मद्रास HC ने जयललिता की अचानक मौत पर संदेह जताया

जयललिता के निधन पर केंद्र व राज्य सरकारों को नोटिस
मद्रास उच्च न्यायालय ने जे.जयललिता की अचानक हुई मौत पर गुरुवार को संदेह जताया और पूछा कि तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री के शव को कब्र से निकाला क्यों नहीं जा सकता। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एक सदस्य द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने मीडिया की उन खबरों का संदर्भ दिया, जिसमें अपोलो अस्पताल में भर्ती जयललिता के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियों को गुप्त रखने की बात कही गई है। न्यायालय ने कहा कि यह भी संदेहास्पद है। उच्च न्यायालय ने कहा कि जयललिता के स्वास्थ्य में सुधार की खबरों के बाद अचानक खबर आती है कि उनका निधन हो गया है। न्यायालय इस संबंध में प्रधानमंत्री, केंद्र व राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर चुकी है।
सपा ने की 325 उम्मीदवारों की घोषणा
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को पार्टी के 325 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। रोचक बात यह है कि इस अहम मौके पर खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उपस्थित नहीं थे। उनके कई करीबीयों के टिकट भी काटे गए हैं। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मुलायम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह घोषणा की। मुलायम ने कहा कि 176 सीटों पर पार्टी के वर्तमान में विधायक हैं, जबकि 149 सीटें ऐसी हैं, जहां सपा के विधायक नहीं हैं।
प्रतिबंधित नोट रखने को अपराध बनाने के लिए अध्यादेश
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी, जिसके तहत 31 मार्च, 2017 के बाद अमान्य घोषित 500 और 1000 रुपये के नोटों को रखना अवैध माना गया है और इसके उल्लंघन करने वालों के लिए जेल की सजा का एक प्रावधान किया गया है। लोग पुराने नोट 30 दिसंबर तक बैंकों में और अगले साल 31 मार्च तक भारतीय रिजर्व बैंक में जमा कर सकते हैं।
अन्य सभी जातियों को 25 फीसदी आरक्षण मिले : अठावले
केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले का कहना है कि आरक्षण को लेकर समाज में फूट न हो, इसके लिए संविधान में संशोधन की आवश्यकता है। अठावले का कहना है कि यदि अन्य सभी जातियों को भी 25 प्रतिशत में से आरक्षण दे दिया जाए तो समाज में इसको लेकर फसाद नहीं होंगे।
भगवान बुद्ध का अहिंसा का संदेश आज भी जीवंत : दलाई लामा
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने पटना में बुधवार को कहा कि भगवान बुद्ध ने अहिंसा, महाकरुणा का संदेश दिया था। दो हजार साल बाद भी यह संदेश जीवंत है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ प्रार्थना बल्कि दिमाग का प्रशिक्षण भी आवश्यक है। बौद्ध संप्रदाय के पवित्र स्थल बोधगया में प्रस्तावित 34वें कालचक्र पूजा में भाग लेने बिहार पहुंचे दलाई लामा ने पटना के बौद्ध स्मृति पार्क के पाटलिपुत्र करुणा स्तूप में जाकर पूजा-अर्चना की। बौद्ध भिक्षुओं ने इस अवसर पर सूत्रपाठ कर विश्व शांति, आपसी भाईचारा, प्रेम, सद्भाव के रिश्तों को मजबूत करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
सुंदर लाल पटवा का निधन, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा का बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश-प्रदेश के सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। पटवा का अंतिम संस्कार गुरुवार को मंदसौर जिले के कुकड़ेश्वर में होगा। पटवा को बुधवार सुबह हृदयाघात हुआ था, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
जम्मू एवं कश्मीर में गोलीबारी, 2 घायल
जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में सेना के दो जवान घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद बांदीपोरा जिले के शाहगुंड (हाजिन) गांव को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर थी। पुलिस के मुताबिक, "जब सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया तो आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।"
त्रिपुरा शहीदों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा देगा
त्रिपुरा सरकार ने पिछले महीने जम्मू एवं कश्मीर में शहीद हुए दो जवानों के परिजनों को मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। त्रिपुरा के वित्त मंत्री भानुलाल साहा ने बताया कि राज्य के मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक बैठक में शहीद हुए जवानों की पत्नियों को नौकरी और मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपए देने का फैसला किया है। साहा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान शंभु सतमुरा 22 नवंबर को पूंछ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बारूदी सुरंग में विस्फोट में शहीद हो गए थे।
फिलीपींस में बम विस्फोट, 10 मरे
मध्य फिलीपींस में बुधवार रात को बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे ने क्षेत्र में सैन्य प्रशासन के हवाले से बताया कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समय मोबाइल फोन के जरिए एक विस्फोट को अंजाम दिया गया। यह मैच हिलोंगो शहर में चल रहे उत्सव का ही हिस्सा था।
सीरिया में देशव्यापी संघर्षविराम पर तुर्की, रूस, ईरान में सहमति
तुर्की, रूस और ईरान के बीच बुधवार को सीरिया में देशव्यापी संघर्षविराम योजना की रूपरेखा पर सहमति बनी। इन तीनों देशों के बीच सीरिया में देशव्यापी संघर्षविराम को लागू करने के लिए मसौदा तैयार करने पर सहमति बनी जिसका उद्देश्य संघर्षविराम का अलेप्पो से लेकर पूरे देश में विस्तार करना है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह संघर्षविराम बुधवार रात से प्रभावी होगा।
कलमाड़ी का आईओए अध्यक्ष पद लेने से इंकार
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपी सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) का आजीवन मानद अध्यक्ष चुने जाने पर जारी की गई चेतावनी के थोड़ी ही देर बाद कलमाड़ी ने निर्दोष साबित होने तक पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया। दूसरी ओर आईओए अध्यक्ष पद पर अपनी नियुक्ति का विरोध करने पर चौटाला ने गोयल पर उल्टे निशाना साधा और उन्हें अदालत तक खींचने की चेतावनी भी दे डाली।
एलिजाबेथ टेस्ट : कुक ने दिलाई दक्षिण अफ्रीका को बढ़त
स्टीफन कुक (117) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने सेंट जॉर्जिया पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को श्रीलंका पर 432 रनों की बढ़त ले ही है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान फाफ डू प्लेसिस 41 और क्विंटर डी कॉक 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी के स्कोर 286 रनों के जवाब में श्रीलंका को पहली पारी में 205 रनों पर ढेर कर 85 रनों की बढ़त ले ली थी। इसके बाद मेजबानों ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाते हुए अपनी बढ़त को 400 के पार पहुंचा दिया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
