़े इससे अधिक हो सकते हैं क्योंकि यह आंकड़े मतदान खत्म होने के समय (तीन बजे) पर आधारित हैं। राज्य के 1,643 मतदान केंद्रों पर मतदान के समय कानून एवं व्यवस्था की कोई बड़ी समस्या नहीं हुई। पहले चरण के तहत इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और फेरेजोल जिलों में मतदान हुए। पहले चरण के तहत 168 उम्मीदवार चुनवी मैदान में हैं, जिसमें छह महिलाएं भी हैं। पहले चरण के मतदान में 5,44,050 पुरुष मतदाता और 5,75,220 महिला मतदाता हैं। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान हो रहे हैं। पहले चरण के तहत शनिवार को 38 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोट डाले गए। शेष सीटों के लिए मतदान आठ मार्च को होंगे।
उप्र चुनाव : छठे चरण में होगा 49 प्रत्याशियों का फैसला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सात जिलों की 49 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। हर मतदान केंद्र पर एक घंटे में 50 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। प्रदेश के 10,820 मतदान केंद्रों पर मतदाता हाथ में पहचानपत्र लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा में कतारों में खड़े हैं। मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 635 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1,72,46,410 मतदाता करेंगे। इनमें से 9460597 पुरुष, 7784831 महिला व 982 र्थड जेंडर मतदाता हैं। छठे चरण की 49 सीटों में से नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। छठे चरण में कुल 635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 1.72 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस चरण में महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ व बलिया शामिल हैं। 49 सीटों के लिए 635 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। गोरखपुर शहर सीट पर सबसे ज्यादा 23 तथा आमजगढ़ व गोहना सीट पर सबसे कम सात-सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मणिपुर चुनाव : पहले चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी
मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। राज्य में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के तहत 38 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। पहले चरण के तहत इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और फेरेजोल जिलों में मतदान हो रहे हैं। पहले चरण के तहत 168 उम्मीदवार चुनवी मैदान में हैं जिसमें छह महिलाएं भी हैं। पहले चरण के मतदान में 5,44,050 पुरूष मतदाता और 5,75,220 महिला मतदाता हैं। राज्य में 1,643 मतदान केंद्र हैं।
आरएसएस ने 'फतवा' जारी करने वाले प्रचार प्रमुख से जिम्मेदारी छीनी
केरल में बढ़ती हिंसक घटनाओं को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का मकान इनाम में देने का ऐलान कर सुर्खियों में आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की उज्जैन महानगर इकाई के प्रचार प्रमुख डॉ. कुंदन चंद्रावत को संघ ने दायित्व से मुक्त कर दिया है। बयान से संघ द्वारा किनारा कर लिए जाने के बावजूद अपने बयान पर कायम रहे डॉ. चंद्रावत ने अब अपने बयान पर खेद जताया है। संघ सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को संघ के मालवा प्रांत संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री ने डॉ. चंद्रावत को उनके दायित्व से मुक्त कर दिया है। संघ का मानना है कि डॉ. चंद्रावत के बयान से संघ के बारे में भ्रम पैदा हुआ है। डॉ. चंद्रावत ने बुधवार को जन अधिकार समिति द्वारा उज्जैन में आयोजित धरना-प्रदर्शन में कहा था, 'हिंदुओं के खून में शिवाजी जैसा जज्बा नहीं रहा। मैं घोषणा करता हूं कि जो भी व्यक्ति केरल के मुख्यमंत्री का सिर काटकर लाएगा, उसे मैं अपना एक करोड़ रुपये का मकान इनाम दूंगा।'
बिहार : प्रधानमंत्री के अपमान पर विधानसभा में गतिरोध जारी
बिहार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'डकैत' कहे जाने और कार्यकर्ताओं को उनकी तस्वीर पर जूते मारने के लिए उकसाए जाने से बिफरे विपक्ष ने तीसरे दिन शुक्रवार को भी बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में हंगामा जारी रखा, जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही। बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शुक्रवार सुबह जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सत्ताधारी महागठबंधन के सदस्यों ने भी भाजपा विधायक लाल बाबू गुप्ता की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पलटवार किया और गुप्ता की सदस्यता खत्म करने की मांग की। दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक फराज फातमी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया विधानसभा क्षेत्रा से भाजपा विधायक लाल बाबू गुप्ता के खिलाफ शिकायत की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार सदस्यों से शांत रहने की अपील की, लेकिन हंगामा जारी रहा। अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे और फिर शाम 4.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। शाम को हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए चली।
किसानों की खुदकुशी रोकने को ठोस नीति बनाए केंद्र : सर्वोच्च न्यायालय
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को देश में किसानों की खुदकुशी की घटना को रोकने के लिए केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान करना इसका वास्तविक समाधान नहीं है। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस.केहर, न्यायमूर्ति डी.वाई.चंद्रचूड़ तथा न्यायमूर्ति एस.के.कौल की सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि किसानों की खुदकुशी का मुद्दा 'अत्यंत महत्वपूर्ण' है और आश्चर्यजनक है कि सरकार ने इन खुदकुशियों के पीछे के कारणों का समाधान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जबकि यह कई दशकों से होता आ रहा है। पीठ ने कहा कि वह दुखी है और दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि किसान फसल खराब होने और बकाए कृषि ऋण का भुगतान न कर पाने के कारण खुदकुशी कर रहे हैं। पीठ ने अप्रसन्नता जताते हुए कहा, "हमें लगता है कि आप (सरकार) गलत दिशा में जा रहे हैं। किसान बैंक से ऋण लेते हैं और जब उसे अदा कर पाने में अक्षम हो जाते हैं, तो खुदकुशी कर लेते हैं। इसका समाधान किसानों की खुदकुशी के बाद उनके परिजनों को मुआवजा देना नहीं है, बल्कि इन घटनाओं को रोकने के लिए आपको योजना बनानी चाहिए।"
मोदी सरकार बुद्धिजीवियों की सबसे बड़ी विरोधी : चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार को दुनिया की सबसे अधिक बुद्धिजीवी-विरोधी करार दिया। प्रधानमंत्री ने इससे पहले नोटबंदी के आलोचकों का मजाक उड़ाते हुए कहा था, "हार्वर्ड से ज्यादा शक्तिशाली हार्ड वर्क है"। चिदंबरम ने 1968 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ही एमबीए की पढ़ाई की थी। उन्होंने कहा, "हमारे पास दुनिया की सबसे अधिक बुद्धिजीवी विरोधी सरकार है, क्योंकि यह सोचती है कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अमर्त्य सेन सम्मान के लायक नहीं हैं।" चिदंबरम ने 'नोटबंदी की अनकही कहानियां- भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव' सम्मेलन में कहा, "यह सरकार सोचती है कि ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज, हार्वर्ड आदि सब बेकार हैं।"
पाकिस्तान में सिंधु जल वार्ता में हिस्सा लेगा भारत
पाकिस्तान में मार्च के मध्य में होने वाले सिंधु जल समझौते पर वार्ता में शिरकत करने के लिए पाकिस्तानी समकक्ष द्वारा भेजे गए आमंत्रण को स्थायी सिंधु आयोग के भारतीय आयुक्त ने स्वीकार कर लिया है। भारत दोनों देशों के बीच भारी तनाव के बीच आयोजित होने वाली इस वार्ता को पाकिस्तान के साथ औपचारिक वार्ता के रूप में नहीं देखता।
स्थायी सिंधु आयोग द्विदलीय संस्था है, जो विश्व बैंक की मध्यस्थता में दोनों देशों द्वारा सन् 1960 में हस्ताक्षर किए गए सिंधु जल समझौते के क्रियान्वयन पर नजर रखती है। इस आयोग को साल में एक बार बैठक करना होता है, जो बारी-बारी से भारत तथा पाकिस्तान में होती है। इसमें दोनों पक्षों के आयुक्त हिस्सा लेते हैं तथा संधि के क्रियान्वयन से जुड़ी तकनीकी मुद्दों पर चर्चा करते हैं। सन् 1960 से लेकर अबतक आयोग की 122 बैठकें हो चुकी हैं। पिछली बैठकों में यह देखा गया है कि आयोग की बैठक की तारीख दोनों पक्षों के आयुक्तों की सहमति से तय होती है और इसका एजेंडा भी दोनों आपस में ही तय करते हैं, जिसमें भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं होती।
दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी में 37 फीसदी का इजाफा
दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में 37 फीसदी वृद्धि के आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ही मजदूरी में वृद्धि की घोषणा की। केजरीवाल ने श्रम मंत्री गोपाल राय की मौजूदगी में घोषणा की कि नए प्रस्ताव के तहत अब अकुशल श्रमिकों के लिए मासिक न्यूनतम मजदूरी 9,724 रुपये से बढ़ाकर 13,350 रुपये, अर्धकुशल मजदूरों के लिए मासिक मजदूरी 10,764 रुपये से बढ़ाकर 14,698 रुपये और कुशल श्रमिकों के लिए मासिक मजदूरी 11,830 रुपये से बढ़ाकर 16,182 रुपये कर दी गई है। केजरीवाल ने 25 फरवरी को न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि पर अपनी सहमति दी थी, जिसके बाद प्रस्ताव उप-राज्यपाल को भेज दिया गया था। उप-राज्यपाल द्वारा जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद न्यूनतम मजदूरी में की गई वृद्धि लागू हो जाएगी।
राजस्थान में ट्रक-जीप की टक्कर, 17 मरे
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार को यात्रियों से खचाखच भरी एक जीप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिससे जीप में सवार 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों में तीन महिलाएं हैं। यह दुर्घटना सुबह करीब 9.45 से 9.55 बजे के बीच हुई। जब जिले की शेरगढ़ पुलिस चौकी के पास सवारियों से खचाखच भरी जीप सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। यह चौकी हनुमानगढ़ शहर से करीब 16 किमी दूर है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "जीप में सवार लगभग सभी यात्रियों की मौत हो गई।" दुर्घटना में घायल जीप के चालक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नेपाल में जल्द बदले जाएंगे प्रतिबंधित भारतीय नोट
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि 8 नवंबर को लागू की गई नोटबंदी के बाद प्रचलन से बाहर हुए भारतीय नोट जो नेपाल की वित्तीय प्रणाली में अभी भी मौजूद हैं, उन्हें जल्द ही बदला जाएगा। जेटली ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की दो सदस्यीय दल की रिपोर्ट अभी मिली नहीं है, जिन्होंने नोटबंदी के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए नेपाल का दौरा किया था। उन्होंने कहा, "यह हमारे केंद्रीय बैंक का स्वायत्त फैसला था।" जेटली यहां नेपाल निवेश सम्मेलन-2017 में भाग लेने के लिए दो दिनों के दौरे पर आए हैं। नेपाल ने बार-बार भारत से नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो गए 500 और 1000 रुपये के नोट को बदलने के लिए कहा है। इस संबंध में आरबीआई के दल ने भूटान का भी दौरा किया था।
भारत के प्रति अभिमानी रुख चीन के लिए घातक : ग्लोबल टाइम्स
चीन ने अगर भारत के प्रति घमंडी रवैया अख्तियार किया या विनिर्माण क्षेत्र में उसकी बढ़ती प्रतिस्पर्धा को नजरअंदाज किया, तो यह उसके लिए घातक साबित होगा। चीन के एक समाचार पत्र ने इसे लेकर आगाह किया है। ग्लोबल टाइम्स के एक संपादकीय के मुताबिक, भारत के विनिर्माण क्षेत्र के विकास का मतलब है, चीन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा और अधिक दबाव। लेख में कहा गया है कि नोटबंदी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के सुस्त रहने के बावजूद विनिर्माण क्षेत्र में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी एक बड़ी उपलब्धि है।
अखबार के मुताबिक, "अक्टूबर से दिसंबर 2016 के दौरान भारत की विकास दर सात फीसदी रही है, जो अनुमान से अधिक है और यह आंकड़ा सही है या नहीं, इस पर काफी बहस भी हुई है। इस बीच देश की अर्थव्यवस्था के अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कम ध्यान दिया गया। जिस चीज को नजरअंदाज किया गया, वह है भारत के विनिर्माण क्षेत्र की बढ़ती प्रतिस्पर्धा।"
भारत ने कंसास में भर्ती ग्रिलॉट से कहा, 'हम आपके साथ हैं'
अमेरिका के कंसास में गोलीबारी के दौरान भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला तथा उनके मित्र आलोक मदसानी को बचाने के प्रयास में गोली लगने से घायल हुए अमेरिकी नागरिक इयान ग्रिलॉट से भारत ने कहा है कि वह उनके साथ है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। ह्यूस्टन में भारतीय कौंसल-जनरल अनुपम राय ने ग्रिलॉट (24) से मुलाकात की और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तरफ से भेजे गए संदेश से उन्हें अवगत कराया। यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास हॉस्पिटल में राय ने ग्रिलॉट से मुलाकात की और उन्हें सुषमा स्वराज का संदेश सौंपा। राय ने मंत्री तथा भारत के लोगों की तरफ से ग्रिलॉट के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि सुषमा स्वराज के 73 लाख फॉलोअर हैं, जिन्होंने अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। उन्होंने कहा, "आपकी जो भी जरूरत हो, हम आपके साथ खड़े रहेंगे।" राय ने हॉस्पिटल का भी शुक्रिया अदा किया।
मर्केल 14 मार्च को ट्रंप से मुलाकात करेंगी
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल 14 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगी। जर्मन सरकार के प्रवक्ता स्टेफन सेबर्ट से जब मर्केल और ट्रंप की मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम इससे इनकार नहीं करते हैं। इस संबंध में उचित समय आने पर और जानकारियां साझा की जाएंगी।" व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को मर्केल और ट्रंप मुलाकात की पुष्टि की। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह मर्केल की पहली अमेरिकी यात्रा होगी।
IND-AUS दूसरा टेस्ट: भारत ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बेंगलुरु में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 333 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी। बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। इस टेस्ट में अभिनव मुकुंद और करुण नायर को मौका दिया गया है। मुरली विजय और जयंत यादव इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
निशानेबाजी विश्व कप में भारत को पांचवां स्थान
भारतीय निशानेबाजों ने शुक्रवार को संपन्न हुए आईएसएसएफ विश्व कप में एक स्वर्ण पदक सहित पांच पदक हासिल करते हुए भारत को पांचवां स्थान दिलाया। यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुए निशानेबाजी विश्व कप के अखिरी दिन शुक्रवार को अंगद वीर सिंह बाजवा ने अमेरिका की हैली डुन के साथ मिश्रित टीम स्कीट स्पर्धा में ग्रांप्री. कांस्य पदक जीता। आईएसएसएफ विश्व कप में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। प्रतियोगिता में भारत के लिए पूजा घाटकर ने महिलाओं की एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य, अंकुर मित्तल ने पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत, अमनप्रीत सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत और दो बार ओलम्पिक खेल चुके जीतू राय ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य और 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। हालांकि ग्रांप्री. स्पर्धा में जीता पदक देश की पदक सूची में शामिल नहीं किया जाता।
एस्टन विला के लीयांड्रो 6 मैच के लिए प्रतिबंधित
इंग्लिश प्रीमियर क्लब एस्टन विला के मिडफील्डर लीयांड्रो बाकूना को मैच के दौरान एक लाइनमैन पर हमला करने के चलते शुक्रवार को छह मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। बाकूना ने विला पार्क स्टेडियम में डर्बी काउंटी के खिलाफ हुए मैच के दौरान विराम के लिए मिले समय में सहायक रेफरी मार्क रसेल पर सिर से हमला कर दिया।
नीदरलैंड्स के रसेल ने इंग्लिश फुटबाल संघ द्वारा बाकूना पर लगाए गए 'हिंसक बर्ताव' के आरोप को स्वीकार कर लिया है और संघ से बाकूना पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगाए जाने के लिए कहा।
विजय हजारे ट्रॉफी : तिवारी के शतक के बावजूद झारखंड हारा
सौरभ तिवारी (102) की शतकीय पारी भी विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को झारखंड को हैदराबाद के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी। हैदराबाद ने ग्रुप-डी के मैच में झारखंड को 21 रनों से मात दी। हैदराबाद ने कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर मैदान पर हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर महज 203 रन बनाए। जवाब में झारखंड 44.4 ओवरों में 182 रनों पर ही ढेर हो गई। तिवारी के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 28 और ईशान किशन ने 20 रनों को योगदान दिया। टीम के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। तिवारी ने 104 गेंदों में सात छक्के और पांच चौके लगाए। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम भी संकट में थी लेकिन कोला समांथ के 48 और बवानका संदीप के 43 रनों के अलावा निचले क्रम में बालचंद्र अनिरुद्ध की 23 रनों की अहम पारी की बदौलत वह 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
