जनधन खातों का पैसा गरीबों का होगा : मोदी

जनधन खातों का पैसा गरीबों का होगा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को कहा कि जनधन खाते में अमीर पैसा जमा कर रहे हैं। कोई अमीर कितना ही दबाव बनाए, जनधन खाते से पैसा मत निकालिए, क्योंकि ऐसा कोई रास्ता निकालूंगा कि वो पैसा गरीबों का हो जाए और जिसने जमा कराया, उसे जेल जाना पड़ेगा। मोदी ने कहा, "भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। आज कुछ लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन ज्यादा से ज्यादा ये लोग मेरा क्या कर लेंगे? हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल देंगे।"
BSF ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, एक आतंकी मार गिराया
बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर में शुक्रवार शाम घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की सीमा से आतंकी बामियाल में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई की और घुसपैठिए को मार गिराया।
हार्ट ऑफ एशिया में शिरकत करेंगे PM मोदी
अमृतसर में आज से छठा मंत्री स्तरीय हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन शुरू होगा. यह सम्मेलन अफगानिस्तान पर इस्तांबुल प्रक्रिया का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति सम्मेलन में संबोधित करेंगे। सम्मेलन में 14 देशों के विदेश मंत्री जुटेंगे। हार्ट ऑफ एशिया में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज भी पहुंचेगे। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी।
उत्तर भारत में कोहरे का कहर, 4 फ्लाइट और 81 ट्रेनें लेट
दिसंबर की शुरुआत होते ही पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली, एनसीआर और उत्तर भारत में शनिवार को भी घना कोहरा छाया है। इसकी वजह से दिल्ली से उड़ान भरने वाली 4 घरेलू उड़ानें लेट हो गईं। दिल्ली से लखनऊ जाने वाली एक फ्लाइट कैंसल कर दी गई है। इनके अलावा अब तक 81 ट्रेनें लेट हो चुकी हैं। 13 ट्रेनों को कैंसल करना पड़ा है, जबकि 40 ट्रेनों का टाइम बदला गया है। उधर, उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद और कानपुर में भी कोहरा छाया हुआ है।
वाशिंगटन स्मारक 2019 तक बंद रहेगा
अमेरिका का लोकप्रिय वाशिंगटन स्मारक अगले लगभग ढ़ाई वर्षो तक बंद रहेगा। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वाशिंगटन डी.सी. के नेशनल मॉल स्थित यह 170 मीटर टावर के एलिवेटर में समस्या के बाद इसे 17 अगस्त को बंद कर दिया गया था। फाइनेंसर डेविड रूबिनस्टेन एलिवेटर के उन्न्यन के लिए 30 लाख डॉलर की राशि मुहैया कराने के लिए सहमत हो गए हैं।
युद्ध से अलेप्पो में 31,000 लोग विस्थापित : UN
सीरिया में मौजूदा संघर्ष के दौरान अलेप्पो से 31,500 नागरिक विस्थापित हो गए हैं। मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इनमें से आधे से अधिक लोग अपने घर छोड़कर जिबरीन चले गए हैं जो पश्चिमी अलेप्पो में सरकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्र है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 8,500 लोग कुर्दिश क्षेत्र की ओर चले गए जबकि 5,000 लोग पूर्वी अलेप्पो चले गए हैं।
अमेरिका के नेतृत्व में हवाई हमलों में 54 की मौत
सीरिया और इराक में 31 मार्च से 22 अक्टूबर के बीच अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना के हवाई हमलों में 54 नागरिकों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 173 हो गई है। अमेरिका रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सीरिया में छह हवाई हमलों और इराक में एक हवाई हमले में ये मौते हुई हैं।
टेस्ट क्रिकेट को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने की जरूरत : सचिन
भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कहा कि अगर टेस्ट क्रिकेट को दर्शकों के लिए रोचक बनाना है तो उसे और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने की जरूरत है। सचिन का मानना है कि उन्हें नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट गर्द में जा रहा है। हालांकि उन्होंने इस बात को माना कि खेल के लंबे प्रारुप में दर्शकों की संख्या दिन ब दिन कम हो रही है।
लोढ़ा समिति पर सचिन ने साधी चुप्पी
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्रिकेट प्रशासन में बदलाव के लिए गठित की गई आर.एम.लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। सचिन ने हालांकि इस बात पर जोर दिया की हर कोई पूरी तरह से सही नहीं होता और विश्व क्रिकेट में भारत हमेशा आगे बढ़ता रहे, इसके लिए बदलाव भी जरूरी है। अंग्रेजी अखबार -हिंदुस्तान टाइम्स- के कार्यक्रम लीडरशिप समिट के 14वें संस्करण में शिरकत करने आए सचिन ने कहा, "यह मामला सर्वोच्च अदालत में चल रहा है। इसलिए इस पर बात करना और अपनी प्रतिक्रिया देना गलत होगा।"
विश्व चैम्पियन रोसबर्ग ने एफ-1 से संन्यास लिया
फार्मूला-वन विश्व चैम्पियन निको रोसबर्ग ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की है। रोसबर्ग के इस फैसले ने सबको चौंका दिया है क्योंकि अपने पहले विश्व खिताब जीतने महज पांच दिन बाद ही उन्होंने संन्यास की घोषणा की है। रोसबर्ग ने कहा कि विश्व खिताब उनका सपना था और अब जबकि उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया है, वह खुद को इससे मुक्त करना चाहते हैं।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में मेसी, रोनाल्डो, ग्रिजमैन
फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने शुक्रवार को साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए अंतिम तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। इन तीन खिलाड़ियों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेटीना के लियोनेल मेसी और फ्रांस के एंटोइने ग्रिजमैन के नाम शामिल हैं। फीफा ने राष्ट्रीय टीम के कप्तानों और कोचों, मीडिया के चुनिदा लोगों और समर्थकों द्वारा फीफा डॉट कॉम पर वोट करने के बाद 23 नामों की सूची जारी की थी। इस पुरस्कार के विजेता की घोषणा अगले साल नौ जनवरी को की जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
