'परिवर्तन यात्रा' के लिए बीजेपी आज रवाना करेगी बसें

जासूसी कांड: पाक ने 6 तो भारत ने 8 अधिकारी बुलाए वापस
पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले अधिकारियों पर लगे जासूसी के आरोपों के बाद पाकिस्तान ने अपने 6 और अधिकारियों को वापस बुलाया है वहीं भारत ने भी पाकिस्ताान स्थित अपने उच्चारयोग के 8 अधिकारियों को वपास बुला लिया है।
यूपी चुनाव देश की दिशा तय करेगा: अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रथ यात्रा गुरुवार को मुलायम सिंह की मौजूदगी में शुरू हो चुकी है। यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए मुलायम सिंह ने कहा है कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने से ही परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को शहीदों के परिवार से मुलाकात करनी चाहिए, हमारी सेना बेस्ट है।
'परिवर्तन यात्रा' के लिए बीजेपी आज रवाना करेगी बसें
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद द्वारा 'परिवर्तन यात्रा' का रथ गुरुवार को रवाना किया जायेगा। उत्तर प्रदेश में यह परिवर्तन यात्रा 5 नवंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर को लखनऊ में समाप्त होगी।
नेपाल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का भव्य स्वागत
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत-नेपाल संबंधों को और मजबूत करने के लिए बुधवार को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। दोनों देशों के संबंधों में नेपाल में नया संविधान लागू करने के मुद्दे को लेकर तनाव आ गया था। मुखर्जी यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। नेपाल की राष्ट्रपति भंडारी ने उनका स्वागत किया। बाद में दोनों नेताओं की शीतल निवास या राष्ट्रपति भवन में बैठक हुई।
सायना नेहवाल को करियर खत्म होने का डर
देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बुधवार को कहा कि संभव है कि उनका करियर का जल्द ही अप्रत्याशित समापन हो जाए। गौरतलब है कि लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना ने हाल ही में घुटने की सर्जरी करवाई है और अभी वह स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। रियो ओलम्पिक से खाली हाथ लौटीं सायना को वहां से लौटते ही सर्जरी करानी पड़ी और उसके बाद से वह कोर्ट में नहीं उतर सकी हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
