सपा-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ हैं मुलायम

सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए मुलायम नहीं करेंगे प्रचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल के साथ रविवार को लखनऊ में मंच साझा किया, लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर ही अखिलेश के पिता और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वह इस गठबंधन के खिलाफ हैं, इसके लिए वह प्रचार नहीं करेंगे। दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए मुलायम ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर आपत्ति जताते हुए साफ कर दिया कि वह इसके पक्ष में नहीं थे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। मुलायम ने अपना दर्द बयां किया, 'हमारे जो नेता हैं, जिनके टिकट कटे हैं वो अब क्या करेंगे? पांच साल के लिए तो मौका गंवा दिया है। मैं इस समझौते के खिलाफ हूं। मैं किसी भी सूरत में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करूंगा।'
मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रिय बापू जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।' 30 जनवरी 1948 में हिंदू राष्ट्रवादी नाथूराम गोडसे ने मोहन दास करमचंद गांधी की हत्या कर दी थी। उन्होंने बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के दौरान बापू पर तीन गोलियां चलाई थीं।
'चुनाव पूर्व' बजट के ऐलानों पर विपक्ष की कड़ी नजर
विरोध के बावजूद केंद्र सरकार पहली फरवरी को 2017-18 का आम बजट पेश करने जा रही है। विपक्षी दलों का कहना है कि उन्होंने अपनी निगाहें बजट पर लगा दी हैं। चुनाव वाले पांचों राज्यों में से किसी के लिए भी कोई खास ऐलान व्यवधान की वजह बनेगा। सरकार शांतिपूर्ण बजट सत्र की उम्मीद लगाए हुए है। उसके एजेंडे में 24 नए और पुराने विधेयक हैं। जबकि विपक्षी दलों का कहना है कि वे नोटबंदी के मुद्दे को फिर उठाएंगे। विपक्षी दलों ने मांग की थी कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर बजट को बाद की किसी तिथि में पेश किया जाए। मामला निर्वाचन आयोग में पहुंचा। आयोग ने तिथि में बदलाव की बात तो नहीं कही लेकिन निर्देश दिया कि चुनाव वाले राज्यों के लिए बजट में किसी योजना या सुविधा का ऐलान न किया जाए। आयोग के निर्देश के बावजूद विपक्ष को शक है कि सरकार ऐसी योजना-सुविधा का ऐलान चुनाव वाले राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के लिए कर सकती है।
मोदी ने पाकिस्तान का डर दिखा पंजाब में मांगा वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करते हुए रविवार को एक जनसभा में पाकिस्तान का डर दिखाकर लोगों से वोट मांगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रदेश में आतंकवाद को जिंदा रखना चाहते हैं। मोदी ने बिना किसी का नाम लिए लोगों को चेताया कि ऐसी पार्टी को वोट न दें, जो निहित स्वार्थ के लिए सरकार बनाने पर नजरें गड़ाए हुए हैं। उनका इशारा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ था। मोदी ने पाकिस्तान से सटे पंजाब में मजबूत सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को वोट देने की अपील की।
निर्वाचन आयोग ने केजरीवाल को लगाई फटकार, प्राथमिकी दर्ज होगी
निर्वाचन आयोग ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को आयोग पर आक्षेप करने को लेकर कड़ी फटकार लगाई और उनके एक बयान को लेकर गोवा के अधिकारियों को प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने का निर्देश दिया। केजरीवाल ने कहा था कि 'उन्हें लगता है कि निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेशानुसार काम कर रहा है।' आयोग ने मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल के इस बयान को 'निराधार' और 'अत्यधिक अपमानजनक' बताया।
बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन
राष्ट्रीय राजधानी का विजय चौक रविवार को बीटिंग रिट्रीट में सेना, अर्धसैन्य बलों और पुलिस के बैंड की बेहतरीन प्रस्तुति का गवाह बना। इसी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक रूप से समापन हो गया। समारोह में देशभक्ति के अहसास से भरी धुनों व पश्चिमी धुनों का मिश्रण नजर आया। सेना के बैंड द्वारा प्रस्तुत 'मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा यह वतन' को समारोह में मौजूद लोगों ने काफी सराहा। बेहतरीन तरीके से संयोजित मार्च पास्ट के साथ पेश किए गए 'जय भारती' ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
नाराज कृष्णा ने कांग्रेस से नाता तोड़ा
पूर्व विदेश मंत्री एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा ने रविवार को यह कहते हुए कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें हाशिये पर डाल दिया है। 84 वर्षीय कृष्णा ने यहां भावुक होकर संवाददाताओं से कहा, 'पार्टी की 46 वर्षो तक सेवा के बाद मैंने आत्मसम्मान और अपनी गरिमा की रक्षा के लिए कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया है। हाईकमान ने मेरी उम्र के कारण मुझे अलग-थलग कर दिया है।' कृष्णा ने स्पष्ट कर दिया कि वह राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भेजकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
घने कोहरे के मद्देनजर 28 रेलगाड़ियां देरी से चल रहीं
उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से 28 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि 10 के समय में फेरबदल किया गया है। उत्तर रेलवे अधिकारी के मुताबिक, नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-कोलकता राजधानी एक्सप्रेस के समय में फेरबदल किया गया है जबकि काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (डायल) के मुताबिक, दिल्ली से रवाना होने वाली दो उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया लेकिन वे 20 मिनट तक रूकी रही।
फ्रांस की इरिस मितेनाएरे ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब
सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स 2016 में दुनियाभर की सुंदरियों को मात देते हुए फ्रांस की इरिस मितेनाएरे ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। फिलीपींस की राजधानी मनीला के मॉल ऑफ एशिया एरेना में मेजबान हार्वे ने इरिस के नाम का ऐलान किया। मिस यूनिवर्स 2015 पिया वुर्टजबाक ने इरिस (23) को ताज पहनाया।
कनाडा के क्यूबेक की मस्जिद पर हमला, 4 मरे
कनाडा के शहर क्यूबेक की एक मस्जिद पर आतंकवादी हमले में चार लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि पुलिस को रविवार को रात 9.15 बजे एक संदिग्ध शहर के पुल पर खड़ा दिखाई दिया था।
उत्तर कोरिया मध्यम दूरी की मिसाइल दाग सकता है : दक्षिण कोरिया
उत्तर कोरिया मध्यमवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) दाग सकता है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 'उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) मिसाइल दागे जाने के कोई संकेत नहीं है लेकिन हम देश में किसी तरह की नई सैन्य गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं क्योंकि दक्षिण कोरिया अपने सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के निर्देश पर कभी भी आईआरबीएम को दाग सकता है।'
खुद में विश्वास रखना अहम : कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को इंग्लैंड पर दूसरे टी-20 में मिली पांच रनों से रोमांचक जीत के बाद कहा कि खुद पर विश्वास करना अहम है। भारत से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 139 रन ही बना पाई। मैच के बाद कोहली ने कहा, 'इस पिच पर शॉट लगाना मुश्किल हो रहा था। मेरे जाने के बाद लोकेश को समझ में आ गया था कि उन्हें देर तक टिकना होगा। बुमराह और नेहरा ने आखिरी के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया।'
नागपुर टी-20 : बुमराह ने भारत की श्रृंखला में वापसी कराई
भारत ने जसप्रीत बुमराह की बदौलत विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब एक फरवरी को बेंगलुरू में होने वाला आखिरी मैच निर्णायक मैच होगा। भारत से मिले 145 रनों के औसत लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 139 रन ही बना पाई। भारत की जीत के नायक आखिरी ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होंने इस ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए जरूरी आठ रन नहीं बनाने दिए और भारत को जीत दिलाई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
