असहिष्णु भारतीयों के लिए देश में कोई जगह नहीं : प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति ने DU में हुई घटना पर उन्होंने दुख जताया
दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा पर सोशल मीडिया पर हमलों के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि भारत 'असहिष्णुता' को बर्दाश्त नहीं कर सकता। यहां के.ए.राजामोनी मेमोरियल लेक्चर देने के दौरान उन्होंने कहा कि असहिष्णु भारतीयों के लिए भारत में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'प्राचीन काल से ही भारत विचार, भाषण व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का केंद्र रहा है।' राष्ट्रपति ने कहा, 'हमारे समाज की पहचान असमान विचारों तथा बहसों को लेकर रही है।'उन्होंने कहा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे संविधान द्वारा दिए मौलिक अधिकारों में से एक हैं। वैध आलोचना व मतभेद की जगह होनी चाहिए।' दिल्ली विश्वविद्यालय में हुई घटना पर उन्होंने दुख जताया। उन्होंने कहा कि छात्रों को बहस करना चाहिए न कि झड़प में उलझना चाहिए।
आरएसएस नेता के बयान पर हंगामा माकपा की चेतावनी
केरल में बढ़ती हिंसक घटनाओं को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ विवादित बयान देने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की उज्जैन महानगर इकाई के प्रचार प्रमुख डॉ. कुंदन चंद्रावत अपनी घोषणा पर अडिग हैं, वहीं केरल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सचिव कोदियेरी बालकृष्णन ने कहा कि आरएसएस विजयन का बाल बांका भी नहीं कर पाएगा और उन्होंने संघ को माकपा से न उलझने की चेतावनी दी। कुंदन चंद्रावत ने विजयन का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। इस विवादित बयान ने राज्य ही नहीं देश की सियासत में भूचाल ला दिया है। विपक्षी जहां हमलावर है, वहीं संघ ने अपने पदाधिकारी के बयान से किनारा कर लिया है। चंद्रावत ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्हें बुधवार के अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, 'केरल की वामपंथी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। संघ की शाखा लगाने वालों की हत्या की जा रही है। उनका इनाम का ऐलान पीड़ितों के प्रति संवेदना है।'
'राष्ट्रवाद' सिर्फ भारत में बुरा शब्द : अरुण जेटली
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां गुरुवार को कहा कि पूरी दुनिया में 'राष्ट्रवाद को एक अच्छा शब्द' माना जाता है, लेकिन यह भारत में एक विवादास्पद विषय हो गया है। जेटली हाल ही में लंदन से लौटे हैं। उन्होंने अपनी इस टिप्पणी से पहले लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में कहा था कि भारत के कुछ शिक्षण संस्थानों में 'विनाश का गठजोड़' चल रहा है। राष्ट्रवाद को लेकर देशभर में चल रही बहस के बीच वाराणसी मेंजेटली ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि इन चीजों को जानबूझकर चुनाव के वक्त उठाया गया है। किसने उठाया, इसका जिक्र उन्होंने नहीं किया। भाजपा नेता ने कहा, 'राष्ट्रवाद एक अच्छा शब्द है, ये तो केवल इस देश में बुरा शब्द है।' वित्तमंत्री ने कहा, 'बहस की शुरुआत हमने नहीं की है, लेकिन इस मुद्दे पर अपनी सरकार की विचारधारा व रुख के मुताबिक निश्चित तौर पर हम प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे।'
सरकार बनी तो मुस्लिमों को भी आरक्षण : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप मढ़ा। उन्होंने कहा की मोदी सरकार सच्चर कमेटी की रिपोर्ट क्यों लागू नहीं कर रही है। मायावती ने कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनी तो मुस्लिमों को भी आरक्षण दिया जाएगा। पूर्वाचल के भदोही के जिला मुख्यालय सरपतहां में गुरुवार को चुनावी जनसभा के दौरान बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा, 'यदि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो मुस्लिमों को भी आरक्षण दिया जाएगा।' बसपा अध्यक्ष ने कहा, 'भाजपा अल्पसंख्यक के खिलाफ साजिश कर रही है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया इस्लामिया का अल्पसंख्यक संस्थान होने का दर्जा छीनने में लगी है। इसके अलावा तीन तलाक, सिविलकोड जैसे संवेदनशील मसलों को छेड़ कर कुचक्र रच रही है। गोहत्या, लवजेहाद और सांप्रदायिक दंगों के जरिए साजिश रची जाती है।'
जाट समुदाय का प्रदर्शन, संसद घेराव की धमकी
जाट समुदाय ने अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को जंतर मंतर पर एक रैली निकाली और घोषणा की कि दिल्ली में अपने आंदोलन को वह तेज करेगा और 20 फरवरी को संसद का घेराव किया जाएगा। संसद मार्ग पर पुलिस बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास करने के बाद कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। आंदोलन का संचालन कर रही ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार पर उनकी मांगों को 'नजरअंदाज' करने का आरोप लगाया है, जिनमें सरकारी नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण भी शामिल है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और पंजाब से आए प्रदर्शनकारी अपनी मांग को लेकर एकत्रित हुए। उनकी मांग है कि आरक्षण के साथ ही 2016 में आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी दी जाए, जाट समुदाय के लोगों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएं और मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
दायरे के भीतर अभिव्यक्ति की आजादी में यकीन : पर्रिकर
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि वह अभिव्यक्ति की आजादी में भरोसा रखते हैं, पर यह सब कानूनी दायरे में होना चाहिए। पर्रिकर से जब एबीवीपी के खिलाफ अभियान छेड़ने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अभिव्यक्ति की आजादी की भी एक सीमा होती है। मैं कानून के दायरे में रहकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास रखता हूं। आप किसी अन्य व्यक्ति के अधिकारों का हनन नहीं कर सकते।' मंत्री ने हालांकि कहा कि वह किसी खास घटना पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बाद में स्पष्ट किया कि पर्रिकर की टिप्पणियां 'किसी विशेष मुद्दे के संदर्भ में नहीं' थीं। इस बीच, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने पिछले सप्ताह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा रामजस कॉलेज में जबरन एक सेमिनार रद्द करवाए जाने के बाद उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की थी।
केरल पीड़ितों के लिए संवेदना है एक करोड़ का इनाम : चंद्रावत
केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान करके चर्चाओं में आए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी डा. कुंदन चंद्रावत अपनी बात पर अडिग हैं और कहा है कि उन्होंने केरल में हिंसा का शिकार हो रहे संघ कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना स्वरूप एक करोड़ रुपये का इनाम देने का फैसला लिया है। चंद्रावत ने बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में जनअधिकार समिति द्वारा केरल में हिंसक गतिविधियों के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में केरल के मुख्यमंत्री विजयन का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने का एलान किया था। उन्होंने अपनी संपत्ति बेचकर यह इनाम देने की बात कही थी।
चंद्रावत ने गुरुवार को दूरभाष पर से बातचीत में कहा, 'उन्होंने इनाम का ऐलान केरल में हिंसा का शिकार हो रहे लोगों के प्रति संवदेना व्यक्त करने के लिए किया है, वे हिंसा के पक्षधर नहीं हैं, मगर केरल में जो रहा है, उसके लिए जिम्मेदार वहां की गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए यह एलान किया है।'
एनडीएमसी ताज मानसिंह की नीलामी करेगा
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने गुरुवार को कहा कि वह टाटा समूह के स्वामित्व वाले ताज मान सिंह होटल की नीलामी करेगा और ली मेरिडियन होटल के शुल्क का भुगतान नहीं करने की वजह से लाइसेंस रद्द कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, 'आज एनडीएमसी की बैठक में ताज मानसिंह होटल की खुली नीलामी व ली मेरिडियन होटल का लाइसेंस रद्द किए जाने के निर्णय लिए गए।' ताज मानसिंह और ली मेरिडियन दोनों होटल प्रतिष्ठित इमारतों में से हैं और यह लुटियन दिल्ली के केंद्र में स्थित हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले साल 27 अक्टूबर को टाटा समूह की इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) की संपत्ति की नीलामी के खिलाफ चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। आईएचसीएल ताज मानसिंह का संचालन करती थी। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने से कहा, 'हमने ताज मानसिंह होटल की नीलामी करने और ली मेरिडियन होटल के जनवरी 2017 तक के 527 करोड़ रुपये के शुल्क का भुगतान नहीं करने पर लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया है।'
भारत ने UN में कश्मीर मुद्दा उठाने के पाकिस्तान के प्रयास की निंदा की
आतंकवाद के वैश्विक 'केंद्र' के रूप में पाकिस्तान की आलोचना करते हुए भारत ने जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने के प्रयासों का खंडन करते हुए उस पर राज्य को अस्थिर करने का आरोप लगाया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि कुमार कुमार ने बुधवार को जेनेवा में आयोजित परिषद की बैठक में कहा, 'पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकवादी संगठनों को बनाया और अब आतंकवाद का यह शैतान खुद अपने ही रचयिता को बर्बाद कर रहा है।' इससे पहले पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने कश्मीर में मानव अधिकार और निर्दोष कश्मीरियों की मौलिक स्वतंत्रता के हनन का आरोप लगाते हुए परिषद से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। हामिद ने इस बात का खंडन किया कि कश्मीर की समस्या आतंकवाद है और दावा किया इस मामले में पाकिस्तान की भागीदारी कश्मीरियों को केवल राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देने की है।
सीरियाई सेना का पल्मायरा पर दोबारा कब्जा
जनरल स्टाफ ऑफ सीरियन आर्मी ने गुरुवार को कहा कि उसने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से सीरिया के प्राचीन शहर पल्मायरा पर दोबारा नियंत्रण स्थापित कर लिया है। पल्मायरा में कई महीनों से सीरियाई सेना और आईएस के बीच भारी संघर्ष जारी है। सुरक्षाबलों ने पल्मायरा और आसपास के क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है।' पल्मायरा पर आईएस के कब्जे के तीन महीने बाद गुरुवार को ईरान और रूस की सेनाओं की टुकिड़यां पल्मायरा पहुंची। सेना के मुताबिक, आईएस आतंकवादियों को पल्मायरा से खदेड़ना आतंकवादी संगठन के लिए एक जबरदस्त झटका है। युद्ध निगरानी समहू के मुताबकि, इससे पहले आईएस के अधिकतर लड़ाके पल्मायरा से भाग खड़े हु थे।
बांग्लादेश : पुलिस ने मुठभेड़ में आतंकवादी को मार गिराया
बांग्लादेश पुलिस ने गुरुवार को आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी जहांगीर आलम के अनुसार, राजधानी ढाका के एक गांव में 28 फरवरी को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अमिजुल इस्लाम उर्फ अल अमीन दो पुलिस अधिकारियों पर चाकू से हमला कर दिया। आलम ने बताया कि गुरुवार को कुछ आतंकवादियों ने अल अमीन को छुड़ाने के लिए पुलिस दल पर हमला कर दिया और आतकंवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अल अमीन की मौत हो गई। बांग्लादेश सरकार जेएमबी और दूसरे कट्टरपंथी संगठन अंसरुल्ला बांग्ला टीम को देश में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराती है, हालांकि इनमें से कुछ हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अल कायदा ने ली है।
महिला हॉकी : भारत ने बेलारूस को 5-1 से हराया
भारतीय महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए बेलारूस की महिलाओं को 5-1 से पटखनी दे दी। भारत के लिए नवजोत कौर ने 11वें और 15वें मिनट में, पूनम बारला ने 29वें मिनट में, दीप ग्रेस एक्का ने 57वें मिनट में और गुरजीत कौर ने 60वें मिनट में गोल दागे। बेलारूस के लिए स्वितलाना बाहुशेविच ने 37वें मिनट में एकमात्र गोल हासिल किया। पिछले वर्ष महिला एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम पहली बार मैदान पर उतरी, हालांकि भारतीय महिलाओं ने जल्द ही लय हासिल कर ली और पहले क्वार्टर में ही 2-0 की बढ़त ले ली। नवजोत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर भारत को पहली सफलता दिलाई और कुछ ही मिनट बाद शानदार फील्ड गोल दागते हुए प्रतिद्वंद्वियों को भौंचक कर दिया। बेलारूस की रक्षापंक्ति ने दूसरे क्वार्टर में बेहतर प्रदर्शन किया और भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ियों को अपने गोलपोस्ट से दूर ही रखा।
तिब्बत महिला फुटबाल टीम को नहीं मिला अमेरिकी वीजा
अमेरिका के टेक्सास में आयोजित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तिब्बती महिला फुटबाल टीम की सभी 16 सदस्यों को अमेरिकी वीजा देने से इनकार कर दिया गया। तिब्बत राष्ट्रीय खेल संघ ने गुरुवार को अमेरिकी वीजा से इनकार पर हैरत जताई है, हालांकि अमेरिकी दूतावास का कहना है कि वीजा आवेदन पर अमेरिकी कानून के तहत ही कार्रवाई की गई। तिब्बत महिला फुटबाल टीम में शामिल की गई सभी महिला खिलाड़ी केंद्रीय तिब्बत प्रशासन द्वारा संचालित तिब्बत बाल ग्राम (टीसीवी) के स्कूलों की हैं। इंग्लैंड के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी और कोच गॉर्डन हेरॉल्ड जैगो के आमंत्रण पर डलास कप में खेलने के लिए तिब्बत महिला फुटबाल टीम ने 10 दिन के अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन किया था। डलास कप अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना टूर्नामेंट है, जिसमें डेविड बेकहम और वेन रूनी जैसे पूर्व दिग्गज हिस्सा लेंगे। धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्थित गैर सरकारी संगठन तिब्बत राष्ट्रीय खेल संघ के एक अधिकारी ने को बताया, 'हम अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों द्वारा वीजा देने से इनकार करने पर हैरत में हैं, क्योंकि टीम के सभी सदस्यों के पास अमेरिका यात्रा के लिए जरूरी सारे दस्तावेज हैं।'
बेंगलुरू टेस्ट से पहले क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को सचेत किया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम को सचेत किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच शनिवार से बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा। पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत को 333 रनों से करारी शिकस्त देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले रखी है। क्लार्क ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के लिए दूसरे टेस्ट में भारत को हराना बेहद कठिन होगा। समाचार चैनल इंडिया टुडे टीवी ने क्लार्क के हवाले से कहा है, 'विराट कोहली दूसरे टेस्ट को लेकर बेहद केंद्रित और पूरी तरह तैयार हैं। आस्ट्रेलिया के लिए पुणे की अपेक्षा बेंगलुरू में भारत को हराना कहीं अधिक कठिन होने वाला है। अगर भारत पुणे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरती, तो मुझे नहीं लगता कि उस मैच का परिणाम वही रहता।' भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने वाले क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2013 में भारत दौरे पर 0-4 से श्रृंखला गंवानी पड़ी थी। क्लार्क ने बेंगलुरू में ही पदार्पण किया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
