महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ी

'धर्मनिरपेक्ष' दलों को अब सावधान रहने की जरूरत
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भाजपा कभी भी ध्रुवीकरण की राजनीति में लिप्त नहीं रही। उन्होंने कहा कि राजनीति को धर्म, जाति और मत से अलग रहना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि 'धर्मनिरपेक्ष' दलों को अब सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से सहमत हैं। धर्म और जाति आधारित राजनीति नहीं की जानी चाहिए। इस आदेश के बाद कथित धर्मनिरपेक्ष दलों को सचेत रहना चाहिए।
न्यायमूर्ति खेहर भारत के प्रधान न्यायाधीश नियुक्त
न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर ने बुधवार को भारत के प्रधान न्यायधीश के पद की शपथ ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में खेहर को पद की शपथ दिलाई। खेहर न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर के स्थान पर इस पद पर नियुक्त हुए हैं। खेहर देश के 44वें और पहले सिख प्रधान न्यायधीश हैं। उनका कार्यकाल सात महीने से थोड़ा अधिक होगा।
आरबीआई ने माना, ग्रामीण इलाकों में नकदी की कमी
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को ग्रामीण इलाकों में नकदी की कमी को स्वीकार करते हुए वाणिज्यिक बैंकों से कहा है कि वे कम से कम 40 फीसदी नकदी ग्रामीण शाखाओं में भेजें। आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा, "बैंकों द्वारा ग्रामीण इलाकों में की जा रही नोटों की आपूर्ति ग्रामीण आबादी की जरूरतों के मुताबिक नहीं है। इसलिए बैंकों को सलाह दी जाती है कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी), केंद्रीय जिला सहकारी बैंक (डीसीसीबी) और वाणिज्यिक बैंक, व्हाइट लेबल एटीएम और पोस्ट ऑफिस को प्राथमिकता के आधार पर नकदी की आपूर्ति करें।"
बिहार में एक और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
बिहार के सीवान जिले में वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या और सासाराम में पत्रकार धर्मेद्र सिंह हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं है कि राज्य के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में मंगलवार को एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, पत्रकार ब्रजकिशोर शाम को सलखनी गांव स्थित अपने पिता के चिमनी ईंट-भट्ठा गए थे, तभी एक बोलेरो पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके, महिला की मौत
पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों और बांग्लादेश में मंगलवार की दोपहर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। इससे त्रिपुरा में एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि दूसरे राज्यों से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। त्रिपुरा आपदा प्रबंधन केंद्र के एक अधिकारी ने कहा त्रिपुरा के धलाई जिले में कमलिनी कांडा (50) की भूकंप के दौरान दहशत से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। भूकंप के दौरान राज्य के अलग-अलग भागों में पांच अन्य लोग भी घायल हो गए।
सांसद की गिरफ्तारी पर बिफरीं ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी को केंद्र सरकार की 'बदले की राजनीति' करार दिया। वहीं, उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय पर हमला कर दिया, जिसमें 15 लोग घायल हो गए। गिरफ्तारी से आक्रोशित ममता ने मोदी सरकार के प्रतिशोधात्मक रवैये के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की।
उज्जैन में 8 लाख के नकली नोट बरामद, 4 गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की पुलिस ने आठ लाख रुपये के नकली नोटों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, ये आरोपी घर में दो-दो हजार के नकली नोट छापते थे। पुलिस ने नोट छापने में प्रयुक्त होने वाले कंप्यूटर व अन्य सामाग्री बरामद की है। पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, "पीपलीनाका क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर दो हजार रुपये का नकली नोट चलाते हुए दो युवकों को पकड़ा था।
अखिलेश-मुलायम की बैठक बेनतीजा
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर मची रार थमने के संकेत मिलने थे, लेकिन पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री के बीच करीब साढ़े तीन घंटे चली बैठक बेनतीजा रही। सपा सूत्रों के मुताबिक, अभी एक-दूसरे को मनाने के लिए बैठकें चलती रहेंगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पिता मुलायम के साथ लंबी बैठक के बाद शिवपाल सिंह यादव, नारद राय व ओम प्रकाश सिंह भी 'नेताजी' से मिले।
बेंगलुरू में छेड़छाड़ मामले में FIR दर्ज
बेंगलुरू में पुलिस ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ के लिए दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हेमंत निमबाल्कर ने बताया कि हमने एक शख्स द्वारा दी गई वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस वीडियो में रविवार (नववर्ष) तड़के लगभग 2.41 बजे कमानहल्ली में दो लोग एक महिला के साथ छेड़छाड़ करते देखे जा सकते हैं।
फिलीपींस में जेल से 130 कैदी फरार
फिलीपींस में बुधवार तड़के हथियारबंद लोगों का एक समूह उत्तरी कोटाबाटो की एक जेल में घुस गए जिससे लगभग 132 कैदी भागने में कामयाब रहे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, किडापवन जिस्ट्रिक जेल के वार्डन सुपरिटेंडेट पीटर बंगट ने रेडियो स्टेशन को बताया कि ये बंदूकधारी स्थानीय समयानुसार रात लगभग एक बजे जेल के सुरक्षाकर्मी पर गोली चलाकर अंदर घुस गए। इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
ईरान ने तेल, गैस निविदाओं के लिए 29 कंपनियों को चुना
नेशनल ईरान ऑयल कंपनी (एनआईओसी) ने देश के तेल एवं गैस परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया के लिए 29 अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों का चुनाव किया है। ईरान के पेट्रो एनर्जी इंफॉर्मेशन नेटवर्क (एसएचएएनए) के मुताबिक, इस टेंडर में ईरान के तेल एवं गैस क्षेत्र में परियोजनाएं शामिल हैं। देश के तेल एवं गैस क्षेत्र में पश्चिमी निवेश का सबसे बड़ा अवसर है।
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में क्लिंटन दंपत्ति, जॉर्ज डब्ल्यू बुश शामिल होंगे
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन एवं पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बिल और हिलेरी वाशिंगटन के कैपिटल हिल में होने जा रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। बिल 1993 से 2001 के दौरान देश के राष्ट्रपति रहे थे जबकि ट्रंप ने देश में आठ नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी को करारी शिकस्त दी थी।
वनडे और टी20 खेलते रहेंगे धोनी
टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि धोनी वनडे और टी20 खेलते रहेंगे।
सिंधु की स्मैशर्स ने बेंगुलरू को 5-0 से दी मात
ओलम्पिक रजत पदक विजेता भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु की अगुवाई में चेन्नई स्मैशर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दूसरे संस्करण में मंगलवार को बेंगलुरू ब्लास्टर्स को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया। बेंगलुरू की टीम इस मुकाबले में एक भी अंक अपने नाम नहीं कर पाई। चेन्नई की स्टार खिलाड़ी सिंधु को अपना मुकाबला जीतने में हालांकि किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने चेयुंग यी को सीधे गेमों में 12-10, 11-6 से मात दी।
चेन्नई ओपन : भांबरी अगले दौर में, साकेत बाहर
भारत के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने मंगलवार को 22वें चेन्नई ओपन के पहले दौर में हमवतन रामकुमार रामानाथन को हराते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं भारत के साकेत मायनेनी को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
BCCI अध्यक्ष के लिए मेरा नाम देना जल्दबाजी : गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष पद बनने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि इस संबंध में किसी निर्णय पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने एक दिन पहले ही बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू न करने के कारण बर्खास्त कर दिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
