दुश्मन की हर हरकत का जवाब देने को तैयार रहे सेना: आर्मी चीफ

सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने संचालन सामरिक तैयारियों व संपूर्ण सुरक्षा हालात की समीक्षा की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि जनरल रावत ने उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू के साथ व्हाइट नाइट कॉर्प का दौरा किया और सामरिक तैयारियों व कॉर्प्स जोन में सुरक्षा के मौजूदा हालात की समीक्षा की।उन्होंने कहा, "सेना प्रमुख को 16 कोर के कमांडिंग जनरल ऑफिसर, लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. शर्मा ने (जम्मू एवं कश्मीर में) मौजूदा और तेजी के साथ बदलते सुरक्षा हालात से निपटने को लेकर कोर की तैयारियों तथा देश के दुश्मन बलों के किसी भी दुस्साहस को विफल करने के लिए उठाए गए उपायों की जानकारी दी।" एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख ने राजौरी व अखनूर सेक्टरों का भी दौरा किया, जहां उन्हें सामरिक तैयारी की जानकारी दी गई।
'भोग' का मतलब नीतीश से ज्यादा कौन समझता है : लालू
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान 'सत्ता सेवा के लिए है, भोग और मेवा के लिए नहीं' पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि भोग का मतलब नीतीश से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता। दो दिन पहले तक बिहार की राजनीति में 'बड़े भाई' और 'छोटे भाई' का रिश्ता निभा रहे दोनों नेता नीतीश के पाला बदलने से जद (यू), कांग्रेस और राजद का महागठबंधन टूटते ही एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। लालू प्रसाद ने नीतीश पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया, "हां-हां..भोग का मतलब नीतीश से ज्यादा कौन समझता है, जिसने विगत 12 साल में छह बार बिहार की सभी पार्टियों के साथ गठबंधन कर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।" नीतीश ने विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू के बेटे तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा था कि सत्ता लोगों की सेवा के लिए होती है न कि मेवा के लिए। नीतीश ने तेजस्वी की ओर मुखातिब होते हुए कहा, "जनता का वोट काम करने के लिए मिला है। हमारी प्रतिबद्धता है जनता की सेवा और बिहार के विकास के प्रति, किसी एक परिवार की सेवा करने के लिए नहीं है।"
मेरे लिए भारत का मतलब इंदिरा गांधी : महबूबा मुफ्ती
जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की, लेकिन कहा कि उनके लिए 'भारत का मतलब इंदिरा गांधी' हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कश्मीर से संबंधित एक कार्यक्रम के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि टेलीविजन के प्राइम-टाइम में जिस तरह के भारत को दिखाया जा रहा है उससे वह निराश हैं, क्योंकि यह भारत तथा कश्मीर के बीच की खाई को गहरा करता है। उन्होंने कहा कि वह उस भारत को नहीं जानती, जिसे 'उत्तेजित' टेलीविजन चर्चाओं में दिखाया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे यह कहते हुए दुख होता है कि टेलीविजन एंकर भारत की जिस छवि को पेश करते हैं, वह भारत के बारे में नहीं है, जिस भारत को मैं जानती हूं उसके बारे में नहीं है।" नेहरू-गांधी परिवार को नापसंद करने वाले संघ परिवार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे लिए, भारत का मतलब इंदिरा गांधी हैं। जब मैं बड़ी हो रही थी, उन्होंने मेरे लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया। हो सकता है कि कुछ लोगों को वह पसंद ना हों, लेकिन वही भारत थीं।"
नीतीश को विश्वासमत हासिल, विरोध में 108 वोट पड़े
बिहार में महज 14 घंटे के अंतराल के बाद चार साल पुराने साथियों को साथ लेकर फिर मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया। विश्वासमत प्रस्ताव के पक्ष में 131 और विरोध में 108 वोट पड़े। मतदान से पहले नीतीश ने भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जमकर निशाना साधा। जदयू-भाजपा की नई सरकार के मुखिया ने विश्वासमत के पक्ष में कहा कि सत्ता लोगों की सेवा के लिए होती है न कि 'मेवा' के लिए। मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने कई समस्याओं का सामना किया, बावजूद इसके गठबंधन धर्म का पालन करने का हरसंभव प्रयास किया। परंतु जब स्थिति खराब हो गई और जनता परेशान होने लगी तो इसके अलावे और कोई रास्ता नहीं था।" नीतीश ने तेजस्वी की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि उन्हें जनता ने एक परिवार की सेवा के लिए बहुमत नहीं दिया था। सुशासन बाबू ने आक्रोशित अंदाज में अपने पूर्व सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा, "जनता का वोट काम करने के लिए मिला है। हमारी प्रतिबद्धता है जनता की सेवा करने, बिहार के विकास के प्रति है, किसी एक परिवार की सेवा करने के लिए नहीं है।"
देश का विदेशी पूंजी भंडार 227.21 करोड़ डॉलर बढ़ा
देश का विदेशी पूंजी भंडार 28 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 227.21 करोड़ डॉलर बढ़कर 391.33 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 25,174.1 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 224.02 करोड़ डॉलर बढ़कर 367,15 अरब डॉलर हो गया, जो 23,610.2 अरब रुपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.34 अरब डॉलर रहा, जो 1,317.4 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 18 लाख डॉलर बढ़कर 1.47 अरब डॉलर हो गया, जो 95.4 अरब रुपये के बराबर है।
भारत में 2020 तक 60 करोड़ ब्रॉडबैंड कनेक्शन : सिन्हा
केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा प्रदान की गई सूचना के मुताबिक इस साल 31 मार्च तक देश में 42.22 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहक थे और इंटरनेट की पैठ (इंटरनेट ग्राहक प्रति 100 आबादी) 32.86 प्रतिशत थी। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दूरसंचार नीति-2012 में साल 2020 तक ब्रॉडबैंड कनेक्शनों की संख्या 60 करोड़ तक पहुंचाने की परिकल्पना की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने देश के सभी ग्राम पंचायतों को 100 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए भारत नेट परियोजना तैयार की है। परियोजना के पहले चरण में भूमिगत ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाकर एक लाख ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा, जिसका कार्यान्वयन जारी है।
नवाज का इस्तीफा, भाई शहबाज होंगे अगले प्रधानमंत्री
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पनामा पेपर मामले में दोषी ठहराए जाने और प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने नवाज के छोटे भाई शहबाज शरीफ को अगला प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया है। पांच न्यायाधीशों की एक पीठ ने नवाज शरीफ को एकमत से पद के लिए उस वक्त अयोग्य करार दिया, जब जांच समिति ने अदालत को शरीफ के बच्चों को विदेशी कंपनियों से जुड़ा बताया और यह दर्शाया कि उनकी संपत्ति उनकी वैध आय से काफी अधिक है।पीठ में मौजूद एक न्यायाधीश एजाज अफजल खान ने कहा, "वह (शरीफ) अब संसद के एक ईमानदार सदस्य होने के काबिल नहीं हैं और प्रधानमंत्री पद पर बरकरार रहने का उनका अधिकार खत्म हो गया है।" पनामा पेपर मामले में बहुप्रतीक्षित फैसले से सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को जोरदार झटका लगा, जिसने कहा कि शरीफ के लिए सबकुछ खत्म नहीं हुआ है और वह उसके नेता बने रहेंगे। लेकिन बेहद जल्द दिग्गज राजनीतिज्ञ प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर रहे नवाज ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए दावा किया कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर उन्हें 'बड़ा संदेह' है।
ब्रिक्स देशों ने भारत में जीएसटी का स्वागत किया
भारत में हाल ही में लागू हुए सबसे बड़े कर सुधार वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) का ब्रिक्स देशों ने यहां सदस्य देशों के राजस्व प्रमुखों की बैठक में स्वागत किया। यह वार्षिक बैठक 25 से 27 जुलाई तक चली थी। वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, "हांगझोउ में ब्रिक्स सदस्यों के राजस्व प्रमुखों एवं कर विशेषज्ञों की बैठक में भारत के जीएसटी सुधार की प्रशंसा की गई और ब्रिक्स देशों द्वारा इसका स्वागत किया गया।" पांच देशों -ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका- की सदस्यता वाले ब्रिक्स की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने किया। बयान में कहा गया है, "ब्रिक्स देशों के नेता और प्रतिनिधि भारत में लागू किए गए जीएसटी सुधार के बारे में जानने को उत्सुक थे और इस प्रमुख सुधार के लिए भारत के प्रयासों की सभी ने प्रशंसा की। बैठक के बाद पत्रकार सम्मेलन में मीडिया ने भी भारत में किए गए इन सुधारों के बारे सवाल-जबाव किए।"
मेरे पिता वापसी करेंगे : मरियम
पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पद से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनकी बेटी मरियम नवाज ने इस पर कहा कि आज का निर्णय 2018 में नवाज शरीफ की जबर्दस्त जीत के लिए रास्ता तय करेगा। उन्हें कोई नहीं रोक सकेगा। रोक सकते हो तो रोक लो! सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों में शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य घोषित किए जाने और उनके द्वारा अपने पद से त्यागपत्र देने के बाद मरियम ने ट्विटर पर लिखा, "एक और निर्वाचित प्रधानमंत्री को घर भेजा गया, लेकिन उनको केवल मजबूत बहुमत एवं समर्थन के साथ और जल्द ही वापस देखने के लिए। पीएमएल-एन मजबूत बने रहो।" मरियम ने लिखा, "क्यों गम में हैं? यह पहली बार नहीं है, जब आपके नेता को सत्ता से बाहर होना पड़ा है और मुकदमे का सामना करना पड़ा है। इस तरह की प्रत्येक घटना ने उनको मजबूत बनाया है। इतिहास गवाह है। मरियम भी पनामा पेपर्स के नाम से उजागर हुए कथित भ्रष्टाचार संबंधी मामलों में कटघरे में हैं।"
गाल टेस्ट : भारत ने श्रीलंका को दिया 550 रनों का लक्ष्य
भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को मेजबान श्रीलंका के सामने 550 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने पहले सत्र में तीन विकेट पर 240 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित की। कप्तान विराट कोहली 103 और अजिंक्य रहाणे 23 रनों पर नाबाद लौटे। कोहली ने 136 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। यह उनके करियर का 17वां शतक है। इसके साथ उनका टेस्ट औसत 50 के पार चला गया है। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 189 रन बनाए थे। कोहली 76 रनों पर नाबाद लौट थे। अभिनव मुकुंद (81) का विकेट गिरने के साथ दिन के खेल की समाप्ति हुई थी। चौथे दिन कोहली ने अपनी पारी जारी रखी और एक बेहतरीन शतक लगाया। कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 51 रन जोड़े। कोहली ने इससे पहले मुकुंद के साथ 133 रनों की साझेदारी की थी।
भारत माता की जय के उद्घोष के साथ वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 शुरू
बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने राष्ट्रगान के बाद तीन बार- भारत माता की जय का नारा लगाया और गचीबावली स्टेडियम में मौजूद पांच हजार के करीब दर्शकों ने जोरदार उत्साह के साथ उनका साथ दिया। इसी के साथ देश में कबड्डी का पर्याय बन चुके वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 का शुक्रवार को आगाज हुआ। सफेद रंग के बंद गले के कोट में 'मिस्टर खिलाड़ी' ने उत्साह के साथ स्टेडियम में प्रवेश किया और फिर मैट के मध्य में रखी ट्राफी के पास मौजूद मेजबान तेलुगू टाइटंस और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की मालिकना हक वाली नवप्रवेशी टीम तमिल थालाइवाज के खिलाड़ियों के पास आकर राष्ट्रगान गाया। इससे पहले, सचिन तेंदुलकर, दक्षिण के सुपरस्टार चिरंजीवी ने मैट पर आकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। सचिन ने कहा कि कबड्डी फैन तो वह बचपन से ही थे लेकिन अब कबड्डी टीम के मालिक बनकर वह काफी खुश हैं। उद्घाटन समारोह की शुरुआत कलाकारों द्वारा पेश किए गए आधुनिक नृत्य से हुई। इसके बाद ट्राफी मैट के मध्य में लाई गई। फिर सभी 12 टीमों के कप्तान मैट पर पहुंचे। जब मेजबान टीम के कप्तान राहुल चौधरी की बारी आई तो पूरा स्टेडियम राहुल-राहुल के नारे से गुंजायमान हो गया।
कभी सोचा नहीं था, कबड्डी टीम का मालिक बनू्ंगा : सचिन
अपने समय के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अब कबड्डी टीम के मालिक बन गए हैं। सचिन ने शुक्रवार को कहा कि वह बचपन से ही कबड्डी के फैन रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन कबड्डी टीम के मालिक बनेंगे। वीवो प्रो कबड्डी सीजन-5 में शामिल 12 टीमों में से एक तमिल थालाइवाज का मालिकना हक सचिन के पास है। सचिन और खेल प्रशासन क्षेत्र के दिग्गज एन. प्रसाद ने इस टीम का मालिकाना हक खरीदा है। भारतीय टीम के स्टार रेडर अजय ठाकुर इस टीम के कप्तान हैं। गचीबावली स्टेडियम में सीजन-5 के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे सचिन का यहां मौजूद लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सचिन-सचिन के नारे के साथ उनका स्वागत किया गया। सचिन ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
