बाबरी मामला : आडवाणी सहित 12 आरोपियों को जमानत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आडवाणी ने मुलाकात की
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 12 आरोपी भारी सुरक्षा के बीच सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराए जाने के मामले में सभी आरोपियों को 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है। बचाव पक्ष के वकील प्रशांत सिंह अटल ने मीडिया को बताया, "अदालत ने सुनवाई के बाद सभी 12 आरोपियों को जमानत दे दी। हमने अपनी बात रखी है। हमने अदालत को बताया है कि बाबरी मामले में इन लोगों की कोई संलिप्तता नहीं थी।" इससे पूर्व आडवाणी और जोशी लखनऊ हवाईअड्डे से सीधे वीवीआईपी अतिथि गृह पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की।
सेना प्रमुख की 'डर्टी वॉर' टिप्पणी पर विपक्ष बिफरा
कश्मीर में मानव ढाल का इस्तेमाल किए जाने के बचाव को लेकर सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान की विपक्षी पार्टियों ने कड़ी आलोचना की, वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक सांसद के जनरल की 'क्षमता' पर संदेह से संबंधित बयान की भी निंदा हुई। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने हालांकि रावत का बचाव किया और कहा कि वह उनके बयान से 'पूर्ण सहमत' हैं और सेना कोई भी संभावित कार्रवाई कर सकती है, क्योंकि यह हालात की मांग है। विपक्षी पार्टियों ने सेना प्रमुख के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके जवान 'गंदे युद्ध' से मुकाबला कर रहे हैं, जिससे निपटने के लिए 'नए तरीकों' की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उन्हें आंतरिक मामलों पर राजनीतिक बयान देने से बचना चाहिए। पत्थरबाजों से निपटने के लिए कश्मीरी युवक को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए मेजर लितुल गोगोई का बचाव करते हुए रावत ने कहा कि भारत कश्मीर में एक 'गंदे छद्म युद्ध' से मुकाबला कर रहा है, जिसे 'गंदे तरीके' से निपटा जा सकता है।
आय से अधिक संपत्ति मामले में वीरभद्र, पत्नी को जमानत
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह तथा सात अन्य आरोपियों को एक स्थानीय अदालत ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में सोमवार को जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार गोयल ने वीरभद्र सिंह तथा अन्य आरोपियों से एक-एक लाख रुपये का निजी मुचलका तथा इतनी ही जमानत राशि जमानत के रूप में जमा करने का आदेश दिया। अदालत ने बिना अनुमति के आरोपियों को देश नहीं छोड़ने को कहा है। अपनी जमानत याचिका में कांग्रेस नेता ने विभिन्न गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने का दावा करने के लिए कई चिकित्सा रपट का हवाला दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस आधार पर जमानत याचिका का विरोध किया कि वीरभद्र सिंह मामले के गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। सीबीआई ने कहा, "वीरभद्र सिंह राज्य के राजा है, और भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त हैं। उनकी बीमारी आम है और इसलिए इस आधार पर उनपर विचार नहीं किया जाना चाहिए।"
सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 2 सैनिक मारे गए
भारतीय सेना ने सोमवार शाम को कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले का माकूल जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तान के दो सैनिकों की मौत हो गई। श्रीनगर में रक्षा सूत्रों ने मंगलवार को बताया, "सेना के विशेष दलों ने कल एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया।" उन्होंने कहा, "सेना ने तीन वाहनों के काफिले पर हमला किया जिसमें दो पाकिस्तान सैनिकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।" उन्होंने बताया, "सेना के इस अभियान की वजह से श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा सोमवार को रद्द कर दी गई थी।"
रूस में तूफान से 11 मरे
रूस की राजधानी मॉस्को में तूफान से 11 लोगों की मौत हो गई है। बीबीसी के मुताबिक, तूफान की वजह से कई पेड़ जड़ से उखड़ गए और 50 से अधिक लोगों घायल हो गए। रिपोर्टों के मुताबिक, मॉस्को में तेज हवा चलने से इलेक्ट्रिक केबल तार टूट गई हैं। यहां भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है जिससे कई इमारतों को भी आंशिक क्षति पहुंची है। इसे शहर में पिछले 100 वर्षो का सबेस घातक तूफान माना जा रहा है। जांच समिति का कहना है कि तूफान की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए जिसमें पांच पैदल यात्रियों की मौत हो गई।
मोदी ने एंजेला मर्केल से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की। वह जर्मनी की दो दिवीय यात्रा पर बर्लिन में हैं। मोदी ने मर्केल की मेजबानी में निजी भोज में हिस्सा लिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, "लाभप्रद साझेदारी का जोड़। चांसलर मर्केल ने निजी भोज से पहले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।" मोदी यूरोप के चार देशों के छह दिवसीय दौरे पर हैं। मोदी ने जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमेयर से भी मुलाकात की।
बांग्लादेश में तूफान 'मोरा' की दस्तक से पहले 300,000 को बचाया
बांग्लादेश में तूफान 'मोरा' मंगलवार को दस्तक दे सकता है, इसके मद्देनजर देश के दक्षिण तटीय इलाकों से लगभग 300,000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। बांग्लादेश के मौसम विभाग के मुताबिक "तूफान मोरा कॉक्स बाजार और चटगांव में दस्तक देगा।" सीएनएन ने देश के आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यवाहक निदेशक अबू सैयद मोहम्मद हाशिम के हवाले से बताया, "अभी भी काफी लोग सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचने के लिए मदद की आस में हैं।" हासिम ने कहा, "स्थानीय लोग 17 तटीय जिलों के स्कूलों और अन्य इमारतों में आश्रय ले रहे हैं।" अधिकारियों ने तूफान के मद्देनजर 3,800 राहत केंद्रों की व्यवस्था की है।
भारतीय महिला टीम के फील्डिंग कोच बने बिजू जॉर्ज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बिजू जॉर्ज को महिला टीम का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकरी दी। बीसीसीआई ने साथ ही बताया है कि अगले महीने से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए महिला टीम का प्रशिक्षण शिविर छह जून से मुंबई में शुरू होगा जो 10 जून तक चलेगा। बीसीसीआई ने बयान में कहा, "महिल टीम की फील्डिंग को बेहतर करने के लिए बीसीसीआई ने बीजू जॉर्ज को टीम की फील्डिंग कोच नियुक्त किया है।" बयान में कहा गया है, "महिला क्रिकेट टीम 24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए मुंबई में छह से 10 जून तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेगी।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
