US ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए, ट्रंप बोले- आग से खेल रहा है ईरान

पंजाब चुनाव : पटियाला में पूर्व सैन्य प्रमुख ने वोट डाला
पंजाब विधानसभा चुनाव में शनिवार सुबह पूर्व सैन्य प्रमुख एवं पूर्व राज्यपाल जनरल जे.जे.सिंह ने पटियाला मतदान केंद्र में वोट डाला। वह सबसे पहले वोट डालने वालों में से एक रहे। शिरोमणी अकाली दल से उम्मीदवार सिंह ने कहा कि वह पटियाला (शहरी) विधानसभा सीट से जीत का पूरा विश्वास है। इस सीट पर उनका मुकाबला पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से है। पटियाला के स्थानीय निवासी नंद किशोर वोट डालने वाले पहले शख्स रहे। उन्होंने कहा, "मैं पिछले 30 वर्षो से सबसे पहले वोट करता आ रहा हूं।" गौरतलब है कि पंजाब में 1.98 करोड़ से अधिक मतदाता 1,145 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 81 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है।
सांसद अहमद की मौत पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद ई.अहमद की मौत ने एक बड़े विवाद की शक्ल ले ली है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनकी मौत की जानकारी देने में 'जान बूझकर' देरी की गई। कांग्रेस और वामपंथी दलों ने मामले की जांच कराने की मांग की है। वाम दल रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) ने आरोप लगाया है कि ई.अहमद की सेहत के बारे में जानकारी देने में बेहद देर की गई। पार्टी ने यह भी पूछा है कि अहमद को इंटेनसिव कोरोनेरी केयर यूनिट (आईसीसीयू) से क्यों शिफ्ट किया गया।
राज्यसभा में इस मामले को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि अहमद के निधन की खबर दबाई गई और इस कोशिश में प्रधानमंत्री कार्यालय भी शामिल था। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है।
पंजाब पुलिस अभी भी सुखबीर से आदेश ले रही : केजरीवाल
शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के एक कार्यकर्ता को गोली मारे जाने की खबर के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया कि वह आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल से आदेश ले रही है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, "पंजाब के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक सुरेश) अरोड़ा अभी भी सुखबीर बादल से आदेश ले रहे हैं। जानबूझकर बादल के गुंडों को मुक्त छोड़ दिया जा रहा है।"केजरीवाल ने अपने ट्वीट के साथ आप की युवा समन्वयक रुबी ब्रार की एक तस्वीर साझा की है, जिन्हें पंजाब के बठिंडा जिले में रामपुरा फुल में एक गोली मारी गई है।
सीबीआई के पूर्व निदेशक जोगिंदर सिंह नहीं रहे
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक जोगिंदर सिंह का यहां लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। सिंह 20 वर्ष की उम्र में ही भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हो गए थे और उन्होंने 1996 से 1997 तक सीबीआई निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दी थी। सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार अपराह्न् नई दिल्ली के लोधी श्मशान में किया जाएगा।
संसद में नोटबंदी विधेयक पेश, तृणमूल ने जताया विरोध
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को आधिकारिक रूप से बंद करने के लिए लोकसभा में नोटबंदी विधेयक पेश किया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद लगातार विरोध कर रहे थे। विनिर्दिष्ट बैंक नोट (देनदारियों की समाप्ति) विधेयक, 2017 नोटबंदी के संबंध में दिसंबर 2016 में जारी सरकारी अध्यादेश की जगह लेगा। विधेयक के तहत निर्दिष्ट बैंक नोट, जो कानूनी निविदा नहीं रह गए हैं, 'भारतीय रिजर्व बैंक की देयता नहीं रहेगा'। यह विधेयक 31 दिसंबर, 2016 के बाद 'निर्दिष्ट बैंक नोट' को रखने, लेनदेन करने पर प्रतिबंध लगाता है।
मतदाताओं को पैसे से रिझा रहे अकाली : अमरिंदर
पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी अकाली दल के कार्यकर्ता शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में पार्टी को वोट देने के लिए मतदाताओं को लुभाने हेतु उनके बीच पैसे बांटने की कोशिश कर रहे हैं। अमरिंदर के एक प्रवक्ता ने कहा, "हक्कु वाल गांव में कुछ तनाव के क्षण थे, क्योंकि स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने अमरिंदर सिंह से सुखबीर बादल के एक करीबी सहायक विक्की मिद्दुखेरा के भतीजे तेजिंदर सिंह मिद्दुखेरा द्वारा गुरुवार रात पैसे बांटे जाने की शिकायत की।"
ट्रंप ने ईरान को चेताया कहा- मैं ओबामा जितना दयालु नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने शुक्रवार को ईरान के 13 लोगों और कई निकायों पर नए प्रतिबंध लगा दिए ताकि तेहरान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर उस पर दबाव बनाया जा सके। अमेरिकी वित्त विभाग ने प्रतिबंधित लोगों और निकायों के नाम जारी किए हैं। आठ लोगों को ईरानी नागरिक बताया गया है, तीन चीनी और दो अरब नागरिक हैं। प्रतिबंध की सूची में शामिल अधिकांश व्यापारिक निकाय ईरान में स्थित है, जबकि एक निकाय संयुक्त अरब अमीरात में, दो चीन में और तीन लेबनान में हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि ईरान आग से खेल रहा है। उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरह 'दयालु' नहीं हो सकते। ट्रंप की यह प्रतिक्रिया ईरान द्वारा इस सप्ताह मिसाइल परीक्षण के बाद आई है। ट्रंप ने ट्वीट किया, "ईरान आग से खेल रहा है। वे इस बात की भी सराहना नहीं करते कि ओबामा उनके प्रति कितने दयालु थे। मैं नहीं हूं।"यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति की ईरान को दी गई धमकी के एक दिन बाद आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी मिसाइल परीक्षण की प्रतिक्रिया में कहा था कि 'सैन्य विकल्प भी विचार से बाहर नहीं है
इंडोनेशिया में नौका पलटी, 7 मरे
इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी में नौका पलटने की घटना में 19 लोग डूब गए जिसमें से सात लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख एच.अलामसयाह ने कहा कि मकासर स्ट्रेट में नौका पलट गई। उन्होंने बताया, "लापता लोगों की तलाश जारी है। बचाव एवं खोज अभियान में नौसेना, आपदा एजेंसी एवं बचाव दल के कर्मी लगे हुए हैं।
मीडिया पर फिर भड़के ट्रंप, टर्नबुल के साथ वार्ता को 'सभ्य' बताया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को कुछ अमेरिकी मीडिया घरानों पर बरसे और उन्हें 'फर्जी समाचार' करार दिया। ट्रंप की नाराजगी वाशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र में ट्रंप और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की प्रतिलिपि प्रकाशित होने के बाद सामने आई है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ' ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को शुक्रिया जिन्होंने हमारे बीच की सभ्य बातचीत के सच को उजागर कर दिया जिसके बारे में 'फर्जी न्यूज' मीडिया झूठ बोल रही थी। बहुत अच्छे।'
दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात
भारत ने दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने एमसीए-बीकेसी मैदान पर खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से मात दी। मेहमान टीम द्वारा दिए गए 158 रनों के लक्ष्य को भारत ने 13.5 ओवरों में हासिल कर लिया। भारत के लिए मुहम्मद फरहान ने 59 और जफर इकबाल ने 54 रनों की पारी खेली। फरहान ने अपनी पारी में सिर्फ 35 गेंदें खेलीं जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था। इकबाल ने भी आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में सिर्फ 39 गेंदें खेलीं और एक चौका मारा। इनके अलावा दुर्गा राव ने 11 गेदों में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए।
एचआईएल : करीबी मुकाबले में कलिंगा ने पंजाब को दी मात
कलिंगा लांसर्स ने शुक्रवार को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पांचवें संस्करण में मौजूदा विजेता जेपी पंजाब वॉरियर्स को करीबी मुकाबले में 6-5 से मात दी। यह कलिंगा की पंजाब पर एचआईएल में पहली जीत है। कलिंगा के लिए जर्मनी के मोरिट्ज फुर्सते ने 18वें और 28वें मिनट में दो गोल दागे। ग्लैन टर्नर ने 11वें मिनट और एस.के उथप्पा ने 32वें मिनट में गोल किए। इस जीत से कलिंगा को पांच अंक मिले और वह मंबई को हटाकर शीर्ष स्थान पर आ गई है। पिछले साल पंजाब ने फाइनल में कलिंगा को हराकर ही खिताब अपने नाम किया था।
गिल बने मोटर स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर
पांच बार राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले गौरव गिल शुक्रवार को मोटर स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर चुने गए। गिल ने बीते साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था और कई खिताब अपने नाम किए थे। एशिया पैसिफिक चैंपियन गिल ने 2016 एपीआरसी के सभी पांच दौर जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया था। गिल को यह ट्रॉफी ली फेडरेशन इंटरनेशनल डी ऑटोमोबाइल के अध्यक्ष जीन टोल्ड ने दी। इससे पहले दो बार यह ट्रॉफी जीत चुके गिल ने कहा, "रेसिंग की दुनिया के दिग्गजों में से एक जीन टोल्ड से ट्रॉफी लेकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे बार-बार जीतना चाहता हूं ताकि यह मेरी अलमारी में सुरक्षित रह सके।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
