लोकसभा से आज पास हो सकते हैं GST से जुड़े 4 बिल

GST पर डिबेट के लिए 7 घंटे का वक्त तय
लोकसभा में बुधवार को जीएसटी से जुड़े 4 बिल सेंट्रल जीएसटी (सी-जीएसटी), इंटिग्रेटेड जीएसटी (आई-जीएसटी), यूनियन जीएसटी (यूटी-जीएसटी) और मुआवजा कानून बिल पास हो सकते हैं। डिबेट के लिए 7 घंटे का वक्त तय किया गया है। अरुण जेटली ने सोमवार को जीएसटी से जुड़े 4 बिलों को सोमवार को संसद में पेश किया था। बिल में मैक्सिमम 40% जीएसटी रेट, मुनाफाखोरी रोकने के लिए अथॉरिटी बनाने और कर चोरी करने पर गिरफ्तारी जैसे प्रोविजन हैं। विवाद सुनवाई के लिए जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल का गठन होगा। सरकार इस इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टम को 1 जुलाई से लागू करने का टारगेट लेकर चल रही है। इससे इंडियन प्रोडक्ट न सिर्फ घरेलू बाजार में, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी कॉम्पिटीटर हो जाएंगे। स्टडी के मुताबिक, इससे देश की जीडीपी ग्रोथ रेट एक से दो फीसदी तक बढ़ सकती है। इसके न केवल नई नौकरियां पैदा होंगी, बल्कि प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी।
कश्मीर : आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी के घर में लूटपाट की
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर में लूटपाट की। कश्मीर घाटी में पिछले एक सप्ताह में यह ऐसी तीसरी घटना है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात को खुदवानी गांव में चार आतंकवादी एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी के घर में घुस गए और लूटपाट की। उन्होंने घर से बाहर निकलने से पहले वहां रहने वालों को धमकी भी दी। इससे एक दिन पहले आतंकवादियों ने शोपियां जिले के दायरू गांव में एक सहायक उपनिरीक्षक के घर में लूटपाट की थी।
लालू पुत्र तेजप्रताप ने आरएसएस की तर्ज पर बनाया 'डीएसएस'
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तर्ज पर बिहार में धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) का गठन किया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप ने मंगलवार को नए संगठन की घोषणा करते हुए कहा कि डीएसएस को राष्ट्रीय स्तर पर फैलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएसएस में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मो के लोग शामिल होंगे। यह संगठन आरएसएस और योगी आदित्यनाथ के संगठन 'हिंदू वाहिनी सेना' का मुकाबला करने को तैयार है। तेजप्रताप ने कहा, "डीएसएस आरक्षण के मुद्दे पर आरएसएस को खदेड़ देगा। आरक्षण हमारा जन्मसिद्घ अधिकार है। हम आरएसएस की मनमानी नहीं चलने देंगे।" डीएसएस के गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजप्रताप को पहले आरएसएस का प्रशिक्षण लेने की सलाह दे दी।
एयर इंडिया ने गायकवाड़ का टिकट फिर रद्द किया
एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का टिकट मंगलवार को फिर से रद्द कर दिया। बीते सप्ताह गायकवाड़ ने एक एयरलाइन के अधिकारी की चप्पल से पिटाई कर दी थी। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा, "एयर इंडिया ने गायकवाड़ के बुधवार सुबह 8 बजे मुंबई से दिल्ली की उड़ान के टिकट को रद्द किया है।" महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोकसभा सदस्य गायकवाड़ ने बीते सप्ताह एयर इंडिया के एक 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक से दुर्व्यवहार किया और उसे कई बार चप्पल से पीटा। पीटने वाली यह बात उन्होंने खुद मीडिया से कहा। पिटाई के समय वहां मौजूद जो विमान परिचारिका एक वीडियो में गायकवाड़ से यह कहती सुनी जा रही है कि सर, छोड़ दीजिए, मर जाएगा..आपको सजा हो जाएगी, उसने दो दिन बाद कहा, "गायकवाड़ का व्यवहार अच्छा था, वह ऐसा कर ही नहीं सकते।"
राष्ट्रपति ने 49 डॉक्टरों को भेंट किया डॉ. बी.सी. रॉय पुरस्कार
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2014, 2015 और 2016 के लिए डॉ. बी.सी. रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कार पाने वालों में दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया सहित इस संस्थान के नौ चिकित्सक शामिल हैं। इनके अलावा दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के दो डॉक्टर- डॉ. एस. राणा और अरविंद कुमार भी शामिल हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले अन्य प्रमुख चिकित्सक हैं- डॉ. विपुल आर. पटेल, डॉ. अनिल कुमार चतुर्वेदी, डॉ. दलजीत सिंह, प्रो. प्रेमनाथ डोगरा, डॉ. एम.उन्नीकृष्णा, डॉ. जी.एस. उमामहेश्वर राव, डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, डॉ. संजय बलवंत कुलकर्णी, डॉ. ओ.पी. यादव, डॉ. पविंद्र लाल, डॉ. रघुनाथ राव, प्रो प्रदीप्त टंडन, डॉ. टी. राजगोपाल, डॉ. सतचित बलसारी, प्रो. एस. गीता लक्ष्मी, डॉ. देवराज आदि।
लोकपाल पर दोहरा मानदंड अपना रही है मोदी सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस ने लोकपाल के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की गैर मौजूदगी में लोकपाल की नियुक्ति नहीं की जा सकती। कांग्रेस ने कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी सरकार नहीं चाहती कि वह लोकपाल जैसे स्वतंत्र संस्थान के प्रति जवाबदेह हो और उसकी जांच हो। कांग्रेस प्रवक्ता तथा लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने यहां संवाददाताओं से कहा, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार हमारे लोकतंत्र में सुनियोजित रूप से चेक एंड बैलेंस को खत्म कर रही है और पारदर्शिता तथा जवाबदेही के स्तंभों को बर्बाद कर रही है।" सरकार की तरफ से महान्यायवादी मुकुल रोहतगी ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि मौजूदा हालात में लोकपाल की नियुक्ति नहीं हो सकती, क्योंकि लोकपाल अधिनियम में नेता प्रतिपक्ष की परिभाषा से संबंधित संशोधन संसद में लंबित है।
अफ्रीकी छात्रों पर हमले की सरकार ने की निंदा, 5 गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में भीड़ द्वारा नाइजीरियाई छात्रों पर कथित तौर पर नस्लीय हमले की भारत सरकार निंदा की है। कथित रूप से ड्रग्स के ओवरडोज के कारण दिल का दौरा पड़ने से एक छात्र की मौत के बाद अफ्रीकी छात्रों पर मादक पदार्थ मुहैया कराने का आरोप लगाकर उनकी बर्बरता से पिटाई की गई थी। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी के निकट अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमले पर कूटनीतिक तकरार की आशंका के मद्देनजर, विदेश मंत्रालय ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि भारत देश में विदेशियों की सुरक्षा के प्रति कृत संकल्प है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने 'उचित एवं निष्पक्ष जांच' का वादा किया है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, "मैंने ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हमले के बारे में आदित्यनाथ जी से बात की है। उन्होंने इस घटना की उचित एवं निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।"
बांग्लादेश में नौका पलटने से 4 मरे
बांग्लादेश के बगेरहाट जिले में पंगुची नदी में नौका के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लापता हैं। जिले के पुलिस प्रमुख पंकज चंद्रा रॉय ने सिन्हुआ को फोन पर बताया कि नौका में लगभग 70 लोग सवार थे और यह मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10.30 बजे पलट गई। उन्होंने कहा, "तीन महिलाओं और एक बच्चे का शव बरामद किया गया है।" रॉय ने कहा कि फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस और बांग्लादेश नौसेना के गोताखोर बचाव एवं तलाशी अभियान में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, "कम से कम 14 लोग लापता हैं।"
रूस, ईरान के बीच आर्थिक सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर
रूस और ईरान के बीच मंगलवार को ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग समझौते हुए। फिलहाल, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी रूस के दौरे पर हैं। व्लादिमीर पुतिन और रूहानी के बीच द्विपक्षीय व्यापार, अर्थव्यवस्था और निवेश को बढ़ाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही रूस और ईरान के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर भी सहमति बनी। पुतिन ने कहा, "रूस और ईरान के बीच 2016 में व्यापार 70 फीसदी से अधिक बढ़ा है। अस्थाई वैश्विक अर्थव्यवस्था और निरंतर उथल-पुथल के बीच यह बेहतरीन नतीजे हैं।"
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने ईयू नेताओं से बात की
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने मंगलवार देर रात जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर से फोन पर बात की। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि इन फोन कॉल का उद्देश्य यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने के लिए अधिसूचना पत्र देने से पहले उन्हें पूर्ण जानकारी देना था। प्रवक्ता के मुताबिक, "इन अलग-अलग फोन कॉल में वे सहमत दिखे कि मजबूत यूरोपीय संघ सभी के हित में है और ब्रिटेन हमेशा ही एक अभिन्न और प्रतिबद्ध साथी रहेगा।"
ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमाया
भारत ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है। दोनों टीमों के बीच एक मैच ड्रा रहा था। भरत को चौथी पारी में जीत के लिए 106 रनों की जरूरत थी, जिसे उसने चौथे दिन पहले सत्र में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। लोकेश राहुल 51 रन और नियामित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। राहुल ने 76 गेंदों का सामना किया और नौ चौके लगाए। रहाणे ने 27 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए। इसी के साथ रहाणे ने कप्तान के तौर पर पहले मैच में जीत हासिल करने का रिकार्ड भी अपने नाम किया।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 300 रनों के स्कोर का जवाब देते हुए अपनी पहली पारी में 332 रन बनाकर 32 रनों की बढ़त ली थी। इसके बाद तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 137 रनों पर ही सिमट गई। भारत को जीत के लिए 106 रनों की दरकार थी। मेजबान टीम ने तीसरे दिन बिना कोई विकेट खोए 19 रन बनाए थे।
फुटबाल : छेत्री के गोल की बदौलत भारत ने म्यांमार को हराया
कप्तान सुनील छेत्री के अंतिम मिनट में किए गए गोल की बदौलत भारत ने 2019 में होने वाले एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) एशियन कप क्वालीफायर में मंगलवार को म्यांमार को 1-0 से हरा दिया। साथ ही भारत ने 64 साल बाद म्यांमार को उसके घर में हराने का कारनामा किया है। इस जीत के बाद भारत ग्रुप-ए में शीर्ष पर आ गया है। यह छेत्री का राष्ट्रीय टीम के लिए 53वां गोल था। हालांकि भारत को यह जीत काफी मुश्किल से मिली। छेत्री को मंगलवार को ही कोच स्टीफन कोंसटैंटाइन ने टीम का कप्तान नियुक्त किया। उन्होंने शुरुआती मिनटों में ही गोल करने की कोशिश की, लेकिन म्यांमार की रक्षापंक्ति ने उन्हें रोक दिया। भारत को लगातार कई मौके मिले, लेकिन म्यांमार की रक्षापंक्ति ने उनके हर मौके को नाकाम किया। इसी बीच म्यांमार के थिएन थान विन और सी थु अुंग ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे भारत के इडाथोडिका ने उनके प्रयास को असफल किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
