टेरर फंडिंग केस में NIA के छापे

कश्मीर में 14, दिल्ली में 8 जगहों पर कार्रवाई
एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने कश्मीर के टेरर फंडिंग मामले में शनिवार को देश में 22 जगहों पर छापे मारे। कश्मीर में 14 और दिल्ली में 8 जगहों पर कार्रवाई की गई। जांच एजेंसी ने घाटी के अलगाववादी नेताओं के घरों, ऑफिस और उनके कॉमर्शियल ठिकानों पर छापा मारा। इसके अलावा हवाला ऑपरेटर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। जिन अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापे मारे गए, उनमें हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी के करीबी और रिश्तेदार शामिल हैं। एनआईए ने इस मामले में कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के खिलाफ 19 मई को प्रिलिमिनरी इन्क्वायरी का केस दर्ज किया था, जिसे शुक्रवार शाम को रेगुलर केस में बदल दिया गया। इसके बाद शनिवार सुबह जांच एजेंसी ने घाटी में अलगाववादी नेताओं के घरों समेत देश में अन्य जगहों पर छापे की कार्रवाई शुरू की।
हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी, भारत दूसरे स्थान पर : आईएटीए
हवाई यात्रियों की संख्या में मार्च में गिरावट के बाद एक बार फिर अप्रैल में बढ़ोतरी देखी गई है। इसके साथ ही भारत एक बार फिर शीर्ष रैंक में शामिल हो गया है, जो लगातार 23 महीनों तक शीर्ष रैंक में रहने के बाद तीन महीने पहले इससे बाहर हो गया था। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में देश के हवाई यात्रियों की संख्या में 15.3 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि मार्च में 14.6 फीसदी वृद्धि हुई थी। हालांकि साल-दर-साल आधार पर इस साल अप्रैल में 15.3 फीसदी की वृद्धि दर रही, जबकि 2016 के अप्रैल में यह 21.8 फीसदी थी।
महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल खत्म
महाराष्ट्र में कर्ज माफी सहित कई मुद्दों को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल कर रहे किसानों ने शनिवार सुबह हड़ताल खत्म कर दी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बाद यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और किसान क्रांति कोर समिति के नेताओं के बीच लगभग पांच घंटे तक चली बैठक के बाद किसानों ने शनिवार सुबह हड़ताल खत्म कर दी। फडणवीस ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, "हम किसानों की कर्जमाफी के लिए तैयार हैं। हम इस उद्देश्य के लिए एक समिति बनाएंगे जिसमें किसानों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे और इस पर 31 अक्टूबर को फैसला लिया जाएगा।"
मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा
पाकिस्तान पर परोक्ष हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे देश आतंकवादियों को हथियार, पैसा तथा संचार सुविधाएं प्रदान करते हैं और उन्होंने मानवता को विनाश से बचाने के लिए सभी देशों से 'अच्छे और बुरे आतंकवाद' की सोच से ऊपर उठने का आह्वान किया। मोदी ने सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम (एसपीआईईएफ) में भारत की रूस से नजदीकी तथा चीन के साथ मतभेद के संबंध में एक सवाल के जवाब में सीमा पार से आतंकवादियों के समर्थन की ओर इशारा करते हुए कहा, "आतंकवाद पर चल रही चर्चाओं पर गौर कीजिए। आतंकवादी हथियार नहीं बनाते, कुछ देश उन्हें मुहैया करा रहे हैं। वे नोट नहीं छापते, लेकिन कुछ देश निश्चित तौर पर उन्हें यह मुहैया करा रहे हैं। उनके पास दूरसंचार प्रणाली और सोशल मीडिया भी नहीं है, कुछ लोग निश्चित तौर पर उन्हें यह मुहैया करा रहे हैं।"
चीन-भारत संबंधों को तीसरे देश के नजरिए से नहीं देखें : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत व चीन के बीच मतभेदों के बारे में धारणाएं दूर करने का आह्वान किया और कहा कि दोनों देशों के संबंधों को तीसरे देश के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमा संबंधी विवादों के बावजूद दोनों देशों के बीच बीते 40 वर्षो में एक भी गोली नहीं चली। मोदी ने सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम (एसपीआईईएफ) में भारत की रूस से नजदीकी तथा चीन के साथ मतभेद के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा, "जहां तक चीन की बात है, तो हर किसी को पता है कि दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी विवाद है। बीते 40 वर्षो से दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी विवाद है, लेकिन इसके बावजूद किसी भी देश की तरफ से एक भी गोली नहीं चली है।"
वेनेजुएला हिंसक प्रदर्शनों में 62 मरे
वेनेजुएला में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। सार्वजनिक मंत्रालय के मुताबिक, ये हिंसक प्रदर्शन अप्रैल में शुरू हुए थे। शुक्रवार को लारा स्टेट में प्रदर्शन कर रही महिला की मौत के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 62 हुआ है। मंत्रालय ने लारा स्टेट के अभियोजक से मृतक महिला मारिया रॉड्रिगेज की मौत की जांच करने को कहा है, जिसे गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान गोली मारी गई।
पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर कर भारत अरबों डॉलर बना रहा : ट्रंप
पेरिस जलवायु समझौते से पीछे हटने के अपने कदम को न्यायोचित ठहराते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत व चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि समझौते से दोनों देशों को सर्वाधिक फायदा हुआ है, जबकि अमेरिका के साथ नाइंसाफी हुई। व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से गुरुवार को दिए गए एक भाषण में ट्रंप ने कहा कि पेरिस समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए नई दिल्ली को अरबों डॉलर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में चीन के साथ-साथ भारत अपने कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों की संख्या दोगुनी कर लेंगे, जिससे उन्हें वित्तीय तौर पर अमेरिका की तुलना में लाभ होगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मैच रद्द
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए का मैच शुक्रवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। मैच में तीन बार बारिश आई और खेलने की स्थिति न बनता देख अंपयारों ने मैच रद्द कर दिया। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के हिस्से एक-एक अंक आया। 2013 के चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में इसी मैदान पर इन्हीं दो टीमों का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। मैच में पहली बार बारिश किवी टीम की बल्लेबाजी के दौरान आई। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम ने पारी में 9.3 ओवरों में ही खेले थे ही बारिश ने पहली बार दस्तक दी। कुछ देर इंतजार के बाद बारिश रूकी और मैच ओवरों में संशोधन के साथ शुरू हुआ।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
