रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे यूपी के सीएम योगी

CM बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। वह यहां रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास यहां पहुंचने के बाद वह पहले हनुमानगढ़ी गए और दर्शन किए। उन्होंने यहां करीब 30 मिनट बिताए। इसके बाद, वह रामलला के दर्शन के लिए गए। योगी आदित्यनाथ साल 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद ऐसे दूसरे मुख्यमंत्री हैं, जो रामलला के दर्शन के लिए गए। राजनाथ सिंह 2002 में ऐसा करने वाले सीएम थे। इसके बाद बीते 15 सालों में किसी भी मुख्यमंत्री ने यहां का दौरा नहीं किया है।
सेना के निशाने पर हैं कश्मीर के ये 10 खतरनाक आतंकी
भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर घाटी में हिंसा भड़काने में जुटे दस मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की पहचान की है, जिसमें लश्कर ए तैयबा के अबु दुजाना से लेकर कभी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े रहे जाकिर मूसा जैसे कुख्यात आतंकी शामिल हैं। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, कश्मीर घाटी में सक्रीय इन बेहद खतरनाक आतंकियों की सेना की लिस्ट मिली है, जिनमें इन आतंकियों का विवरण है।
कश्मीर घाटी के 10 बड़े आतंकी
1. अबू दुजाना उर्फ हाफिज - लश्कर ए तैयबा का टॉप पाकिस्तानी आतंकी दुजाना दक्षिणी कश्मीर का डिविजनल कमांडर है. पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों ने उसे घेर लिया था, लेकिन वह किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहा. उसके पीछे लगी सुरक्षा एजेंसियों को पूरा यकीन है कि उसे जल्द ही मार गिराया जाएगा. श्रेणी- A++
2. जाकिर रशीद भट्ट उर्फ मूसा- यह दक्षिणी कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन का पूर्व डिविजनल कमांडर रह चुका है. ऐसी खबरे हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में बैठे हिज्बुल के आकाओं से उसके भतभेद हो रखे हैं. वहां यह भी माना जाता है कि सुरक्षा बलों को सबजार भट्ट की खबर इसी ने दी थी. श्रेणी- A++
3. अबु हमास: पाकिस्तानी नागरिक हमास जैश-ए-मोहम्मद का डिवीजनल कमांडर है. श्रेणी- A++
4. शौकत अह तक हुजैफा: यह पुलवामा में लश्कर का जिला कमांडर है. श्रेणी-A++
5. अल्ताफ दार ऊर्फ कचरू: यह कुलगाम में हिज्बुल का जिला कमांडर है. श्रेणी- A++
6. जुनेद अह मट्टू उर्फ कंड्रू: लश्कर आतंकी श्रेणी-A के तहत आता है.
7. रियाज अह नाइकू उर्फ जुबैर: यह पुलवामा में हिज्बुल का जिला कमांडर है. श्रेणी- A++
8. सद्दाम पद्दार उर्फ जैद : शोपियां में हिज्बुल का जिला कमांडर. श्रेणी- A++
9. वासिम अह उर्फ ओसामा: शोपियां में लश्कर कमांडर. श्रेणी- A++
10. बशीर अह वाणी उर्फ लश्कर: अनंतनाग में लश्कर का जिला कमांडर. श्रेणी- A++
पठानकोट में असम के 3 युवा गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने पठानकोट जिले से संदेह के आधार पर तीन युवाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ये तीनों युवा असम से हैं। यह गिरफ्तारी सोमवार को मिले उस लावारिस बैग के संबंध में हुई है जिसमें सेना की वर्दी रखी हुई थी। यह बैग रविवार रात को पठानकोट के पास डिफेंस रोड पर मिला। बैग मिलने के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। पंजाब पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा एंजेंसियों ने विशेष रूप से भारतीय वायुसेना के अड्डे और सेना के ममून छावनी सहित पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बैग पर जम्मू की एक आटा मिल का नाम अंकित था।
केरल, पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून ने दी दस्तक
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल तथा पूर्वोत्तर के राज्यों में दस्तक दे चुका है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह घोषणा की। मॉनसून नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों की तरफ बढ़ रहा है। आईएमडी के एक बयान के मुताबिक, "बीते दो दिनों के दौरान केरल में खूब बारिश हुई है। मॉनसून के लिए कुल 78 फीसदी निगरानी केंद्रों ने बीते 48 घंटों के दौरान बारिश होने की रिपोर्ट दी है।"
ऑनलाइन फार्मेसी के खिलाफ देशभर में बंद रहीं दवा की दुकानें
ऑनलाइन दवा बेचे जाने को केंद्र सरकार से वैधता मिल जाने से चिंतित दवा कारोबारियों ने मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल रखी। देशभर में नौ लाख दवा विक्रेता हड़ताल पर रहे। दवाएं न मिलने से लोग काफी परेशान हुए। खुदरा दवा औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष संदीप नांगिया ने कहा कि जब दवा ऑनलाइन बेची जाएगी तो लाखों केमिटस्टों की रोजी-रोटी छिन जाएगी। ऑनलाइन दवा बिक्री कराने वाले ठेकेदारों से सांठगांठ कर केंद्र सरकार ने जो नीति बनाई है, वह जनविरोधी है। इस नीति के खिलाफ मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल रखी गई, जो पूरी तरह सफल रही। उन्होंने कहा, "मरीजों को दवा नहीं पाई, इससे लोग परेशान हुए। इसका हमें भी अफसोस है, मगर इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।"
'जीएसटी के क्रियान्वयन की तैयारी पूरी नहीं'
पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने मंगलवार को कहा कि एक जुलाई से देशभर में लागू करने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की तैयारी पूरी नहीं है। जीएसटी मामले पर अधिकार प्राप्त समिति के चेयरमैन मित्रा ने कहा कि नई कर प्रणाली (जीएसटी) को एक जुलाई से लागू नहीं किया जाना चाहिए। मित्रा ने यहां पत्रकारों से कहा, "अभी जीएसटी पूरी तरह तैयार नहीं हो सका है, इसके नियम और रूपरेखा भी पूरी तरह तैयार नहीं हैं। ऐसे में जीएसटी को लागू करने के लिए एक जुलाई की तारीख को अभी निर्धारित नहीं किया जाना चाहिए।" उन्होंने आशंका व्यक्त की कि देश के लघु एवं मध्यम उद्योग अभी जीएसटी के अनुरूप ढलने के लिए तैयार हो चुके हैं और उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल अनेक वस्तुओं पर प्रस्तावित कर की दरों में कटौती चाहता है।
पशु बिक्री प्रतिबंध की पड़ताल कर रही सरकार : नायडू
पशु कारोबार पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर देशभर में हो रहे विरोध एवं विवादों को देखते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार को इस पर फिर से विचार करने का संकेत दिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात के संकेत दिए। हालांकि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि केंद्र सरकार ने यह आदेश किसी राज्य के खिलाफ या किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं दिया है। नायडू ने कहा कि मवेशियों की बिक्री के संबंध में सरकार ने नए नियम पशुओं के खिलाफ क्रूरता पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से जारी किए थे। मवेशियों की खरीद-बिक्री से जुड़े माफिया गिरोहों पर लगाम लगाने की जरूरत को देखते हुए तथा सर्वोच्च न्यायालय और एक संसदीय समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखकर नए नियम बनाए गए थे।
आरबीआई एक रुपये के नए नोट जारी करेगा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही कई रंगों में एक रुपये के नोट जारी करेगी। आरबीआई द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, "आरबीआई जल्द ही एक रुपये के नोट जारी करेगी। यह एक रुपये के नोट भारत सरकार द्वारा छापे गए हैं। मौजूदा चलन वाले एक रुपये के नोट आगे भी वैध रहेंगे।" विज्ञप्ति में आगे कहा गया है, "एक रुपये के नए नोट के अग्र भाग का रंग गुलाबी और हरा रहेगा, जबकि पिछले हिस्से में कई रंगों का इस्तेमाल होगा।" एक रुपये के नए नोट की डिजाइन का वर्णन करते हुए आरबीआई ने कहा है कि इस पर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। नोट के दूसरे हिस्से पर 2017 अंकित होगा।
जर्मनी-एशिया का संबंध अमेरिका की अनदेखी नहीं : मर्केल
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसके मुताबिक जर्मनी द्वारा भारत तथा चीन के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने से यह संकेत गया है कि बर्लिन तथा यूरोपीय संघ, लंदन व वाशिंगटन में अपने पारंपरिक सहयोगियों से खुद को दूर कर रहे हैं। मर्केल ने रविवार को अपनी टिप्पणी में कहा था कि यूरोप अब अमेरिका और ब्रिटेन पर और भरोसा नहीं कर सकता, जिसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान मर्केल से यह सवाल किया गया कि क्या वह संबंधों को विकसित करने के लिए एशिया की तरफ तो नहीं देख रहीं। मर्केल ने कहा, "हमारे ट्रांस-अटलांटिक रिश्ते अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।"
काबुल में भारतीय दूतावास के पास धमाका
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के पास शक्तिशाली बम धमाका हुआ है. हालांकि, इस धमाके में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. धमाके के भारतीय दूतावास की इमारत को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. खिड़कियों के शीशे टूटे हैं. काबुल के इस हाई सिक्योरिटी वाले डिप्लोमेटिक एरिया में हुए धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. ये धमाके बुधवार सुबह हुए हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने बांग्लादेश को 240 रन से हराया
मौजूदा चैम्पियन भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को केनिंग्टन ओवल मैदान पर हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 240 रनों से करारी मात दे दी। दिनेश कार्तिक (94, रिटायर्ड आउट) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 80) के शानदार प्रदर्शन के दम पर 324 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद भारत ने उमेश यादव (16/3) और भुवनेश्वर कुमार (13/3) की धारदार गेंदबाजी के बल पर बांग्लादेश की पारी 23.5 ओवरों में 84 रनों पर समेट दी। दोनों छोरों से बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए उमेश और भुवनेश्वर ने 7.3 ओवरों में ही 22 के मामूली स्कोर पर बांग्लादेश के छह विकेट चटका डाले। दोनों ने पांच-पांच ओवर गेंदबाजी की। आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे मेहदी हसन मिराज (24) बांग्लादेश के सर्वोच्च स्कोरर रहे। मेहदी और सुंजामुल इस्लाम (18) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 30 रनों की साझेदारी बांग्लादेश की सबसे बड़ी साझेदारी रही। बांग्लादेश के चार खिलाड़ी जहां खाता भी नहीं खोल सके, वहीं सात बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।
फ्रेंच ओपन : उलटफेर का शिकार हुए ज्वेरेव
जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में मंगलवार को खेले गए मैच में 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त ज्वेरेव को स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फर्नाडो वर्डास्को ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। विश्व के 37वीं वरीयता प्राप्त वर्डास्को ने ज्वेरेव को दो घंटे 52 मिनट तक चले लंबे मैच में 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
