आज आधी रात को होगा GST का मिडनाइट मेगा शो

नीतीश जीएसटी जश्न में शामिल नहीं होंगे
देश में जीएसटी शुक्रवार रात 12 बजे लॉन्च होगा, संसद भवन में इसके लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीति के कई दिग्गज एक साथ जुटेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, समेत देश की नामचीन हस्तियां इस पल की गवाह बनेंगी। वहीं विपक्ष इस समारोह से दूर रहेगा, वहीं जीएसटी पर पीएम मोदी का समर्थन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संसद में शुक्रवार को आधी रात में आयोजित होने वाले जीएसटी लागू किए जाने के जश्न में मौजूद नहीं रहेंगे। हालांकि, जनता दल (युनाइटेड) के सांसद इस जश्न में मौजूद रहने के बारे में निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।जद (यू) के प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा, "नीतीश कुमार जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के शुभारंभ पर होने वाले मध्यरात्रि के संसद सत्र में भाग नहीं लेंगे।" उन्होंने कहा कि जद (यू) ने अपने सांसदों को मध्यरात्रि सत्र के लिए कोई व्हिप नहीं जारी किया है। यह उनकी पसंद पर निर्भर है। यदि वे इसमें शामिल होना चाहते हैं, तो शामिल हो सकते हैं।
आरबीआई सरकार के तय दायरे में ही आजाद है : वाई.वी. रेड्डी
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आजाद है, लेकिन इसकी आजादी की सीमा सरकार ने निर्धारित कर रखी है। यह बात आरबीआई के पूर्व गर्वनर वाई.वी. रेड्डी ने कही। उनका मानना है कि केंद्रीय बैंक को 'व्यापक आजादी' हासिल नहीं है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब आरबीआई की आजादी को लेकर बहस जारी है। यह टिप्पणी उन्होंने अपनी आत्मकथा 'एडवाइस एंड डिस्सेंट (हार्पर कॉलिंस इंडिया)' में की है। उन्होंने सरकार के केंद्रीय बैंक के बीच के 'महत्वपूर्ण' रिश्तों को 'तलवार के धार पर चलने' के समान बताया है। रेड्डी ने इस किताब में कहा है कि सभी देशों में और हरेक दौर में सरकार और केंद्रीय बैंक का रिश्ता नाजुक रहा है। उन्होंने कहा, "रिजर्व बैंक की स्वायत्तता और सरकार के उत्तरदायित्व के बीच के रिश्ते को परिभाषित करना बेहद कठिन है और व्यवहार में बेहद जटिल है।"
गोरक्षकों के खिलाफ प्रधानमंत्री का बयान पाखंड : ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या की निंदा केवल पाखंड है। अहमदाबाद में मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि गोरक्षकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा संघ परिवार से शह मिल रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में हत्याओं की ओर इशारा करते हुए ओवैसी ने कहा, "यह केवल पाखंड है। हमलों की संख्या बढ़ी है।" उन्होंने कहा कि यह विचित्र बात है कि जीवन का अधिकार जानवरों को दिया जा रहा है, जबकि लोगों को मारा जा रहा है। इससे पहले अपने ट्वीट में ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयानों का जमीनी स्तर पर इच्छित प्रभाव नहीं होगा। उन्होंने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री ने दो बार कहा, लेकिन इसका इच्छित परिणाम सामने नहीं आया, क्योंकि गोरक्षकों को प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर भाजपा या संघ का समर्थन प्राप्त है। जमीनी स्तर पर कुछ भी बदलने नहीं जा रहा।"
गौरक्षकों पर मोदी का बयान खोखला : विपक्ष
विपक्षी दलों के नेताओं ने गुरुवार को गौरक्षकों के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के आए बयान की गंभीरता को लेकर सवाल खड़े किए हैं और उनके बयान को खोखला बताया है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि मोदी ने पहले भी कई बार चेतावनी दी थी, जिसका ज्यादा असर नहीं देखा गया। मोदी गुरुवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गौ-भक्ति के नाम पर हत्या को स्वीकार नहीं किया जा सकता और किसी को अपने हाथ में कानून लेने का अधिकार नहीं है। उनके इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, "प्रधानमंत्री को खुद से पूछना चाहिए कि किसने इस देश में अराजकता का माहौल बनाया है। औपचारिकता के तौर पर आलोचना पर्याप्त नहीं है। प्रधानमंत्री को इसकी पुष्टि करनी चाहिए कि वह भारत के संस्थापक मूल्यों में विश्वास करते हैं।" वहीं, महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मोदी साबरमती आश्रम गए, उन पर गांधी जी की आत्मा की मौजूदगी का असर पड़ना चाहिए।
दार्जिलिंग में अशांति को केंद्र सरकार दे रही हवा : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर दार्जिलिंग में जारी अशांति को हवा देने का प्रयास करने तथा राज्य के विभाजन का विचार देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने जीते जी बंगाल का विभाजन नहीं होने देंगी। राज्य के बर्दवान जिले में एक सार्वजनिक बैठक में ममता ने कहा, "आप कश्मीर मुद्दे का समाधान करने में सक्षम नहीं हैं। वहां पूरी तरह नाकामी सामने आई है। लेकिन आप दार्जिलिंग मुद्दे में दखलअंदाजी करने का प्रयास कर रहे हैं और लोगों को बंगाल के विभाजन का विचार दे रहे हैं। अपने जीते जी मैं यह नहीं होने दूंगी।" उन्होंने जोर देकर कहा, "हम लोगों को अपनी सीमा के अंदर सब कुछ देने को तैयार हैं, जो वे चाहते हैं। लेकिन बंगाल का विभाजन नहीं होगा, नहीं होगा, नहीं होगा।" एयर इंडिया के विनिवेश के केंद्र के सैद्धांतिक फैसले का पुरजोर विरोध करते हुए ममता ने कहा कि इतनी पुरानी एयरलाइन कंपनी को नहीं बेचा जाना चाहिए, क्योंकि यह 'देश का गर्व' है। ममता ने कहा, "उन्होंने नागरिक उड्डयन विभाग को बंद करने तथा एयर इंडिया से छुटकारा पाने का फैसला किया है। लेकिन मेरा अब भी सोचना है कि एयर इंडिया तथा इंडियन एयरलाइंस देश का गर्व है। इतनी सारी विरासत वाली इतनी बड़ी कंपनी को बेचने की जगह बचाया जाना चाहिए।"
जीएसटी क्रियान्वयन के बहिष्कार का कांग्रेस को पछतावा होगा : नायडू
केंद्रीय मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने को लेकर शुक्रवार आधी रात होने वाले कार्यक्रम में शिरकत न करने के फैसले का कांग्रेस को पछतावा होगा। राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से नायडू ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन आधी रात में संसद के सेंट्रल हॉल में किया जा रहा है, जिसका संबंध एक जुलाई को लागू होने वाले जीएसटी से है। केंद्रीय आवास व शहरी गरीबी उन्मूलन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का फैसला 'अस्थिर तथा अतार्किक' है। उन्होंने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता कि उन्होंने कार्यक्रम (भोज) का बहिष्कार करने का फैसला क्यों किया..आज या कल उन्हें इसका पछतावा होगा और बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।" नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जीएसटी संयुक्त प्रयास है और इसके समर्थन के लिए राजनीतिक दलों का शुक्रिया अदा किया था।
सेना प्रमुख सिक्किम के दौरे पर, गतिरोध बरकरार
सेना प्रमुख बिपिन रावत सिक्किम में सीमा पर भारतीय तथा चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध के बीच सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, सेना प्रमुख सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे और सीमाई इलाकों का दौरा कर सकते हैं। लेकिन वह उस इलाके में नहीं जाएंगे, जहां गतिरोध बना हुआ है। जनरल रावत शुक्रवार को दिल्ली लौट जाएंगे। भारत तथा चीन दोनों ने एक दूसरे के सैनिकों पर सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाया है। भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि सिक्किम सेक्टर में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन किया है और डोका ला क्षेत्र के लालटेन इलाके में इस महीने की शुरुआत में भारत के दो अस्थायी बंकरों को नष्ट कर दिया। चीन ने इस आरोप से इनकार किया है। गतिरोध के तत्काल खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे, क्योंकि फ्लैग मीटिंग बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। साथ ही चीन ने गुरुवार को घोषणा की कि जबतक भारतीय सैनिक 'चीनी क्षेत्र' से वापस नहीं लौटते मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं होगी।
राष्ट्रपति चुनाव : कोविंद हरियाणा, पंजाब के विधायकों से मिले
अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद गुरुवार को हरियाणा और पंजाब के विधायकों का समर्थन जुटाने के लिए यहां पहुंचे। कोविंद चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से हरियाणा के पंचकूला पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों से मुलाकात की। विपक्षी इंडिय नेशनल लोक दल (इनेलो) ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव में कोविंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की। कोविंद ने इनेलो के नेताओं व विधायकों से पंचकूला में मुलाकात की। हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा के 47 विधायक हैं। वहीं, इनेलो के 19 और कांग्रेस के 17 विधायक हैं, जबकि पांच निर्दलीय और अकाली दल तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक-एक विधायक हैं। राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिए कोविंद ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की। पंजाब विधानसभा में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के कुल विधायकों की संख्या 18 है।
भारत से तनाव के बीच चीन ने टैंक का परीक्षण किया
सिक्किम में सीमा को लेकर भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन ने तिब्बत में एक सैन्य टैंक का परीक्षण किया। 35 टन वजनी टैंक के परीक्षण की पुष्टि करते हुए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने कहा कि इसके निशाने पर कोई देश नहीं है। वू ने यहां संवाददाताओं से कहा, "पहाड़ी मैदान में टैंक के एक प्रकार का परीक्षण किया गया। इसका उद्देश्य उसकी क्षमता का आकलन करना था और यह किसी देश को लक्षित करके नहीं किया गया।" भारत के चार राज्यों की सीमा तिब्बत से लगी है। विवादित सीमा को लेकर भारत तथा चीन सन् 1962 में युद्ध लड़ चुके हैं।
अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या
न्यूयॉर्क के क्वींस में एक भारतीय मूल के व्यक्ति की उसके चचेरे भाई ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या का कारण दोनों के बीच बहस बताया जा रहा है। न्यूयॉर्क डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी के क्वींस के अपने घर में लवदीप सिंह (24) ने शरणजीत सिंह (26) के सीने में चाकू घोंप दिया। लवदीप ने अपना अपराध कबूल किया है और कहा, "मैं दोषी हूं, मैं ही उसकी हत्या की है।" अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि लवदीप सिंह पर हत्या व हथियार रखने का आरोप लगाया गया है। यदि वह दोषी पाया जाता है तो उसे 25 साल की सजा हो सकती है। लवदीप सिंह को क्वींस क्रिमिनल कोर्ट में शुक्रवार को पेश होना है। जांचदल के प्रमुख राबर्ट बॉयस ने कहा कि दोनों एक साथ रहते थे। लवदीप की रिचमांड हिल घर में शरणजीत से बहस हुई थी। इसके बाद लवदीप ने उसकी हत्या कर दी।
महिला विश्व कप : भारत ने विंडीज को 7 विकेट से हराया
अपना बेहतरीन हरनफनमौला खेल जारी रखते हुए भारत ने महिला विश्व कप में गुरुवार को अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। अपने दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी। भारत ने टॉस जीतकर गेंदाबजी चुनी और वेस्टइंडीज को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 183 रनों पर ही सीमित कर दिया। आसान से लक्ष्य को भारत ने स्मृति मंधाना (नाबाद 106) की शतकीय पारी की बदौलत 42.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मृति ने 108 गेदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से अहम शतकीय पारी खेली। स्मृति के अलावा कप्तान मिताली राज ने 46 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी तब आई जब भारत ने 33 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का खाता भी नहीं खुला था कि पूनम राउत पवेलियन लौट गई थीं। उनके बाद विंडीज की कप्तान स्टेफेनी टेलर ने दीप्ती शर्मा (16) को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। यहां से स्मृति ने कप्तान के साथ पारी को संभाला और टीम को जीत के करीब ले गईं। 141 के कुल स्कोर पर मिताली जब अर्धशतक से चार रन दूर थीं तभी हायेले मैथ्यूज ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। इसके बाद स्मृति को मोना मेश्राम (नाबाद 18) का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। मंधाना ने विजयी चौका मारा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
