मोदी की 'कुर्सियों वाली रैली' फ्लाप शो : मायावती

'साइकिल' के लिए जंग, मुलायम पहुंचे निर्वाचन आयोग
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव तथा उनके बेटे व प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच चल रही रस्साकशी ने सोमवार को नाटकीय मोड़ ले लिया। पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर अपना दावा जताने मुलायम सिंह निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी उनसे जुड़ी हुई है और उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त है।
मोदी की रैली फ्लाप शो : मायावती
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी की लखनऊ में हुई रैली को फ्लाप शो बताया। साथ ही उनके भाषण को पुराना घिसा-पिटा बताते हुए प्रधानमंत्री से भाजपा का हिसाब मांगा। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि लंबे-चौड़े दावे करने वाली भाजपा की 'परिवर्तन रैली' में भाड़े की भीड़ व टिकटार्थियों के जमावड़े के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी की लखनऊ रैली भीड़ व भाषण दोनों ही लिहाज से फ्लॉप साबित हुई है।
कश्मीर में सेना की कार्रवाई में आतंकवादी ढेर
कश्मीर में सोपोर के पास सेना की कार्रवाई में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की खबर के बाद सेना ने रात के समय हरीतार तारजू गांव में घात लगा दी।" इस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी लेकिन सेना की कार्रवाई में एक आतंकवादी को मार गिराया गया।
छोटी वाहन कंपनियों की बिक्री बढ़ी, प्रमुख कंपनियों की घटी
पिछले महीने छोटी वाहन कंपनियों की बिक्री बढ़ी, जबकि कई प्रमुख कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई। लेकिन, एक प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री में इस दौरान 2 फीसदी की तेजी आई है। 500 रुपये और 1,000 रुपये की नोटबंदी और ग्राहकों द्वारा फिलहाल वाहनों की खरीद को स्थगित करने के कारण प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है।
अध्यादेश दोबारा जारी करना संविधान के साथ धोखाधड़ी : सर्वोच्च न्यायालय
सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि एक अध्यादेश को फिर से जारी करना संविधान के साथ धोखाधड़ी है और इसे दोबारा जारी करने के लिए राष्ट्रपति या राज्यपाल से अनुमति मिलना यह सुनिश्चित नहीं करता है कि उसकी न्यायिक समीक्षा नहीं हो सकती। इस बात का उल्लेख करते हुए कि किसी अध्यादेश का वही प्रभाव होता है, जो किसी पारित कानून का होता है, प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस.ठाकुर की अध्यक्षता वाली सात न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने 6-1 के बहुमत से कहा कि एक अध्यादेश को संसद या विधानसभा में पेश करना अनिवार्य है।
धर्म, जाति पर वोट मांगना हुआ अवैध, हर वर्ग ने सराहा
सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को अपने फैसले में किसी प्रत्याशी या नागरिकों के धर्म, जाति, नस्ल या भाषा के आधार पर वोट मांगने को अवैध करार दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि चुनाव धर्मनिरपेक्ष कार्य है और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी धर्मनिरपेक्ष होकर काम करना चाहिए। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस.ठाकुर के नेतृत्व वाली सात न्यायमूर्तियों की संवैधानिक पीठ ने चुनावी कदाचारों से संबंधित कई याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान जन प्रतिनिधि अधिनियम की धारा 123(3) के आधार पर तीन के मुकाबले चार मतों से यह फैसला दिया।
महाराष्ट्र ने 477 'फरार' चिकित्सकों को बर्खास्त किया
महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए 477 सरकारी चिकित्सकों को बर्खास्त करने का फैसला किया है। ये चिकित्सक सेवा में शामिल होने के बाद करीब 15 सालों से ड्यूटी से अनुपस्थित रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दीपक सावंत ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। सरकार द्वारा राज्य भर में अपने अस्पतालों में नियुक्त किए गए बहुत से चिकित्सक सेवा में शामिल होने के बाद से गायब हैं और आमतौर पर इनका संदर्भ 'फरार' कह कर दिया जाता है।
गूगल डूडल ने सावित्रीबाई फुले को दी श्रद्धांजलि
गूगल ने डूडल के जरिए 19वीं सदी की समाज सुधारक सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले को उनकी 186वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। वह भारत की पहली नारीवादी मानी जाती हैं जिन्होंने महिलाओं के अधिकार के लिए आवाज बुलंद की। सावित्रीबाई के. पाटिल का जन्म 3 जनवरी 1831 को एक अमीर और प्रभावशाली किसान परिवार में हुआ था। नौ साल की आयु में उनकी शादी 13 साल के ज्योतिराव फुले से हो गई।
ब्राजील की जेल में भड़की हिंसा, 60 की मौत
ब्राजील के अमाजोनास की मनाओस जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच भड़की हिंसा में 60 लोगों की मौत हो गई। यह हिंसा रविवार दोपहर शुरू हुई थी, जेल में फैमिलिया डो नोटे (एफडीएन) गिरोह के सदस्य जेल में एक अन्य आपराधिक संगठन फर्स्ट कैपिटल कमांड (पीसीसी) के साथ भिड़ गए।
पीबीएल : सायना हारीं पर अवध वारियर्स जीता
प्रो बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे मैच में सोमवार को अवध वॉरियर्स ने हैदराबाद हंटर्स को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात दे दी। अवध वॉरियर्स की आइकॉन खिलाड़ी सायना नेहवाल को हालांकि हैदराबाद हंटर्स की आइकन खिलाड़ी कैरोलीना मारिन के हाथों हार झेलनी पड़ी। वॉरियर्स ने सायना के रूप में एकमात्र मैच गंवाया, वहीं हंटर्स के लिए मारिन एकमात्र मैच जीत सकीं।
चेन्नई ओपन : सेला ने जीता पहला मैच
इजरायल के टेनिस खिलाड़ी डूडी सेला ने सोमवार को चेन्नई ओपन के पुरुष एकल वर्ग के पहले मैच में बोस्निया हर्जेगोविना के डामिर जुम्हुर को सीधे सेटों में हरा दिया। विश्व वरीयता में 96वीं रैंक वाले सेला ने शुरू से मैच पर दबदबा कायम कर लिया और 77वीं विश्व वरीयता प्राप्त जुम्हुर को 6-2, 6-2 से मात दे दी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
