इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

पिछले साल नवंबर में लागू की गई नोटबंदी का बेहद कम प्रभाव पड़ने का खुलासा करते हुए आरबीआई ने बुधवार को कहा कि उस दौरान देश में प्रचलन में रहे 15.44 लाख करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोट में से 15.28 लाख करोड़ रुपये लोगों द्वारा नए नोट से बदलने के कारण प्रणाली में वापस लौट चुके हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी सालाना रपट में कहा गया है, "सत्यापन प्रक्रिया के आधार पर भविष्य के सुधार के अधीन 30 जून, 2017 तक प्राप्त एसबीएन का अनुमानित मूल्य 1,528 अरब रुपये था।"
तमिलनाडु में जानलेवा गेम 'ब्लू व्हेल' से मौत का पहला मामला सामने आया है। इस ऑनलाइन गेम से मदुरई में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र विग्नेश की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, बी.कॉम के द्वितीय वर्ष के छात्र विग्नेश ने बुधवार शाम को आत्महत्या कर ली। विग्नेश के पिता को उसका शव पंखे से झूलता मिला। विग्नेश के हाथ पर ब्लू व्हेल की तस्वीर बनी हुई थी, जिससे संदेह है कि इस गेम की वजह से ही विग्नेश ने आत्महत्या की है।
फिल्म अभिनेता आमिर खान ने आमिर खान प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बिहार में बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये की राशि दी है। आमिर खान ने डाक के माध्यम से 25 लाख रुपये का चेक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेजा। सांसद सी़ पी़ ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सांसद निधि से 20 लाख रुपये तथा निजी तौर पर 8,030 रुपये का चेक सौंपा।
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के तहत अब बच्चों को पाउडर मिल्क की जगह फ्लेवर्ड मिल्क दिया जाएगा। यह फैसला बुधवार को पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया। आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य ने समीक्षा बैठक में कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए वसा (फैट) बेहतर होता है, मगर पाउडर दूध में वसा तत्व कम और तरल दूध में अधिक होता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरिया की सैन्य गतिविधियों से निपटने के लिए उससे बातचीत करना समस्या का हल नहीं है। बीबीसी ने ट्रंप के ट्वीट के हवाले से बताया, "अमेरिका बीते 25 वर्षो से उत्तर कोरिया से बातचीत करता आया है और उन्हें पैसा देता आया है।"
पाकिस्तान के कराची में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। यहां रेलगाड़ियों और उड़ान सेवाओं को रद्द करना पड़ा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शहर में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से सड़के और रेलवे लाइन जलमग्न हो गई है। खराब मौसम की वजह से कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यातायात बाधित हो गया है। निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया है और कई घरों की छतें ढह गई हैं।
दिग्गज सोशल नेटवर्किं ग कंपनी फेसबुक ने फर्जी खबरों और झूठी सूचनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से ऐसे पेज को लाभ कमाने के लिए विज्ञापन देना बंद करने का फैसला किया है, जो नियमित तौर पर फर्जी खबरें शेयर करते हैं। वेबसाइट 'टेकक्रंच' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैसे ही किसी खबर को विवादित खबर के तौर पर चिह्नित किया जाएगा, तो उस खबर के लिंक को फेसबुक द्वारा दिए जाने वाले विज्ञापन मिलने बंद हो जाएंगे।
रूस की वायुसेना को पांचवी पीढ़ी के एसयू-57 लड़ाकू विमान की पहले खेप 2019 में मिल सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस के रक्षा मंत्रालय की योजना 2018 में रूस के यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन के साथ खरीद समझौता करने की है और अब वे इस समझौते पर काम कर रहे हैं। एसयू-57 लड़ाकू विमानों को पहले टी-50 के नाम से जाना जाता था। इन्हें यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन के तहत सुखोई कंपनी द्वारा तैयार किया जाता है। यह सिंगल सीट ट्विन इंजन जेट सुपरक्रूज और स्टील्थ प्रौद्योगिकी से लैस है।
श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय क्रिकेट टीम आज चौथे वनडे में भी अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी। दोनों टीमें यहां के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। श्रीलंका की टीम खराब फॉर्म ही नहीं, चोटों से भी जूझ रही है जिसके कारण उसके पांच खिलाड़ी सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
भारत के अग्रणी पुरुष गोल्फ खिलाड़ी एस. एस. पी. चौरसिया ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति के हाथों अर्जुन अवार्ड ग्रहण करना सपने के सच होने जैसा है। चौरसिया के नाम छह अंतर्राष्ट्रीय खिताब हैं, जिसमें चार यूरोपियन टूर खिताब शामिल हैं। उन्हें मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व खिलाड़ी श्याम थापा, सुब्रत भट्टाचार्य, प्रसून बनर्जी के साथ-साथ ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के लिए खेलने वाले कई मौजूदा खिलाड़ी भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप ट्रॉफी टूर का हिस्सा बनेंगे। आयोजकों ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।