कांग्रेस एक इतिहास व डूबता हुआ जहाज : मोदी

'कांग्रेस का कोई सिद्धांत नहीं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे और उसे 'डूबता जहाज' व 'इतिहास' करार दिया। उन्होंने राज्य के लोगों से उन लोगों को जवाब देने को कहा, जिन्होंने 'पंजाब के युवाओं को देश व दुनिया में बदनाम किया है।' पंजाब के मुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के साथ एक संयुक्त चुनावी रैली में मोदी ने कहा, 'कांग्रेस एक डूबता जहाज है। कांग्रेस इतिहास है। यह आखिरी सांस ले रही है।' प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा और मार्क्सवादी कम्युस्टि पार्टी (माकपा) तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन को लेकर उसे आड़े हाथों लिया। मोदी ने कहा, 'कांग्रेस का कोई सिद्धांत नहीं है। उसने वाम दलों से समझौता कर लिया, जिससे वह 50 साल से राजनीतिक लड़ाई लड़ती रही। अब उसने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से हाथ मिला लिया है। सिर्फ सत्ता की राजनीति करने के कारण कांग्रेस खुद को बचाने के लिए आज इस हाल से गुजर रही है।'
केरल में आरएसएस के जानलेवा हमलों का शिकार हैं वामदल : माकपा
केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की सत्ता में वापसी के बाद से अपने छह कार्यकर्ताओं के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने का दावा करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि वास्तव में वाम पार्टियां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और उसके संगठनों के जानलेवा हमले का शिकार हो रही हैं। कन्नूर में माकपा की सभा के समीप गुरुवार को हुए बम विस्फोट की निंदा करते हुए पार्टी ने 'आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस तरह के हमले तुरंत बंद करने' को कहा है। माकपा पोलित ब्यूरो ने एक बयान जारी कर कहा है, 'भाजपा-आरएसएस के गुंडों द्वारा किए गए हमलों से इस झूठ की एक बार फिर पुष्टि हो गई है कि केरल में खास तौर पर कन्नूर में आरएसएस-भाजपा के कार्यकर्ता हमलों के शिकार हो रहे हैं।' इससे पहले बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव ने केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम से मुलाकात कर उन्हें 'आरएसएस-भाजपा कार्यकर्ताओं पर माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमले तेज किए जाने' के बारे में जानकारी दी थी।
भारत सर्वाधिक पारदर्शी, खुली अर्थव्यवस्था बन रहा : जेटली
भारत दुनिया की एक सर्वाधिक पारदर्शी, खुली अर्थव्यवस्था बन रहा है क्योंकि संरक्षणवाद की लहर के बीच एक के बाद एक क्षेत्र विदेशी निवेश के लिए खोले जा रहे हैं। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को यह बात कही। इस तटीय शहर में एक भागीदारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में 90 फीसदी निवेश ऑटोमेटिक मोड से आ रहा है, जो पारदर्शिता और व्यापार में आसानी को प्रतिबिंबित करता है। जेटली ने यहां दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने आए 40 देशों के प्रतिनिमंडलों से कहा कि भारत में अवसंरचना और ग्रामीण क्षेत्रों में भारी निवेश किया जा रहा है, जिसके कारण विकास प्रक्रिया बनी हुई है। जेटली ने कहा कि दुनिया के सामने मंदी से निपटने की बड़ी चुनौती है।
मप्र में कलाकार, साहित्यकार व कवियों को राष्ट्रीय सम्मान
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को राष्ट्रीय सम्मान अलंकरण समारोह में कलाकारों, साहित्यकारों और कवियों को सम्मानित किया गया। प्रदेश के संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पटवा ने विभिन्न कलाधर्मियों को सम्मान राशि और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। राज्य के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित समारोह में वर्ष 2012-13 के राष्ट्रीय सम्मान से कलाकारों, साहित्यकारों को सम्मानित किया। पंजाब के स्वर्ण सिंह को महात्मा गांधी सम्मान के रूप में 10 लाख रुपये और उत्कीर्ण प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
बांग्ला कवि प्रो़ आलोक रंजन दास गुप्ता को राष्ट्रीय कबीर सम्मान से विभूषित किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप तीन लाख रुपये, उत्कीर्ण प्रशस्तिपत्र, शॉल व श्रीफल भेंट किया गया। राष्ट्रीय मैथिली शरण गुप्त सम्मान हिंदी के प्रतिष्ठित लेखक विश्वनाथ त्रिपाठी और राष्ट्रीय इकबाल सम्मान से सैय्यद मोहम्मद अशरफ सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये, उत्कीर्ण प्रशस्तिपत्र, शॉल व श्रीफल भेंट किया गया।
गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना पर सरकार से अलग होने का दबाव
महाराष्ट्र में अगले माह होने वाले निकाय चुनाव के लिए शिवसेना की तरफ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ 25 साल पुराना गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना पर राज्य के साथ ही केंद्र सरकार से अलग होने का दबाव बढ़ गया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा गुरुवार रात पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक के दौरान गठबंधन तोड़ने की घोषणा के बाद हजारों की संख्या में शिवसैनिक खुशी से झूम उठे। उद्धव ने गुरुवार शाम कहा, 'हम भीख का कटोरा लेकर नहीं जाएंगे। हमने इस गठबंधन में अपने 25 साल खो दिए। लेकिन अब और नहीं। शिवसेना नगर निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी और अब आगे भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होगा।' इसके एक दिन बाद कई कार्यकर्ताओं ने शिवसेना ने खुलकर मांग की कि वह भाजपा से पूरी तरह अलग हो जाए।
हिंदू जाति व्यवस्था के कारण मुस्लिमों ने गलत वंशावली अपनाई : जावेद अख्तर
विख्यात शायर एवं फिल्म गीतकार जावेद अख्तर का कहना है कि हिंदू जाति व्यवस्था ने देश के मुसलमानों को एक भ्रामक वंशावली को अपनाने पर मजबूर किया। टाटा स्टील कोलकाता साहित्य महोत्सव में जावेद अख्तर ने इस्लाम और मुसलमानों के बारे में पूर्वाग्रहों से संबंधित एक सत्र में यह बात कही। जावेद ने कहा, 'किसी आम मुसलमान से पूछिए कि आपकी वंशावली क्या है। वह कहेगा कि उसके पुरखे इराक के बसरा में फल बेचते थे। या यह कि वे अफगानिस्तान से आना (भारत) चाहते थे लेकिन खैबर दर्रे पर रुक गए। फिर उनसे पूछिए कि आखिर क्यों रुक गए।'
'अमेरिकी विदेश नीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा'
पाकिस्तान के राजनीतिक और विदेश मामलों के विशेषज्ञ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काल में अमेरिका की विदेश नीति में एक बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं करते हैं, जबकि कुछ का मानना है कि आगे कठिन दौर से गुजरना होगा, क्योंकि वाशिंगटन नई दिल्ली के साथ घनिष्ठ संबंध बना सकता है। अफगानिस्तान में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत रुस्तम शाह मोहम्मद ने कहा कि वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान को लेकर ट्रंप के काल में अमेरिकी नीतियों में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं करते हैं, लेकिन इसके संकेत हैं कि अमेरिका और भारत में घनिष्ठता बढ़ सकती है। मोहम्मद ने कहा, 'अमेरिका को एक बड़ा सहयोगी चाहिए और इसके लिए नई दिल्ली उपयुक्त हो सकता है।' उन्होंने आगे कहा, 'अमेरिका और भारत के बीच नजदीकियां बढ़ने से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच दूरियां और बढ़ेंगी।'
पाकिस्तानियों के लिए वीजा पर पाबंदी नहीं, बल्कि कड़ी जांच : ट्रंप
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान तथा सऊदी अरब उन देशों में शामिल नहीं है, जिनके नागरिकों को अमेरिका आने के लिए वीजा प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने कहा, 'हालांकि, इन देशों के नागरिकों को कड़ी जांच का सामना करना पड़ेगा।'
एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, 'हम (अमेरिका) लोगों (पाकिस्तान, सऊदी अरब तथा अफगानिस्तान निवासी) को इस देश में आने की मंजूरी क्यों देने जा रहे हैं..।'
ऑस्ट्रेलियन ओपन : फेडरर और नडाल में होगा स्वर्णिम फाइनल
खराब फॉर्म और चोटों से जूझ रहे विश्व के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल फाइनल में आमने-सामने होंगे। विश्व के नौवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नडाल ने शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से मिली कड़ी चुनौती को शानदार खेल से पार करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। नडाल ने विश्व की 15वीं वरीयता प्राप्त दिमित्रोव को 6-3, 5-7, 7 (7)-6 (5),6 (4)- 7 (7), 6-4 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों ने फाइनल में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। यह मुकाबला कितना कड़ा रहा होगा इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मैच को जीतने के लिए नडाल को चार घंटे 56 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा।
बैडमिंटन : सिंधु, श्रीकांत सयैद मोदी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु ने शुक्रवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं पुरुष एकल में बी.साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, हर्षल दानी और समीर वर्मा ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हमवतन वेदेही चौधरी को 21-15, 21-11 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया की फित्रानी फित्रानी से होगा जिन्होंने भारत की ऋतुपर्णा दास को कड़े मुकाबले में 21-17, 13-21, 23-21 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
मोहम्मद समी के वालिद का इंतकाल
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी के वालिद तौसिफ अली का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया। चोटिल समी इस समय स्वास्थय लाभ से गुजर रहे थे और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम के साथ ही सफर कर रहे थे। समी के फेसबुक पेज पर लिखा है, 'समी की टीम उनके वालिद तौसीफ अली के निधन पर संवेदना व्यक्त करती है जिनका दिला का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांती मिले।' समी इस समय घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।
बैडमिंटन : सिंधु, श्रीकांत सयैद मोदी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु ने शुक्रवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं पुरुष एकल में बी.साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, हर्षल दानी और समीर वर्मा ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हमवतन वेदेही चौधरी को 21-15, 21-11 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया की फित्रानी फित्रानी से होगा जिन्होंने भारत की ऋतुपर्णा दास को कड़े मुकाबले में 21-17, 13-21, 23-21 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इंडोनेशिया की ही हना रामादिनी ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की कृष्ण प्रिया को 21-17, 21-15 से हराया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
