सुकमा में सीआरपीएफ ने रोका सड़क निर्माण का काम

सुकमा गांवों के आसपास दहशत का माहौल, खाली कराए गए गांव
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में 24 अप्रैल को हुए नक्सली हमले के बाद से सुकमा के आस-पास के सभी इलाके और गांव दहशत में हैं। जिस सड़क निर्माण के दौरान ये हमला हुआ था, उसका काम फिलहाल रोका जा रहा है। सरकार ने आने वाले दो हफ्तों तक सड़क निर्माण के काम को निलंबित कर दिया है। साथ ही ये भी खबर है कि आस-पास के गांव के लोग गांव खाली करके जा रहे हैं। जहां हमला हुआ था वहां से 250 किमी तक कहीं लोग नजर नहीं आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों पर हुए हमले के बाद से जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस काम में 5 से 7 हजार सुरक्षाबल जुटे रहते हैं। ऐसे में फिलहाल उनको ड्यूटी से हटाया गया है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के ऑपरेशन पर फोकस किया जा रहा है। पूरे बस्तर में 30 हजार जवान तैनात हैं। जिस वक्त सुकमा में नक्सली हमला हुआ उस वक्त भी सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवान सड़क निर्माण के काम में लगे थे। जब हमला हुआ उस वक्त 90 से ज्यादा जवान ड्यूटी पर तैनात थे। नक्सल ऑपरेशन के डीजी डीएम अवस्थी ने कहा, हम पूरी फोर्स को ऑपरेशन में शामिल करना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि सभी जवान फिलहाल अपना पूरा ध्यान नक्सल के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर लगाए। सुकमा में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि पिछले साल भी इसी सड़क निर्माण के दौरान कई बार नक्सली हमले हुए हैं। इससे साबित हो रहा है कि सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी नक्सलियों का आतंक कम नहीं हो रहा है।
आतंकवाद महामारी का रूप ले चुका है : अंसारी
नई दिल्ली | उपराष्ट्रपति एम.हामिद अंसारी ने कहा कि आतंकवाद महामारी का रूप ले चुका है और प्रत्येक समाज को प्रभावित कर रहा है। अंसारी पांच दिन की आर्मीनिया और पोलैंड यात्रा से लौटते समय एयर इंडिया-वन विशेष विमान में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह व अन्य विशिष्ट व्यक्ति भी मौजूद थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि आर्मीनिया और पोलैंड दोनों ही मित्र देश हैं और हम आपसी सहयोग में नए सिरे से दिलचस्पी उत्पन्न करने में सक्षम रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्मीनिया हालांकि छोटा-सा देश है, लेकिन वह परंपरागत रूप से हमारा अभिन्न मित्र रहा है। पोलैंड का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि वह मध्य यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हम उसके साथ व्यापार बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोलैंड में भारतीय निवेश और भारत में पोलैंड की ओर से निवेश किया जा रहा है।
फॉर्मूला-1 : रूस ग्रांप्री. में वेटल ने हासिल की पोल पोजिशन
सोच्ची | फेरारी के फॉर्मूला-1 चालक सेबास्टियन वेटल ने शनिवार को वीटीबी रूस ग्रांप्री. एफ-1 के क्वालिफायर में शीर्ष पर रहते हुए पोल पोजिशन हासिल की। मौजूदा एफ-1 चैम्पियन वेटल ने 1:3.194 मिनट में रेस पूरी की, जबकि दूसरे स्थान पर रहे फेरारी के ही किमी रायकोनेन ने 1:33.253 मिनट में फिनिश लाइन पार की। शनिवार को रूस ग्रांप्री. के तीसरे अभ्यास रेस में वेटल सबसे तेज रहे। उन्होंने लैप पूरी करने में 1:34.001 मिनट का सबसे कम समय निकाला। मर्सिडीज के लिए रेस में हिस्सा ले रहे फिनलैंड के वाल्टेरी वोटास और ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन रविवार होने वाली मुख्य रेस में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान के साथ शुरुआत करेंगे। मौजूदा सत्र में ऐसा पहली बार हुआ है कि मर्सिडीज का कोई चालक पोल पोजिशन हासिल नहीं कर सका। आस्ट्रेलिया के डेनियल रिकियाडरे रेड बुल के लिए रविवार को पांचवें स्थान के साथ मुख्य रेस शुरू करेंगे।
2 महिलाओं सहित 4 वारंटी नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर । छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने दबिश देकर शनिवार को चार स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। बीजापुर के एसपी केएल धुव्र ने बताया कि मिरतूर थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम पिनकोंडा एवं फूलगट्टा के निकट जंगल में कुछ संदिग्ध किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, पीछा कर उन्हें पकड़ा गया। गिरफ्तार नक्सलियों में रमेश तामो (20), रामबती भोगामी (19) हुंगी कोहरामी (35) और राजू कुंजाम (24) शामिल हैं। चारों ही नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ के दौरान नक्सली गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।
क्यूबा में सैन्य विमान दुर्घटना में 8 की मौत
हवाना | क्यूबा के अर्टेमिसा प्रांत में शनिवार सुबह क्यूबा का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें आठ सदस्यों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्यूबा के क्रांतिकारी सशस्त्र बलों का विमान हवाना के पश्चिम में स्थित अर्टेमिसा प्रांत में पहाड़ियों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रांतिकारी सशस्त्र बलों के मंत्रालय ने सरकारी मीडिया द्वारा प्रकाशित एक बयान में कहा, "दुर्घटना में विमान में मौजूद सभी आठ सैन्यकर्मियों सहित चालक दल के सदस्यों की भी मौत हो गई।" रूस निर्मित एएन-26 विमान ने हवाना के बाहरी इलाके में स्थित प्लाया बाराकोआ हवाईअड्डे से सुबह 6.38 बजे उड़ान भरी, जिसके बाद विमान कैंडेलरिया शहर की लोमा डे ला पिमिएंटा पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बयान के मुताबिक, "क्रांतिकारी सशस्त्र बलों के मंत्रालय की एक समिति दुर्घटना की जांच कर रही है।"
डॉन लीक मामले में नवाज शरीफ ने विशेष सलाहकार को बर्खास्त किया
इस्लामाबाद | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने डॉन समाचार पत्र को अहम जानकरियां लीक करने के मामले में अपने विदेश मामलों के विशेष सहायक तारिक फातमी को बर्खास्त करने की शनिवार को मंजूरी दे दी। फातमी ने राष्ट्रीय सुरक्षा की एक बैठक की सूचनाओं को लीक कर दिया था, जिसमें कथित तौर पर असैन्य तथा सैन्य नेतृत्व के बीच तकरार की बात कही गई थी। प्रधानमंत्री कार्यालय की एक अधिसूचना के मुताबिक, सूचना मंत्रालय में प्रधान सूचना अधिकारी के खिलाफ ईएंड डी रूल्स 1973 के तहत मुकदमा चलेगा। प्रधानमंत्री का दिशा-निर्देश डॉन द्वारा साल 2016 में प्रकाशित एक खबर की जांच कमेटी द्वारा जांच के बाद आया है, जिसने बुधवार को अपनी रिपोर्ट तथा सिफारिशें प्रधानमंत्री को सौंप दी। पाकिस्तान के एक अखबार ने छह अक्टूबर को एक सनसनीखेज खबर प्रकाशित की थी, जिसका शीर्षक 'एक्ट अगेंस्ट मिलिटैंट्स ऑर फेस इंटरनेशनल आइसोलेश, सिविलियन्स टेल मिलिटरी' था। उस खबर में दावा किया गया था कि नवाज शरीफ सरकार कश्मीर तथा अफगानिस्तान में हमला करने वाले आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत को सेना को समझाने में सफल रही है। सरकार ने खबर की जांच के लिए पिछले साल नवंबर में एक कमेटी का गठन किया था।
सुपर बुमराह ने मुम्बई को सुपर ओवर में जीत दिलाई
राजकोट | मुम्बई इंडियंस ने शनिवार को यहां सुपर ओवर तक खिंचे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के रोमांचक राउंड रोबिन लीग मुकाबले में गुजरात लायंस को हरा दिया। इस जीत के साथ मुम्बई के 14 अंक हो गए हैं। वह तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात ने मुम्बई इंडियंस के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मुम्बई की टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 36 रनों पर छह विकेट गंवाने के साथ मैच पर से पकड़ खो बैठी और 153 रनों पर आउट हो गई। इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। मुम्बई ने सुपर ओवर में पांच गेंदों पर दो विकेट पर 11 रन बनाए लेकिन गुजरात की टीम जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंके गए ओवर में आठ गेंदों का सामना करने के बाद भी छह रन ही बना सकी। बहरहाल, 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की शुरुआत अच्छी रही। जोस बटलर (9) हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उनकी मौजूदगी में पार्थिव ने खूब रन बटोरे और दोनों ने पहले विकेट के लिए 24 गेंदों पर 43 रन जोड़े।
मेरे टेनिस को जवाब देने दो : शारापोवा
स्टटगार्ट | लंबे समय के प्रतिबंध के बाद टेनिस जगत में वापसी करने वाली रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने अपने करियर का नए सिरे से शानदार आगाज करते हुए स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्टटगार्ट ओपन के सेमीफाइनल में शनिवार को शारापोवा का मुकाबला फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविक से है। सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले म्लादेनोविक ने कहा कि पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त शारापोवा ने इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए अतिरिक्त मदद ली है, जिसके जवाब में शारापोवा ने कहा कि इन सब का जवाब उनका टेनिस देगा। डोपिंग के कारण 15 माह का प्रतिबंध झेलने के बाद शारापोवा ने इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश किया है। इस पर सवाल खड़े करते हुए म्लादेनोविक ने कहा, "मैं समझ सकती हूं कि आयोजक उन्हें टूर्नामेंट मे रखना चाहते थे। वह बहुत लोकप्रिय हैं और आयोजकों को अधिक आकर्षण चाहिए। यह व्यापार का हिस्सा है।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
