युवा पीढ़ी को नहीं कराया गया सरदार पटेल से परिचितः पीएम मोदी

पीएम ने नेशनल स्टेडियम से इंडिया गेट तक एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
युवा पीढ़ी को नहीं कराया गया सरदार पटेल से परिचितः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नयी पीढ़ी से परिचित नहीं कराया गया और उनके नाम को इतिहास से मिटाने का प्रयास किया गया। मोदी देश के पहले गृह मंत्री रहे सरदार पटेल की 142वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज यहां आयोजित एकता दिवस पर यह बात कही। उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अन्य केंद्रीय मंत्रियों तथा खेल जगत की कुछ महान हस्तियों की मौजूदगी में नेशनल स्टेडियम से इंडिया गेट तक एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
UPSC की परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करता पकड़ा गया IPS अफसर
तमिलनाडु में एक आईपीएस अधिकारी को यूपीएससी की मेन्स परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया जो आइएएस या आइएफएस बनने के लिए इस बार की मेन्स परीक्षा में प्रयास कर रहे थे। सफीर करीम नाम के इस आईपीएस अधिकारी का सेंटर चेन्नई ने एग्मोर गर्ल्स स्कूल में पड़ा था लेकिन परीक्षा के दौरान वे ब्लूटूथ के माध्यअम से अपनी पत्नी बात करते हुए सवालों के उत्तर पूछ रहे थे और रंगे हाथों पकड़े गये। करीम की पत्नी हैदराबाद में थी जो सवालों का जवाब दे रही थी जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी।
अमानतुल्लाह खान का निलंबन हुआ वापस, कुमार विश्वास भड़के
आम आदमी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय परिषद की वार्षिक बैठक से तीन दिन पहले ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान का निलंबन वापस ले लिया है। पार्टी ने अपने इस कदम से कुमार विश्वास से नाराजगी मोल ले ली है। बता दें कि अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर आप को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उन्हें "भाजपा का एजेंट" बताया था।
2015 में घरों के प्रदूषण से सवा लाख लोगों की असमय मौत: रिपोर्ट
भारत में घरों के भीतर वायु प्रदूषण के कारण वर्ष 2015 में 1.24 लाख लोगों की असामयिक मौत हुई। चिकित्सा जगत की जानी मानी पत्रिका लांसेट में प्रकाशित 'द लांसेट काउंटडाउन: ट्रैकिंग प्रोग्रेस ऑन हेल्थ एंड क्लाइमेंट चेंज' रिपोर्ट में यह बात कही गई है। घरों में वायु प्रदूषण के कारण हुई इन मौतों की संख्या कोयला बिजली संयंत्रों या अन्य औद्योगिक स्रोतों से होने वाले उत्सर्जन के कारण हुई मौतों से अधिक है।
लीबिया में हवाई हमलों में 15 लोगों की मौत
पूर्वी लीबिया शहर डेरना पर कल हुए एक हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोग मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए। चिकित्सा सूत्रों और स्थानीय निवासी ने यह जानकारी दी। डेरना पर लंबे समय से लीबियाई नेशनल आर्मी (एलएनए) का कब्जा है, जो कभी-कभी शहर पर हवाई हमले करता रहता है। हालांकि सैन्य अधिकारियों ने हवाई हमले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
न्यू कैलेडोनिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके
न्यू कैलेडोनिया में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए। पानी के नीचे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 मापी गई। सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने ये जानकारी साझा की। हवाई के पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर और ज्वाइंट ऑस्ट्रेलियन सुनामी वार्निंग सेंटर के मुताबिक भूकंप की गहराई समुद्रतल से 15 किमी नीचे थी।
ट्रंप के आदेश पर बेनगाजी हमले का मुख्य आतंकवादी पकड़ा गया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी बलों ने वर्ष 2012 में लीबिया के बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुए घातक हमले में शामिल माने जा रहे एक मुख्य आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इस हमले में एक राजनयिक समेत चार अमेरिकियों की मौत हो गई थी। ट्रंप ने मिशन को मंजूरी दी जिसके बाद अमेरिकी बलों ने लीबिया में मुस्तफा अल इमाम को गिरफ्तार किया।
अगवा किए गए अमेरिकी प्रफेसर की हालत नाजुक: तालिबान
तालिबान ने कहा है कि काबुल में रहने वाले एक अमेरिकी प्रफेसर की हालत नाजुक है। तालिबान ने एक साल पहले उनका अपहरण किया था। तालिबान ने अगस्त 2016 में दो प्रफेसरों का अपहरण किया था जो कि काबुल में विश्वविद्यालय की गाड़ी से अपने घर जा रहे थे। अगवा किए गए प्रफेसर में से एक अमेरिका के केविन किंग और दूसरे ऑस्ट्रेलिया के टिमोथी जॉन वीक्स हैं।
कुंबले के खुलकर समर्थन में आए द्रविड़
इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को विराट कोहली और अनिल कुंबले विवाद पर अपनी राय रखी। बेंगलुरु लिटरेचर फेस्टिवल से इतर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन कुंबले को जिस तरह बाहर किया गया, वह नहीं होना चाहिए था। इसके अलावा पूरा मामला मीडिया में आना दुर्भाग्यपूर्ण था।
बड़ौदा रणजी टीम की कप्तानी से हटाए गए इरफान पठान
कभी टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रहे इरफान पठान के सितारे फिलहाल पूरी तरह गर्दिश में हैं। उन्हें बड़ौदा रणजी टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। सोमवार को बड़ौदा क्रिकेट संघ ने पठान को पद से हटाकर नए कप्तान की घोषणा कर दी। दीपक हुड्डा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इस बात की पुष्टि बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के सचिव स्नेहल पारेख ने की।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
